If you want to be successful in business then you have to go through these 4 steps बिजनेस में सफल होना है तो इन 4 चरण से गुजरना पड़ेगा

Red Section Separator

If you want to be successful in business then you have to go through these 4 steps. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन कर लिए हैं या फिर अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन करने वाले हैं तो आपको इन चार चरणों से गुजरना पड़ेगा।

Red Section Separator

1. लोग आप पर हसेंगे। जब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन करेंगे और लोगों के सामने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगे तो वह लोग आप पर हसेंगे, 

Red Section Separator

क्योंकि वह अपनी पूरी जिंदगी में वह चीजें हासिल किए हैं और आप उनको यह बताते हैं कि यूनिक प्रोजेक्टर है इस प्रोजेक्टर के मदद से वह जो चीजें अपने बीते हुए जिंदगी में हासिल किए हैं वह चीजें मुश्किल से 3 से 5 साल के बीच में हासिल कर सकते हैं,

Red Section Separator

तो यह बात उनके सोच से बिल्कुल विपरीत होता है इसलिए वह विश्वास नहीं कर पाते हैं और वह हंसने लगते हैं।

Red Section Separator

ज्यादातर लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को इसी चरण में छोड़ देते हैं क्योंकि जब लोग उन पर हंसने लगते हैं तो वो  डिमोटिवेट हो जाते हैं और डिमोटिवेट होकर इस चरण में इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को छोड़ देते हैं।

Red Section Separator

2. आलोचना करना। जब आप पहले चरण में गुजर जाते हैं तो इस दूसरे चरण में लोग आपका आलोचना करना शुरू कर देंगे।

Red Section Separator

वो यह बोलने लगेंगे कि यह तो लोगों को बेवकूफ बना रहा है यह लोगों को फंसा रहा है, थोड़ा बहुत पैसा कमा लेता है जिससे इसका खर्चा चल सके और यह लोगों को महीने का लाखों रुपए का सपना दिखा रहा है।

Red Section Separator

इस तरह के अलग-अलग बातें बोल सकते हैं जो उनका सोच है इस इंडस्ट्री को लेकर के।

Red Section Separator

जो लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में नाकामयाब हो चुके होते हैं वह लोग तो सबसे ज्यादा आलोचना करते हैं और उनकी असफलता को देखकर और भी लोग आलोचना करने लगते हैं।

Red Section Separator

इस दौर से भी आपको गुजारना पड़ता है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में।

Red Section Separator

3. आप को रोकने की कोशिश करेंगे। लोग यह सोचने लगते हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है हम लोग इस व्यक्ति को रोकने के लिए इसका मजाक उड़ा रहे हैं, इसका इतना आलोचना कीजिए फिर भी यह व्यक्ति रुकने का नाम नहीं ले रहा है?