F.O.R.M. How to invite more people to a meeting with a formula. F.O.R.M.- आज के इस लेख में मैं आप सभी को इनविटेशन का कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसको फॉलो करके आप अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुला सकते हैं।
तो जब भी आप मीटिंग के लिए किसी व्यक्ति को इनवाइट करते हैं तो आपका जो इनविटेशन करने का तरीका है वह बिल्कुल सही होना चाहिए, अगर आप सही तरीके से किसी भी व्यक्ति को इनवाइट करेंगे तो डेफिनेटली वो व्यक्ति आपके मीटिंग में जरूर आएगा।
अगर आपका इनविटेशन करने का तरीका ही गलत है तो आपके बुलाने पर आपके मीटिंग में कोई भी व्यक्ति नहीं आएगा।
Conversation
महत्वपूर्ण बिन्दू
यानी कि बातचीत, आप किस तरह से लोगों से बात करते हैं किस तरह से लोगों को अपनी मीटिंग के लिए इनवाइट करते हैं यह बहुत ही इंपॉर्टेंट हो जाता है।
क्योंकि आप लोगों से क्या कहते हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि आप लोगों से अपनी बातों को कैसे कहते हैं कैसे लोगों को समझा पाते पाते हैं।
आप किसी भी व्यक्ति को इनवाइट करते हैं अपनी मीटिंग के लिए बुलाते हैं तो उस टाइम इंपॉर्टेंट हो जाता है कि आपके अंदर एक्साइटमेंट कितना है।
इसलिए जब भी आप मीटिंग के लिए टाइम फिक्स कीजिए अपनी मीटिंग के लिए लोगों को इनवाइट कीजिए तो आपके अंदर एक्साइटमेंट होना चाहिए फोन पर बात करने का तरीका बहुत ही अच्छा होना चाहिए,
क्योंकि जो फोन पर व्यक्ति रहता है वह आपका एक्सप्रेशन नहीं देख सकता है आपका बॉडी लैंग्वेज भी नहीं देख सकता है लेकिन जो आपके बात करने के तरीके होते हैं वह देखता है उसी से प्रभावित होता है।
इसलिए आप के बात करने का तरीका अच्छा होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति प्रभावित हो जाए।
अगर आपके टीम के लोगों का फोन आपके पास आता है तो फोन उठाने के बाद आप यह कोशिश कीजिए कि आप अपने बारे में नहीं बल्कि उस व्यक्ति के बारे में बात कीजिए जो व्यक्ति आपके पास कॉल किया है।
उसके बारे में जानने की कोशिश कीजिए व्यक्ति कहां है? क्या कर रहा है? उसके फैमिली में सब कैसे हैं? क्योंकि जब तक आप सामने वाले व्यक्ति में इंटरेस्ट शो नहीं करेंगे तब तक वह भी आपकी बातों में इंटरेस्ट शो नहीं करेगा।
किसी भी व्यक्ति को अपने मीटिंग में इनवाइट करने के लिए मैं आप सभी को F.O.R.M फार्मूले के बारे में बताऊंगा इस फार्मूले की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को अपने मीटिंग के लिए बहुत ही आसानी से इनवाइट कर सकते हैं।
1. Family
जो व्यक्ति आपके पास कॉल करता है उस व्यक्ति के फैमिली के बारे में जानने की कोशिश कीजिए। अगर आप फैमिली के बारे में बात करेंगे तो उसको बहुत ही अच्छा फील होगा क्योंकि आप उसके बारे में बात कर रहे हैं और कोई भी व्यक्ति दूसरों से ज्यादा अपने बारे में सुनना चाहता है।
2. Occupation
जो व्यक्ति आपके पास कॉल किया है उस व्यक्ति से यह पूछिए कि आपका बिजनेस कैसा चल रहा है। जब आप किसी भी व्यक्ति को नौकरी या उसके बिजनेस के बारे में बात करते हैं तो आप उसके पेन पॉइंट को भी टच कर लेते हैं।
उस टाइम पर वह व्यक्ति अपने बारे में जो कुछ भी बताता है कि मेरा बिजनेस सही चल रहा है या मेरा नौकरी सही है या फिर कोई प्रॉब्लम चल रहा है तो उसके बारे में आपको ध्यान से सुनना है। आपको बीच में उसके बातों को काटना नहीं है।
क्योंकि जो इंफॉर्मेशन वह व्यक्ति आपको दे रहा है। वह इंफॉर्मेशन आने वाले समय में जब आप अपने बिजनेस के बारे में उस व्यक्ति से बातें करेंगे तो उसके द्वारा ही बताए गए बातों के अनुसार आप उससे बात कर सकते हैं।
3. Recreation
आप उस व्यक्ति से मनोरंजन के बारे में भी बातें कर लीजिए कि छुट्टियों में कहाँ जाता है? क्या करता है? किस तरह से अपना छुट्टी का दिन इंजॉय करता है?
यानी कि आप उस व्यक्ति के मनोरंजन के बारे में जानिए की वह खाली टाइम में क्या करता है? छुट्टी वाले दिन क्या करता है?
4. Meeting
यहां पर आप अपने बारे में बात कर सकते हैं। यहां पर अब आप अपने बिजनेस के बारे में भी उस व्यक्ति से बता सकते हैं। आप इस बात से शुरुआत कर सकते हैं कि आप से बात करते हुए मुझे याद आया कि मेरे पास एक बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है जिसको मैं आपको दिखाना चाहता हूं। उसके बारे में मैं आपको बताना चाहता हूं।
और जब व्यक्ति आपके अपॉर्चुनिटी के बारे में देखने और सुनने के लिए तैयार हो जाए तब आप अपने बिजनेस के बारे में उसको समझा सकते हैं और अपने बिजनेस के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देकर के उसको अपने मीटिंग के लिए इनवाइट कर सकते हैं और यह बोल सकते हैं कि यह सब बातें तो अभी आधी-अधूरी है।
जब आप मीटिंग अटेंड करेंगे तो वहां पर आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। अगर आप इसकी जानकारी लेना चाहते हैं। इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आप मीटिंग को अटेंड कीजिए।
क्योंकि जब तक आप मीटिंग अटेंड नहीं करेंगे तब तक आपको इस बिजनेस के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाएगा और अगर आपको इस बिजनेस के बारे में कहीं से कुछ पता भी है तो सिर्फ आधी-अधूरी बातें पता है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसलिए इसके बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए आपको मीटिंग अटेंड करना पड़ेगा और इस तरह से कोई भी व्यक्ति आपकी मीटिंग को अटेंड करने के लिए तैयार हो जाएगा तो यह तय है कि वह बिजनेस में भी जुड़ने के लिए भी तैयार हो जाएगा।
तो जब भी आप किसी भी व्यक्ति को अपनी मीटिंग के लिए इनवाइट कीजिए तो F.O.R.M फार्मूले के अनुसार ही इनवाइट कीजिए।
यहां पर मैं आप सभी को एक और बात बताना चाहूंगा कि जब भी आप किसी व्यक्ति के पास कॉल कीजिए तो जो आपका कॉल से बातचीत करने का टाइमिंग है वह बहुत लंबी नहीं होनी चाहिए मैक्सिमम 4 से 5 मिनट का होना चाहिए।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (F.O.R.M. How to invite more people to a meeting with a formula. F.O.R.M. फ़ॉर्मूले से मीटिंग में ज्यादा लोगों को कैसे बुलाएँ) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (F.O.R.M. How to invite more people to a meeting with a formula. F.O.R.M. फ़ॉर्मूले से मीटिंग में ज्यादा लोगों को कैसे बुलाएँ) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Get success in business with Chanakya Niti Formula चाणक्य नीति फार्मूला से बिजनेस में सफलता पाइये
- How to Avoid Negative People in Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नेगेटिव लोगों से कैसे बचें
- M.L.M. ka brahmastra that will bring you great success. M.L.M. का ब्रह्मास्त्र जो आपको बड़ी सफलता दिलाएगी
- Understand this thing, your team will also work with you ये चीज समझ जाइये आपकी टीम भी आपके साथ काम करेगी
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “F.O.R.M. How to invite more people to a meeting with a formula. F.O.R.M. फ़ॉर्मूले से मीटिंग में ज्यादा लोगों को कैसे बुलाएँ”