If you want to be successful in business then you have to go through these 4 steps. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन कर लिए हैं या फिर अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन करने वाले हैं तो आपको इन चार चरणों से गुजरना पड़ेगा।
1. लोग आप पर हसेंगे।
महत्वपूर्ण बिन्दू
जब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन करेंगे और लोगों के सामने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगे तो वह लोग आप पर हसेंगे, क्योंकि वह अपनी पूरी जिंदगी में वह चीजें हासिल किए हैं और आप उनको यह बताते हैं कि यूनिक प्रोजेक्टर है इस प्रोजेक्टर के मदद से वह जो चीजें अपने बीते हुए जिंदगी में हासिल किए हैं वह चीजें मुश्किल से 3 से 5 साल के बीच में हासिल कर सकते हैं,
तो यह बात उनके सोच से बिल्कुल विपरीत होता है इसलिए वह विश्वास नहीं कर पाते हैं और वह हंसने लगते हैं।
ज्यादातर लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को इसी चरण में छोड़ देते हैं क्योंकि जब लोग उन पर हंसने लगते हैं तो वो डिमोटिवेट हो जाते हैं और डिमोटिवेट होकर इस चरण में इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को छोड़ देते हैं।
2. आलोचना करना।
जब आप पहले चरण में गुजर जाते हैं तो इस दूसरे चरण में लोग आपका आलोचना करना शुरू कर देंगे।
वो यह बोलने लगेंगे कि यह तो लोगों को बेवकूफ बना रहा है यह लोगों को फंसा रहा है, थोड़ा बहुत पैसा कमा लेता है जिससे इसका खर्चा चल सके और यह लोगों को महीने का लाखों रुपए का सपना दिखा रहा है।
इस तरह के अलग-अलग बातें बोल सकते हैं जो उनका सोच है इस इंडस्ट्री को लेकर के।
जो लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में नाकामयाब हो चुके होते हैं वह लोग तो सबसे ज्यादा आलोचना करते हैं और उनकी असफलता को देखकर और भी लोग आलोचना करने लगते हैं।
इस दौर से भी आपको गुजारना पड़ता है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में।
3. आप को रोकने की कोशिश करेंगे।
लोग यह सोचने लगते हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है हम लोग इस व्यक्ति को रोकने के लिए इसका मजाक उड़ा रहे हैं, इसका इतना आलोचना कीजिए फिर भी यह व्यक्ति रुकने का नाम नहीं ले रहा है?
और वह लोग यह सोचने लगते हैं कि कहीं यह व्यक्ति कामयाब हो गया तो क्या होगा इसलिए वह रोकने की कोशिश करते हैं।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में काम करना चाहते हैं तो आपको इस चरण से भी गुजरना पड़ेगा या फिर हो सकता है कि आप इस तरह से गुजर चुके होंगे।
4. लोग आपकी पूजा करेंगे।
यहां पर लोग आपको सम्मान देने लगते हैं लोग आपको स्वागत करने के लिए तैयार रहते हैं। यहां पर आप जिसको अच्छे से नहीं जानते होंगे वह व्यक्ति भी जब आप सक्सेज हो जाएंगे तो लोगों से यह बताएगा कि यह मेरा दोस्त है इसे बहुत दिनों से जानता हूं।
इस चरण में आपकी जिंदगी में एक बहुत ही अच्छा माहौल देखने को मिलता है लेकिन इससे पहले आपको पहले उन तीनों चरणों से गुजारना पड़ेगा।
उसके बाद जब आप इस चौथे चरण में पहुंचेंगे तो लोग आपको मानेंगे लोग आपका पूजा करेंगे और लोग आपके साथ रहना चाहेंगे।
लेकिन इस चरण तक पहुंचने के लिए आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि जब आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन करें तो लोग आप पर हसेंगे लेकिन आपको अपने बिजनेस में टिके रहना है अपने काम में लगे रहना है।
दूसरा आपका मजाक उड़ाएंगे तब भी आप अपने बिजनेस में टिके रहिएगा अपना काम पूरी फोकस के साथ करते रहिएगा।
तीसरा लोग आपको रोकेंगे तब भी आपको अपने से बिजनेस में टिके रहना है अपने काम को करते रहना है और आगे बढ़ते रहना है तब जाकर आप इस चौथे चरण में पहुंच पाएंगे।
और चौथे चरण में आपकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाएगी और इसी चरण में आपके जिंदगी के हर वह सपने पूरे होंगे जो सपने आप बचपन से देखते आ रहे है लेकिन इसके लिए आपको तीन चरणों से गुजरना पड़ेगा।
तो अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए तरीकों को ध्यान में रखिए 100 % मेरा दावा है कि अगर आप इन तीन चरणों से गुजर जाएंगे तो चौथे चरण में पहुंचने के बाद आपको इस दुनिया के कोई भी व्यक्ति सफल होने से नहीं रोक पाएगा।
हो सकता है कि आप पहले से इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन किए होंगे तो इन चरणों से गुजर चुके होंगे या फिर अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग नए-नए ज्वाइन किए हैं तो आपको इन चरणों से गुजरना पड़ेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want to be successful in business then you have to go through these 4 steps बिजनेस में सफल होना है तो इन 4 चरण से गुजरना पड़ेगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
ताकि वह सभी लोग भी (If you want to be successful in business then you have to go through these 4 steps बिजनेस में सफल होना है तो इन 4 चरण से गुजरना पड़ेगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Increase your skills in network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपना स्किल बढ़ाएं
- Are you a pessimistic leader in network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आप निराशावादी लीडर तो नहीं है
- If you are doing network marketing then don’t think what people will say आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं तो ये मत सोचना की लोग क्या कहेंगे
- The best formula to join people in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को ज्वाइन कराने का सबसे बेस्ट फार्मूला
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
Very very good session 🙏🙏