Only strong desire can make you successful in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफल सिर्फ प्रबल इच्छा ही बना सकती है 

Red Section Separator

Only strong desire can make you successful in network marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में या जिंदगी की किसी भी फील्ड में अगर आप बड़ी सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इसमें सबसे जरूरी क्या है?

Red Section Separator

इसी के बारे में आज के इस लेख में मैं आपसे भी को एक कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा जिससे आपको यह समझ में आ जाएगा कि आपकी प्रबल इच्छा ही आपके जीवन के किसी भी फील्ड में कामयाब बना सकती है।

Red Section Separator

एक बहुत ही अच्छा तलवारबाज था। वह तलवार के कला निपुण था और 1 दिन क्या हुआ के उसका झगड़ा हो गया उसके गांव के किसी अनपढ़ व्यक्ति के साथ जिसको बिल्कुल भी तलवार के बारे में कुछ भी पता नहीं था। यहां तक कि वह कभी देखा भी नहीं था कि तलवार आखिर चलाया कैसे जाता है।

Red Section Separator

1 दिन क्या हुआ कि तलवारबाज के मन में यह सवाल आया कि इस व्यक्ति को तो तलवार के बारे में कुछ पता भी नहीं है और मैं तलवार की कला में निपुण हूं। मैं इसको खत्म कर सकता हूं और एक दिन यह सोच लिया कि मैं आज ही इस व्यक्ति को खत्म कर देता हूं।

Red Section Separator

और एक दिन वह तलवारबाज व्यक्ति दो तलवार लेकर उस अनपढ़ व्यक्ति के पास पहुंच गया उस अनपढ़ व्यक्ति से यह बोलने लगा कि यह एक तलवार तुम ले लो और एक तलवार मेरे पास रहेगा। एक तलवार से तुम मुझे मारना और एक तलवार से मैं तुमको मारूंगा क्योंकि निहत्थे व्यक्ति पर वार नहीं करता हूँ।

Red Section Separator

इस बात को सुनकर अनपढ़ व्यक्ति पूरी तरह से घबरा गया और उस तलवारबाज से यह बोलने लगा कि यह बात तुमको अच्छी तरह से पता है कि मुझे तलवार के बारे में कुछ भी पता नहीं है मुझे तलवार चलाना आता ही नहीं है तो मैं कैसे तलवार से तुमसे लड़ाई कर पाऊंगा और जब मैं तलवार से तुम से लड़ नहीं सकता हूं तो मेरी मौत तो सुनिश्चित ही है।

Red Section Separator

तब वह तलवारबाज यह बोलने लगा कि तुम्हारी मौत तो सुनिश्चित ही है लेकिन मैं किसी भी निहत्थे व्यक्ति पर वार नहीं करता हूं इसलिए मैं तुमको एक तलवार दे दिया हूँ। अगर तुम उससे वार नहीं कर सकते तो कम से कम प्रयास तो कर ही सकते हो और जीत हमारा ही होगा।

Red Section Separator

तब वह अनपढ़ व्यक्ति यह सोचने लगा कि या तो मैं अपने आप को इस तलवारबाज को समर्पित कर दूं या फिर मैं अपना जिंदगी बचाने बचाने के लिए एक प्रयास करूं?

Red Section Separator

तो उसके अंदर से एक बार एक आवाज आया कि तुम अपना जिंदगी बचाने के लिए एक प्रयास करो और वह अनपढ़ व्यक्ति यही सोचकर जिंदगी में पहली बार तलवार उठाया और जिस तरह से वह लाठी को घुमाता था। उसी तरह से उस तलवार को बहुत ही जोर-जोर से घुमाने लगा अपना पूरा ताकत लगा दिया उस तलवार को घुमाने में।

Red Section Separator

जो वह तलवारबाज था, जो तलवार चलाने में पूरी तरह से निपुण था। वह उस अनपढ़ व्यक्ति के तलवार घुमाने के तरीके को देखकर पूरी तरह से घबरा गया तब तलवारबाज उस व्यक्ति से यह बोलने लगा कि नियम से लड़ो जैसे लड़ा जाता है वैसे लड़ो, तो वह अनपढ़ व्यक्ति यह बोलने लगा कि मुझे तलवार का नियम पता नहीं है 

Red Section Separator

और अगर तलवार का कुछ नियम है तो सारा नियम गया भाड़ में सबसे पहले तो मुझे अपना जिंदगी बचाना है।

Red Section Separator

अनपढ़ व्यक्ति उस तलवारबाज के ऊपर टूट पड़ा और जब उसको नीचे गिरा दिया तो तलवारबाज के हाथ से तलवार गिर गई और यह जो अनपढ़ व्यक्ति था यह उस तलवारबाज के सीने पर चढ़ गया उसको मारने के लिए अपना तलवार उस तलवारबाज के गर्दन पर लगा दिया।

Red Section Separator

और उस तलवारबाजी से यह बोलने लगा कि क्या दुश्मनी समाप्त करोगे या फिर मैं तुम्हारा काम तमाम कर दूं।

Red Section Separator

तलवारबाज ने अनपढ़ व्यक्ति के सामने हाथ जोड़ लिया और माफी मांगने लगा और उस अनपढ़ व्यक्ति से यह पूछने लगा कि तुम जिस तरीके से तलवार घुमा रहे थे यह इतना खतरनाक तलवार घुमाने का तरीका तुमने सीखा कहां से?