If you are in network marketing business then focus on these people.आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नए हैं तो आपको कितना फोकस के साथ अपने इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को करना चाहिए आपको इस बिजनेस को कितना सीरियस होकर करना चाहिए,
तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में नए हैं तो आप उन लोगों के ऊपर ज्यादा फोकस मत कीजिए जिनका बहाना सबसे ज्यादा है।
आपको उनके बातों पर ज्यादा फोकस नहीं करना सिर्फ और सिर्फ आपको उनके बातों को सुनना है उनके लिए कुछ बात करना है।
और आपका पूरा-पूरा फोकस A कैटेगरी वाले लोगों के ऊपर होना चाहिए।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं या फिर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्वाइन होना चाहते हैं तो आपको चार कैटेगरी वाले लोग मिलेंगे,
A,B,C तथा D जो A कैटेगरी वाले लोग होते हैं यह लोग बिजनेस अपॉर्चुनिटी को समझने के बाद तुरंत ज्वाइन करने का डिसीजन ले लेते हैं। और जो B कैटेगरी वाले लोग होते हैं। इन लोगों के अगर डाउट को क्लियर कर दिया जाता है तो यह लोग भी बिजनेस में जुड़ने का डिसीजन ले लेते हैं।
और C कैटेगरी वाले लोग होते हैं इन लोगों के ऊपर थोड़ा काम करना पड़ता है। इनको बिजनेस अपॉर्चुनिटी दिखाना पड़ता है।
अपने मीटिंग सेमिनार में बुलाना पड़ता है। फॉलोअप करना पड़ता है। उसके बाद यह लोग भी बिजनेस में जुड़ने का डिसीजन ले लेते हैं लेकिन जो D कैटेगरी वाले लोग होते हैं उन लोगों को चाहे आप दुनिया के कोई भी बिजनेस अपॉर्चुनिटी दिखाइए,
चाहे आप अपने बिजनेस के बारे में कितना भी अच्छे से इनको समझा लीजिए, चाहे आप इनके हर ऑब्जेक्शन को हैंडल कर दीजिए लेकिन यह लोग किसी भी बिजनेस में जुड़ने के लिए नाम ही नहीं लेते हैं।
तो आपको अपने बिजनेस में कितना फोकस के साथ काम करना चाहिए। इसको समझने के लिए मैं आप सभी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा।
एक बहुत बड़े ऋषि थे। उनके बेटे ने उनसे यह बोला कि पिताजी मुझे भी ध्यान सीखना है। वह ऋषि जी यह बोलने लगे की मैं अभी थोड़ा बिजी हूं। आप राजा जनक के पास जाइए ध्यान सीखने के लिए तो ऋषि के बेटा थोड़ा कंफ्यूज हो गए। यह सोचने लगे की ध्यान सीखने के लिए मेरे पिताजी को किसी ऋषि जी के पास भेजना चाहिए एक राजा के पास क्यों भेज रहे हैं?
यह सोच कर वह कंफ्यूज थे लेकिन उनके पिताजी बोले थे इसलिए राजा जनक के पास चले गए ध्यान सीखने के लिए।
राजा जनक से वह अपने बारे में सारी बातें बता दिए और यह भी बता दिए कि मैं आपके पास ध्यान सीखने के लिए आया हूं, तब राजा जनक ने उस ऋषि के बेटे से यह बोले कि आप ध्यान सीखने योग्य हैं या नहीं है। इसके लिए आपको एक परीक्षा भी देनी होगी।
तब जो ऋषि के बेटे थे वह उस परीक्षा को देने के लिए तैयार हो गए और राजा जनक ने एक गिलास में पानी भर दिए उस गिलास में इतना पानी भरा था कि अगर एक बूंद भी पानी और भर दिया जाता तो वह नीचे गिर जाता और वही गिलास का पानी ऋषि के बेटी को राजा जनक ने दे दिए।
और अपने दरबार के दो जल्लाद को बुलाएं और उनके साथ लगा दिए और यह बोले कि आप इस पूरे दरबार का एक चक्कर लगाकर आइए और यह जो दो जल्लाद हैं यह लोग भी आपके साथ जाएंगे। अगर एक भी बूंद पानी इस गिलास से नीचे गिर गया तो यह जल्लाद आपका सर धर से अलग कर देंगे।
तो इस बात को सुनकर जो ऋषि के बेटे थे वह घबरा गए और उनके मन में यह विचार चल रहा था कि मुझे इस परीक्षा को पास करना है इसलिए उनके बात को मान गए और दरबार का चक्कर लगाने के लिए निकल गए और उन्होंने बड़ी ही ध्यान पूर्वक पूरे दरबार का चक्कर लगा लिया।
और जब राजा जनक के पास पहुंचे तो राजा जनक उनसे यह पूछने लगे कि आप यह बताइए कि आपको यह मेरा दरबार कैसा लगा?
तो ऋषि के बेटे यह बोलने लगे कि क्या मैंने खाक आपका दरबार देखा मेरा पूरा फोकस तो इस ग्लास के पानी पर लगा हुआ था। अगर एक भी बूंद पानी नीचे गिर जाता तो यह जल्लाद मेरा सर धर से अलग कर देते यही सोच कर मैं पूरी फोकस्ड होकर इस गिलास को पकड़ा था।
तब राजा जनक यह बोलने लगे कि आप इस परीक्षा को पास कर लिए हैं आप ध्यान सीखने योग्य है।
तो इस कहानी के माध्यम से मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि जिस दिन आप अपने काम के ऊपर इतना फोकस्ड हो जायेंगे की आपके आसपास क्या हो रहा है उसके ऊपर आपका ध्यान ही ना जाए तो यही आपका पहला परीक्षा होता है। फोकस्ड होकर सफल होने के लिए।
तो आपको सिर्फ और सिर्फ A कैटेगरी के लोग नजर आने चाहिए B और C कैटेगरी के लोगों के ऊपर आपको थोड़ा बहुत समय देना है जिनको ज्वाइन होना होगा वह ज्वाइन हो जाएंगे।
लेकिन जो A कैटेगरी वाले लोग होते हैं उनके ऊपर आपका फोकस होना चाहिए आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि इन सारे लोगों में से A कैटेगरी में कौन-कौन आ सकते हैं।
कुछ लोग आते हैं आपको अपने सपने से भटकाने के लिए लेकिन आपका पूरा फोकस होना चाहिए A कैटेगरी वाले लोगों के ऊपर। आपको उन लोगों के ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है जिनके पास जरूरत से ज्यादा बहाने हैं इस बिजनेस को ज्वाइन ना करने का।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
अगर आप इन लोगों में ही उलझ के रह जाएंगे तो आप बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे।
तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नए हैं तो आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखकर काम कीजिए।
आप इस बातों को ध्यान में रखकर अपना बिजनेस अपॉर्चुनिटी लोगों को दिखाइए जिससे कि आपको लोगों को ज्वाइन कराने में बहुत ही आसानी होगी।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you are in network marketing business then focus on these people अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो इन लोगों पर फोकस करिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (If you are in network marketing business then focus on these people अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो इन लोगों पर फोकस करिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Top 10 Direct Selling Companies in India 2023 Top 10 Network Marketing Companies in India Top MLM
- F.O.R.M. How to invite more people to a meeting with a formula. F.O.R.M. फ़ॉर्मूले से मीटिंग में ज्यादा लोगों को कैसे बुलाएँ
- कहीं आप भी तो सफलता की कोमा में नहीं हैं Are you in a success coma?
- How to Avoid Negative People in Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नेगेटिव लोगों से कैसे बचें
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |