What is Home Meeting? What are the benefits of doing this? होम मीटिंग क्या है? इसे करने के क्या फायदे होते हैं?

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर होम मीटिंग क्या होती है? होम मीटिंग में क्या किया जाता है? तो मैं आप सभी को यह बता दूं की होम मीटिंग बिजनेस प्रेजेंटेशन होती है जिसमें अपने प्रोस्पेक्ट को अपने घर पर इनवाइट किया जाता है।

Red Section Separator

किसी भी नए प्रोस्पेक्ट को अपने घर इनवाइट करने का एक बहुत बड़ा फायदा होता है। क्योंकि जब किसी नए व्यक्ति को अपने मीटिंग के लिए इनवाइट किया जाता है तो उसको यह लगता है कि अगर मैं इस मीटिंग को अटेंड करने के लिए गया तो यह लोग मुझे वहां पर मोटिवेट करने की पूरी कोशिश करेंगे मेरा माइंड वास कर देंगे।

Red Section Separator

इसलिए जब भी किसी नए व्यक्ति को मीटिंग अटेंड करने के लिए बोला जाता है तो वह कोई ना कोई एक्सक्यूज देकर उस मीटिंग को अटेंड नहीं करते हैं।

Red Section Separator

इसलिए सबसे पहले नए लोगों के साथ होम मीटिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि जब वह होम मीटिंग में शामिल होते हैं तो उनको यह नहीं लगता है कि यह किसी मीटिंग में बैठे हैं उनको यह लगता है यह डिसकस किया जा रहा है। जहां पर मैं भी अपना बात रख सकता हूं।

Red Section Separator

इसलिए होम मीटिंग में ज्यादातर प्रोस्पेक्ट अपने दिल की बातों को बता देते हैं और मीटिंग और सेमिनार में वह अपनी बातों को नहीं रख पाते हैं। इसलिए अगर आप अपने नए गेस्ट के साथ होम मीटिंग करते हैं तो आप अपने बिजनेस को बहुत ही तेजी से ग्रो कर सकते हैं।

Red Section Separator

अब यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि होम मीटिंग के दौरान कौन-सी ऐसी गलती है जो आपको बिल्कुल भी नहीं करनी है और सक्सेसफुल मीटिंग में किन चीजों को आपको ध्यान में रखना चाहिए।

Red Section Separator

तो होम मीटिंग में होता क्या है कि जब वह लोग आते हैं तो अपनी सीनियर के साथ बैठकर के लिस्ट बनाते हैं और होम मीटिंग में चाहे तो जो लोग मीटिंग में आते हैं वह अपने रिलेटिव को भी बुला सकते हैं और अपने दोस्तों को भी उस मीटिंग में आने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।

Red Section Separator

यह शुरुआती दौर में होम मीटिंग का एक ऐसा तरीका है जिसमें एक्सपेंस कम होंगे लेकिन रिजल्ट बहुत ही अच्छे होंगे।

Red Section Separator

और यहां पर मैं आपको यह बता दूं कि जब भी आप होम मीटिंग कीजिए तो बिल्कुल सिंपल रखिए आप अपने गेस्ट की बोलिए कि मुझे एक बिजनेस समझ में आ रहा है इसका प्रेजेंटेशन मैं अपने घर पर ही कर रहा हूं आप लोग आकर के इस प्रेजेंटेशन को देख सकते हैं।