Best way to inculcate investment mindset to guest. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आपको अपने गेस्ट को किस तरह से इन्वेस्टमेंट माइंडसेट देना चाहिए ताकि आपका गेस्ट बिलिंग करने के लिए तैयार हो जाए।
क्योंकि जब आप अपने प्रोस्पेक्ट को इन्वेस्टमेंट माइंडसेट नहीं देते हैं तो आगे चलकर जब उसको यह पता चलता है कि इसमें इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा तो वह बिलिंग करने के लिए तैयार नहीं होता है और आपको छोड़कर चला जाता है।
इसलिए यह सबसे जरूरी हो जाता है कि आप अपने प्रोस्पेक्ट को यह बता दीजिए कि इन्वेस्टमेंट बहुत ही जरूरी होता है।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्यादातर लोग गलती यह कर देते हैं कि वह अपने गेस्ट को कन्वेंस करने में लग जाते हैं लेकिन आपको सामने वाले व्यक्ति को कन्वेंस नहीं करना है। आपको सामने वाले व्यक्ति से सिर्फ सवाल पूछना है जितना ज्यादा सवाल पूछेंगे उतना ही वह सामने वाला व्यक्ति बातों-बातों में ही अपने दिल के बातों को आपके सामने रख देगा।
और जब वह अपने दिल के बातें आपसे बताने लगेगा तो आपका और उसका रिलेशन बिल्ड हो जाएगा और अगर एक बार आपका रिलेशन बिल्ड आपके गेस्ट के साथ हो जाता है तो आप बहुत ही आसानी से अपने गेस्ट को अपने बिजनेस में ज्वाइन करा सकते हैं।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आपने गेस्ट से ऐसा क्या सवाल करना चाहिए जिससे कि आप अपने गेस्ट को इन्वेस्टमेंट माइंडसेट दे सके?
तो सबसे पहले तो आप यह समझिए कि जो चीज आपको चाहिए जो बात आप सुनना चाह रहे हैं वह बात आप अपने गेस्ट से बोलवा दीजिए और जब आपका गेस्ट वह बोल देता है तो आप यह समझ जाइए कि वह आपके साथ जुड़ने के लिए 100% तैयार है।
अब यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि आप ऐसे कौन सा सवाल अपने गेस्ट से करेंगे ताकि उसको एक इन्वेस्टमेंट का माइंडसेट मिल सके?
आप अपने गेस्ट से यह सवाल कीजिए कि शुरू से लेकर अभी तक आप जितने भी प्रोडक्ट यूज किए हैं जिस भी शौप से आप हर प्रोडक्ट को लेकर आते हैं, क्या वह शौप वाला कभी आपसे यह बोलता है कि आज से लेकर अगले 15 दिनों तक जितना भी हमारा टर्नओवर होगा दुकान का वह तो मैं आपको दे दूंगा।
तो आपका गेस्ट यही बोलेगा कि ऐसा तो कोई भी दुकानदार नहीं करता है। वह अपना टर्नओवर अपने ग्राहक को क्यों देगा वह भी 15 दिनों का, तब आप यह पूछिए कि अगर 15 दिनों का नहीं तो कम से कम 1 दिन का टर्नओवर क्या वह आपको दे सकता है?
तब भी आपका गेस्ट यही बोलेगा कि वह अपना टर्नओवर 1 दिन का भी नहीं देगा। उसके बाद आप अपने गेस्ट से यह बोल सकते हैं कि स्टार्टिंग से लेकर अभी तक आप जिस दुकान से सामान ले रहे हैं तो क्या वो दुकानदार कभी आपसे यह बोलता है कि आज मैं आपको 20% डिस्काउंट पर प्रोडक्ट दे दूंगा?
तब भी आपका गेस्ट यही बोलेगा कि वह 20% डिस्काउंट पर भी प्रोडक्ट नहीं देगा। तो उसके बाद आप अपने गेस्ट से यह बोल सकते हैं कि अगर आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन कर लेते हैं तो इस बिजनेस में भी आपको वही प्रोडक्ट मिलेंगे जो प्रोडक्ट आपको बचपन से लेकर अभी तक लेते आ रहे हैं।
या फिर आगे आपको जो प्रोडक्ट चाहिए वही प्रोडक्ट आपको इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में भी मिलेगा और सबसे जो जरूरी बात है वह आप अपने गेस्ट को जरूर बताइए कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन कर लेते हैं,
तो इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि आप इस कंपनी से जितने भी प्रोडक्ट परचेज करेंगे तो यह कंपनी आपको एक अपॉर्चुनिटी देगी
कि आप इस बिजनेस से 1 महीने में या 6 महीने में या फिर पूरे 1 साल में आप एक डिसेंट अमाउंट कमा सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस में पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करते हैं तो।
और जो प्रोडक्ट आप लेते हैं वही प्रोडक्ट आपको डिस्काउंट पर मिल जाते हैं, क्योंकि यह जो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इस कंपनी में वह सारे प्रोडक्ट बहुत ही अच्छे होते हैं बहुत ही वैल्युएबल होते हैं।
और लास्ट में आप अपने गेस्ट को यह समझा सकते हैं कि आप खुद यह सोचिए कि जिस दुकान से बचपन से लेकर अभी तक आप प्रोडक्ट ले रहे हैं उस दुकान से आपको जितने भी प्रोडक्ट मिलते हैं उस प्रोडक्ट के अलावा आपको कोई दूसरा फायदा नहीं है,
लेकिन जो प्रोडक्ट दुकान से लेते हैं वही प्रोडक्ट अगर आप इस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से लेते हैं तो कंपनी आपको डिस्काउंट के साथ-साथ एक अपॉर्चुनिटी भी देती है जिस अपॉर्चुनिटी की मदद से आप इस बिजनेस में बहुत ही अच्छा अमाउंट कमा सकते हैं।
अपने Guest को इन्वेस्टमेंट माइंडसेट देने का यह सबसे बेस्ट तरीका है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Best way to inculcate investment mindset to guest गेस्ट को इन्वेस्टमेंट माइंडसेट देने का बेस्ट तरीका) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Best way to inculcate investment mindset to guest गेस्ट को इन्वेस्टमेंट माइंडसेट देने का बेस्ट तरीका) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- How to grow business at 10 times speed 10 गुना स्पीड से बिजनेस बढ़ाने का तरीका
- Create a team of 100 people in 90 days with the magic formula जादुई फार्मूला से बनाइए 100 लोगों की टीम 90 दिनों में
- Is teaming up in a new city a golden opportunity or a disaster क्या नई सिटी में टीम बनाना एक सुनहरा मौका है या मुसीबत
- If you want to be successful in network marketing then become a leader नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो लीडर बनिये
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |