What is Home Meeting? What are the benefits of doing this?- आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर होम मीटिंग क्या होती है? होम मीटिंग में क्या किया जाता है? तो मैं आप सभी को यह बता दूं की होम मीटिंग बिजनेस प्रेजेंटेशन होती है जिसमें अपने प्रोस्पेक्ट को अपने घर पर इनवाइट किया जाता है।
किसी भी नए प्रोस्पेक्ट को अपने घर इनवाइट करने का एक बहुत बड़ा फायदा होता है। क्योंकि जब किसी नए व्यक्ति को अपने मीटिंग के लिए इनवाइट किया जाता है तो उसको यह लगता है कि अगर मैं इस मीटिंग को अटेंड करने के लिए गया तो यह लोग मुझे वहां पर मोटिवेट करने की पूरी कोशिश करेंगे मेरा माइंड वास कर देंगे।
इसलिए जब भी किसी नए व्यक्ति को मीटिंग अटेंड करने के लिए बोला जाता है तो वह कोई ना कोई एक्सक्यूज देकर उस मीटिंग को अटेंड नहीं करते हैं।
इसलिए सबसे पहले नए लोगों के साथ होम मीटिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि जब वह होम मीटिंग में शामिल होते हैं तो उनको यह नहीं लगता है कि यह किसी मीटिंग में बैठे हैं उनको यह लगता है यह डिसकस किया जा रहा है। जहां पर मैं भी अपना बात रख सकता हूं।
इसलिए होम मीटिंग में ज्यादातर प्रोस्पेक्ट अपने दिल की बातों को बता देते हैं और मीटिंग और सेमिनार में वह अपनी बातों को नहीं रख पाते हैं। इसलिए अगर आप अपने नए गेस्ट के साथ होम मीटिंग करते हैं तो आप अपने बिजनेस को बहुत ही तेजी से ग्रो कर सकते हैं।
अब यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि होम मीटिंग के दौरान कौन-सी ऐसी गलती है जो आपको बिल्कुल भी नहीं करनी है और सक्सेसफुल मीटिंग में किन चीजों को आपको ध्यान में रखना चाहिए।
तो होम मीटिंग में होता क्या है कि जब वह लोग आते हैं तो अपनी सीनियर के साथ बैठकर के लिस्ट बनाते हैं और होम मीटिंग में चाहे तो जो लोग मीटिंग में आते हैं वह अपने रिलेटिव को भी बुला सकते हैं और अपने दोस्तों को भी उस मीटिंग में आने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।
यह शुरुआती दौर में होम मीटिंग का एक ऐसा तरीका है जिसमें एक्सपेंस कम होंगे लेकिन रिजल्ट बहुत ही अच्छे होंगे।
और यहां पर मैं आपको यह बता दूं कि जब भी आप होम मीटिंग कीजिए तो बिल्कुल सिंपल रखिए आप अपने गेस्ट की बोलिए कि मुझे एक बिजनेस समझ में आ रहा है इसका प्रेजेंटेशन मैं अपने घर पर ही कर रहा हूं आप लोग आकर के इस प्रेजेंटेशन को देख सकते हैं।
इसलिए तो मैं इस प्रेजेंटेशन को अपने घर पर ही रखा हूं जिसे आप देख सकते हैं और अपना सजेशन मुझे दे सकते हैं कि यह बिजनेस करने लायक है या नहीं।
अगर हो सके तो आप अपने कंपनी के प्रोडक्ट को भी वहां पर रख सकते हैं और उस प्रोडक्ट की जानकारी भी दे सकते हैं।
यह मीटिंग का एक ऐसा मेथड है जिसमें बहुत ही तेजी से डुप्लीकेशन होता है। इस होम मीटिंग में जितने भी गेस्ट आते हैं उन लोगों को यह नहीं लगता है कि वह किसी भी मीटिंग में बैठे हैं।
उनको यह लगता है कि यह तो घर का मामला है इसमें बैठकर हम लोग डिसकस कर रहे हैं। इसमें हर कोई अपना सजेशन दे सकता है। तो अगर आप नए लोगों के साथ इस तरह से होम मीटिंग करते हैं तो आगे चलकर आपका रिजल्ट बहुत ही अच्छा आने वाला है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (What is Home Meeting? What are the benefits of doing this? होम मीटिंग क्या है? इसे करने के क्या फायदे होते हैं?) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (What is Home Meeting? What are the benefits of doing this? होम मीटिंग क्या है? इसे करने के क्या फायदे होते हैं?) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- If you want to be successful in network marketing then set your goal नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो अपना लक्ष्य सेट करिये
- Easy way to earn millions in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में लाखों कमाने का आसान तरीका
- To be successful in network marketing, you must have a burning desire नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो आपके अंदर बर्निंग डिजायर होनी चाहिए
- Do these 3 things to show business to unknown people अनजान लोगों को बिज़नेस दिखाने के लिए करिये ये 3 काम
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |