Self Improvement 10 Tips In Hindi | खुद को best बनाने की चाहत और जीवन में कामयाब होने की चाहत हर इंसान के अंदर होती है, लेकिन जीवन की कठिनाइयों के आगे बहुत से लोग झुक जाते हैं और कभी भी वह अपनी इस चाहत को पूरा नहीं कर पाते लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि जीवन की कठिनाइयों के बावजूद भी अपनी इस चाहत को पूरा कर पाते हैं तो ऐसा इन दोनों के बीच में क्या फर्क होता है कि एक इंसान झुक जाता है और दूसरा सीना तान कर खुद को बेहतर बना पाता है ?
सफल लोग हमेशा कोशिश करते रहते हैं कभी भी हार नहीं मानते हैं, कोशिश करना सफल लोगों की फितरत होता है और वो इसी अंदाज़ के साथ जीवन को जीते हैं लेकिन कुछ लोग जीवन की परेशानियों से परेशान होकर give up कर देते हैं और कभी भी इन परेशानियों से लड़ने की हिम्मत नहीं दिखा पाते हैं।
इस दुनिया के हर इंसान के जीवन में कठिनाइयां आती है और आप भी उन्हीं में से एक है लेकिन क्या आप जीवन की कठिनाइयों को पार कर अपने आप को बेहतर बनाना चाहते हैं अगर आपका जवाब है ‘ हां ‘ तो आप बिल्कुल सही जगह पर है.
आज के इस लेख के अंदर हम खुद को बेहतर बनाने की कुछ बातें-Self Improvement 10 Tips In Hindi जानने वाले हैं, इन सभी बातों को जानकर और इनको follow करके आप अपने आप को एक बेहतर इंसान बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-
सबसे पहले हम जानते हैं कि खुद को बेहतर बनाना क्यों जरूरी होता है?
भीड़ हमेशा उसी रास्ते पर चलती है जो रास्ता उन्हें आसान लगता है लेकिन
इसका ये मतलब नहीं है की भीड़ हमेशा सही ही रास्ते पर चलती है
इसलिए अपने रास्ते खुद चुने क्योंकि इस दुनिया में आपको आप से बेहतर कोई और नहीं जानता है।
आप सभी ने बहती हुई नदी को जरूर देखा होगा. अगर हम उस बहती हुई नदी से कुछ पानी निकाल लेते हैं और उस पानी को एक जगह रख देते हैं तो वह पानी कुछ समय बाद गंदा हो जाता है और उसमें से दुर्गंध आनी शुरू हो जाती है लेकिन अगर वह पानी नदी के अंदर बहता रहता है तो पीने योग्य होता है.
ठीक इसी तरह से एक इंसान का जीवन होता है अगर इंसान खुद को बेहतर बनाने की निरंतर कोशिश करता रहता है तो वही इंसान जीवन में आगे बढ़ता रहता है लेकिन जो इंसान उस पानी की तरह एक जगह रुक जाता है तो उस इंसान का जीवन ना किसी और के लिए काम का होता है और ना ही उसके लिए काम का होता है.
अब यहां पर आपको अपने लिए देखना है कि आप बहते हुए पानी की तरह बनना चाहते हैं या फिर रुके हुए पानी की तरह बनना चाहते हैं।
जीवन में सफलता हासिल करने के लिए Self-improvement करना बहुत ही जरूरी होता है, इस दुनिया में जितने भी सफल लोग हुए हैं उन्होंने अपने आपको हर एक दिन बेहतर बनाया है।
Self-improvement से आप अपने जीवन की क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं और इस क्वालिटी की मदद से आप अपने जीवन के लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से कम समय के अंदर हासिल कर सकते है।
खुद को बेहतर बनाने की 10 टिप्स | 10 Best Self Improvement Tips In Hindi
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. लक्ष्य निर्धारित करें- (Set targets)
जिस इंसान के जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होता है वह कभी भी अपने आप को improve नहीं कर सकता है, बिना किसी लक्ष्य के जीवन जीना व्यर्थ होता है.
मान लेते हैं आपको अपने घर से कहीं पर जाना है, अब जब तक आपके पास में आपकी मंजिल नहीं होती है या कोई ऐसा स्थान नहीं होता है जहां पर आपको पहुंचना होता है तो क्या आप कभी भी अपनी उस मंजिल तक पहुंच सकते हैं.
आप बिना किसी लक्ष्य के इंसान इधर उधर ही भटकते रहते है लेकिन जब आपके पास में एक लक्ष्य होता है और एक मंजिल होती है तो आपको पता होता है कि आपको जानना कहां पर है अब वहां पर आपको उस मंजिल तक पहुंचने के रास्ते ढूंढने रास्ते तभी मिलते हैं जब जीवन को जीने का कोई मकसद होता है इसलिए अपने लक्ष्यों को आज से ही निर्धारित करें।
2. अपने ऊपर रखे विश्वास – (Believe in Yourself)
जीवन में आगे बढ़ने का और सफलता प्राप्त करने का जो मंत्र है वह है खुद के ऊपर विश्वास करना, जीवन में सफलता हासिल करना किसी भी इंसान के हाथ में नहीं होता है लेकिन खुद के ऊपर विश्वास रखना हर इंसान के हाथ में होता है, मान लेते हो तो हार है और ठान लेते हो तो जीत होती है।
कभी भी अपनी काबिलियत के ऊपर शक ना करें क्योंकि जब आप खुद के ऊपर शक करने लग जाते हैं तो आपकी सोच धीरे-धीरे नकारात्मक होती चली जाती है इसके बाद अगर आपके अंदर कुछ पॉजिटिविटी होगी वह भी धीरे-धीरे चली जाएगी. इसलिए आपको हमेशा अपने आपको यह बोलना है कि मैं किसी भी काम को कर सकता हूं जब आप ऐसा बोलते हैं तो आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।
3)- एक अच्छे सुनने वाले बने – (Be a Good Listner)
एक इंसान के लिए बोलना इतना जरूरी नहीं होता है, जितना की सुनना जरूरी होता है, अगर आप अपने अंदर इंप्रूवमेंट करना चाहते हैं तो आपको सामने वाले इंसान की बातों को सुनना आना चाहिए क्योंकि जब तक आप किसी इंसान की बात को अच्छे से नहीं सुनते हैं और अच्छे से समझते नहीं है, तब-तक आप उस बात की गहराई को कभी भी नहीं जान सकते हैं और जब आप किसी इंसान की बातों को अच्छे से सुनते हैं तो आपके अंदर धैर्य आने लग जाता है, धैर्य के साथ आप किसी भी काम को आसानी के साथ में पूरा कर सकते हैं।
खुद के विकास का जो सबसे पहला कदम होता है वह होता है ‘ सुनना ‘ सुनने की कला जिस इंसान के अंदर होती है उसके अंदर अच्छा बोलने की कला भी होती है ये दोनों चीजें आपस में एक साथ जुड़ी हुई होती है आपकी बातों को कोई इंसान तभी सुनेगा जब आप सामने वाले की बातों को अच्छे से सुनेंगे।
4)- अपने आप को जाने – (Let yourself know)
Self Improvement Tips In Hindi में खुद के बेहतर विकास के लिए आपको अपने आप को जाना बेहद ही जरूरी है, खुद को जानने का जो अर्थ है, वह यह है कि अपनी कमजोरियों को जानना और अपनी ताकत को जानना।
जब आप अपनी ताकत के ऊपर काम करते हैं तो आप उसके बेहतर परिणाम निकाल सकते हैं लेकिन जब आप ऐसा कोई काम करते हैं जो आपकी कमजोरी होता है तो उस काम में आप कभी भी बेहतर नहीं कर सकते है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
जब आप खुद को जानने की कोशिश करते हैं तो आपको पता लगता है कि क्या आपकी कमजोरी है और क्या आपकी ताकत है उसके बाद का जो अगला कदम होता है उसमें आपको अपनी ताकत के ऊपर काम करना है और अपनी कमजोरी को छोड़ दें इस तरह से आप हर एक-एक दिन करके खुद को बेहतर बनाते चले जाते हैं।
5)- डर का सामना करना सीखें – (Learn to face fear)
जीवन में आगे बढ़ने का और खुद को बेहतर बनाने का जो सबसे पहला नियम है, अपने हर एक डर का सामना करना, जब आप अपने डर से दूर भागते रहते हैं तो आप असल में खुद से दूर भागते रहते हैं, एक इंसान के अंदर बहुत तरह के डर छुपे हुए होते हैं वो डर ही इंसान को आगे नहीं बढ़ने देते हैं।
एक इंसान के असफल होने का जो सबसे बड़ा कारण होता है, वह डर ही होता है, डर की वजह से इंसान के अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है, अगर आपके पास में बहुत ज्यादा knowledge है और उस डर की वजह से आप अपने उस ज्ञान को पूरी तरह से explore नहीं कर पा रहे हैं तो आप कभी भी जीवन में कुछ भी बेहतर नहीं कर सकते है।
6) – अपनी गलतियों से सीखे और उन्हें स्वीकार करें – (Learn From mistakes)
एक इंसान सफल तभी बनता है, जब वह अपनी गलतियों से सीखता है और उनको स्वीकार करता है इस दुनिया का हर इंसान कोई ना कोई गलती जरूर करता है अगर हम अपनी बात करें तो हम हर एक दिन गलती करते लेकिन स्वीकार हम अपनी एक भी गलती नहीं करते है, जब तक आप अपनी गलतियों को स्वीकार ही नहीं करेंगे तब तक आप खुद को एक बेहतर इंसान नहीं बना सकते है।
एक सफल इंसान वह होता है जो गलती करता है और फिर उससे सीख लेता है और उस गलती को जीवन भर दोबारा नहीं करता है लेकिन एक महान इंसान वह होता है जो दूसरों की गलतियों से सीख लेता है और उस गलती को कभी भी नहीं करता है अगर आप दूसरों की गलती से सीख लेते हैं तो आप खुद को बहुत ही जल्द बेहतर बना सकते हैं।
7)- समय-समय पर खुद को करे प्रेरित – (Motivate yourself from time to time)
खुद के बेहतर विकास के लिए(Self Improvement Tips In Hindi) आपको समय-समय पर खुद को प्रेरित करना बहुत ही जरूरी होता है, हर इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं, कभी दुख आते हैं तो कभी सुख आते हैं.
सुख में हर इंसान खुद को बेहतर मानता है लेकिन दुख में इंसान खुद को हमेशा अकेला महसूस करता है तो उस समय आपके पास में कोई ऐसा मोटिवेशन होना बहुत ही जरूरी है जो कि आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
खुद को प्रेरित करना एक बहुत बड़ी कहां होती है, यह कला हर इंसान के अंदर नहीं होती है क्योकि जब इंसान के जीवन में कोई समस्या आती है तो वो पूरी तरह से टूट जाता है और कभी भी जीवन में आगे नहीं बढ़ पाता है लेकिन अगर उस समय उस इंसान के पास में कोई ऐसा लक्ष्य होता है या कोई ऐसी प्रेरणा होती है जो कि उसको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है तो इसका मतलब है कि वह इंसान खुद को बेहतर बनाता जा रहा है।
8. अपनी एक टू डू लिस्ट तैयार करें – (Create your to do list)
जब आप अपने लिए एक लिस्ट तैयार करते हैं और उसके अंदर अपने पूरे दिन के काम को लिखते हैं तो आप उसके अनुसार अपने हर एक काम को आसानी के साथ कर सकते है।
इस लिस्ट को तैयार करने का जो सबसे बड़ा फायदा है वह यह है कि आप इसके अंदर अपने हर एक काम को लिख सकते हैं और आप इसके अंदर लिख सकते हैं कि किस काम को आप को किस समय पर करना है जिससे आपका माइंड पूरी तरह से क्लियर हो जाता है कि किस काम को आपको कब करना है और कब नहीं करना है।
टू डू लिस्ट तैयार करने से आपके माइंड के ऊपर प्रेशर नहीं होता है आप अपने समय को बहुत ही आसानी के साथ में मैनेज कर सकते हैं, इसलिए खुद को बेहतर बनाने के लिए आपको टू डू लिस्ट तैयार करना बहुत ही जरूरी होता है।
9) हमेशा सीखने के लिए तैयार रहें – (Always ready to learn)
जो इंसान सीखता है तो है वह इंसान खुद को बेहतर बनाता है तो है और जो इंसान सीखना बंद कर देता है वह इंसान एक जिंदा लाश बन जाता है। जिस इंसान के अंदर सीखने की कला होती है वो इंसान इस दुनिया का सबसे सफल इंसान होता है।
आप जिस भी क्षेत्र में कुछ भी काम करना चाहते हैं तो उस क्षेत्र से संबंधित लोगों से आप सीख सकते हैं आप कहीं पर भी कभी भी किसी भी इंसान से कुछ भी सीख सकते हैं, आप छोटे से या फिर बड़े से सीख सकते हैं क्योंकि जो इंसान सीख रहा है वही इंसान growth कर रहा है।
10) – दूसरों को खुश रखना बंद करें – (Stop pleasing others)
हम कभी भी खुद को बेहतर बनाने की कोशिश नहीं करते है बल्कि हम हमेशा दुसरो को खुश रखने की कोशिश करते हैं, एक बात मैं आपको बताना चाहता हूं कि जीवन में कभी भी किसी को भी खुश नहीं रख सकते है.
अगर आप किसी की खुशी की जिम्मेदारी लेते हैं तो आप के ऊपर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ जाती है, अब आप उस इंसान को खुश करने के लिए कोशिश करते है लेकिन अगर आप किसी दिन किसी वजह से उस इंसान को खुश नहीं कर पाते है तो आप भी दुखी होते हैं और वह इंसान भी दुखी होता है, इसलिए सबसे पहले अपनी खुशी के ऊपर ध्यान दें और फिर बाद में दूसरों की खुशी की बात है ध्यान दें।
आज आपने क्या सीखा(Conclusion) – Self Improvement Tips In Hindi
खुद के अंदर Self Improvement करना, आज के इस दौर में इतना जरुरी हो गया है कि यदि आप खुद को समय के साथ नहीं बदलते है तो आप इस दुनिया से बहुत पीछे रह जाते है और आप कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते है।
ये थी हमारी पोस्ट ” खुद को बेहतर बनाने की टिप्स – Self Improvement 10 Tips In Hindi ” ऊपर दी गई सभी बातों को अगर आप फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही कम समय में खुद को एक बेहतर इंसान बना सकते हैं तो इन सभी बातों को आज से follow करे।
आशा करते हैं कि आपको इस लेख “ Self Improvement 10 Tips In Hindi “ से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और खुद को बेहतर बनाने की टिप्स मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसको like और share जरूर करें और अगर आपको भी लगता है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए Self Improvement जरुरी है तो हमको comment करके जरुर बताये।
इसे भी पढ़ें
- Top 10 Direct Selling Companies in India 2023 Top 10 Network Marketing Companies in India Top MLM
- F.O.R.M. How to invite more people to a meeting with a formula. F.O.R.M. फ़ॉर्मूले से मीटिंग में ज्यादा लोगों को कैसे बुलाएँ
- कहीं आप भी तो सफलता की कोमा में नहीं हैं Are you in a success coma?
- If you are in network marketing business then focus on these people अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो इन लोगों पर फोकस करिये
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |