If you get failures in life then how to be patient and focus on your work जीवन में असफलताएं मिले तो किस तरह से धैर्य बनाए रखना चाहिए और अपने काम पर फोकस करना चाहिए

If you get failures in life then how to be patient and focus on your work. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं और आप एक के बाद एक असफलताएं पा रहे हैं तो आगे आपको क्या करना चाहिए जिससे कि आप अभी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल हो सकें?

If you get failures in life then how to be patient and focus on your work-min

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो एक प्रोजेक्ट में काम करते हैं और उसमें भी फेल हो जाते हैं तो दूसरा प्रोजेक्ट में काम करने लगते हैं और उसमें भी फेल हो जाते हैं तो तीसरे प्रोजेक्ट में काम करते हैं उसमें भी जब फेल हो जाते हैं तो उस काम को छोड़ देते हैं।

तो ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए इसी के बारे में आज की इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा।

इस चीज को समझाने से पहले मैं आप सभी को इसके बारे में एक उदाहरण देकर समझाना चाहूंगा जिससे आप सभी को क्लियर हो जाएगा कि जब लाइफ में असफलताएं मिले तो किस तरह से धैर्य बनाए रखना चाहिए और अपने काम पर फोकस करना चाहिए।

मान लीजिए कि आप अपने किसी फ्रेंड के घर जाते हैं और बात करते-करते अगर शाम हो जाती हैं तो आपका फ्रेंड आपसे यह बोलता है कि अरे भाई वहां पर स्विच बोर्ड लगा हुआ है स्विच ऑन कर देना थोड़ा बल्ब जला देना,

और जब आप स्विच बोर्ड के पास जाते हैं तो यह देखते हैं कि वहां पर बहुत सारे स्विच लगे होते हैं और आप यह सोचने लगते हैं कि यहां तो बहुत सारे स्विच एक साथ हैं कौन-सा स्विच से यह बल्ब जलेगा आपको पता नहीं होता है।

लेकिन आप स्विच दबाते जाते हैं आपको यह पता होता है कि इसमें से कोई ना कोई एक ऐसा स्विच है जिससे यह बल्ब जल जाएगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो आप एक-एक करके सारे स्विच को दबाते हैं और एक स्विच ऐसा होता है जिससे वह बल्ब जल जाता है।

इस उदाहरण के माध्यम से मैं आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि लाइफ भी कुछ इसी स्विच बोर्ड के जैसे है।

और लाइफ में स्विच एक अपॉर्चुनिटी के तरह होता है यानी कि आप पहला प्रोजेक्ट अपनाते हैं उसमें फेल हो जाते हैं जिस तरह से आप पहला स्विच दबाते हैं और बल्ब नहीं जलता है।

दूसरा वाला प्रोजेक्ट अपनाते हैं उसमें भी फेल हो जाते हैं तो यहां पर भी आप यही सोचिए कि यह मेरे लाइफ का स्विच है जिससे बल्ब नहीं चल रहा है।

यानी कि मैं सफल नहीं हो पा रहा हूं। मेरे जिंदगी के स्विच बोर्ड में एक स्विच ऐसा है जिससे मैं सफल हो जाऊंगा आप self-confidence बनाए रखिए आप कभी भी असफल नहीं होंगे।

आप हर सिचुएशन में इस बात को याद रखिए कि हर व्यक्ति के लाइफ में एक स्विच बोर्ड होता है और हर व्यक्ति के लाइफ में एक स्विच ऐसा होता है जिस स्विच को ऑन करने के बाद आदमी सक्सेसफुल हो जाता है।

आप एक के बाद एक अपॉर्चुनिटी को ट्राई करते जाइए किसी ना किसी अपॉर्चुनिटी में आप सफल हो जाएंगे आपको इसको बीच में छोड़ना नहीं है,

आपको इस बात को याद करते रहना है कि जिस तरह से स्विच बोर्ड में बहुत सारे स्विच होते हैं और सभी स्विच से सभी बल्ब को नहीं चलाया जा सकता है हर एक बल्ब को जलाने के लिए एक स्विच होता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इसी तरह से मेरी जिंदगी में एक स्विच है जिसको ऑन करने से मेरा बल्ब जलेगा यानी कि जिस अपॉर्चुनिटी को अपनाने से मैं सफल हो जाऊंगा आपको इसी बात को याद करना है।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में 95% लोग ऐसे होते हैं जिनके अंदर पेशेंस नहीं होता है। वह लोग यह कॉपी को अपनाते हैं अगर उस में असफल हो जाते हैं तो उसको छोड़ देते हैं दूसरा अपनाते हैं उसमें भी असफल हो जाते हैं तो उसको भी छोड़ देते हैं।

लेकिन जो 5% लोग होते हैं उनको यह पता होता है कि यह लाइफ भी स्विच बोर्ड के जैसे हैं और एक स्विच ऐसा भी है मेरे लाइफ में जिससे बल्ब जल सकता है।

यानी कि एक अपॉर्चुनिटी मेरे लिए ऐसा भी बना है जिस को अपनाने के बाद मैं भी सफल बन सकता हूं।

आपके लाइफ में चाहे कैसा भी सिचुएशन आए आपको एक के बाद एक अपॉर्चुनिटी को अपनाते जाना है। अपने काम पर फोकस करना है। आत्मविश्वास बनाए रखना है कि एक स्विच ऐसा है जिसको ऑन करने के बाद मेरे सफलता की बल्ब जल सकता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और यहां पर मैं आप सभी को यह भी समझाना चाहूंगा कि आपको सेल्फ कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए?

हमेशा मोटिवेट रहने के लिए क्या करना चाहिए?

तो आपको हमेशा मोटिवेट रहने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग से रिलेटेड बुक पढ़ना चाहिए, वीडियो देखना चाहिए यूट्यूब पर नेटवर्क मार्केटिंग का बहुत सारा मोटिवेशनल वीडियो है जिसको देख कर के आप मोटिवेट हो सकते हैं।

तो अगर आप भी अपने लाइफ में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो आज के इस लेख बताए गए बातों को ध्यान रखें और अपने काम पर फोकस कीजिए आप 100% कामयाब होंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you get failures in life then how to be patient and focus on your work जीवन में असफलताएं मिले तो किस तरह से धैर्य बनाए रखना चाहिए और अपने काम पर फोकस करना चाहिए) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If you get failures in life then how to be patient and focus on your work जीवन में असफलताएं मिले तो किस तरह से धैर्य बनाए रखना चाहिए और अपने काम पर फोकस करना चाहिए) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment