How to grow business at 10 times speed 10 गुना स्पीड से बिजनेस बढ़ाने का तरीका 

Red Section Separator

How to grow business at 10 times. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं या फिर दुनिया के किसी भी बिजनेस में हैं तो आप अपने बिजनेस की स्पीड 10 गुना तेजी से कैसे बढ़ा सकते हैं, तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि किसी भी बिजनेस में दो तरह के लोग होते हैं।

Red Section Separator

पहले वह जो हर प्रॉब्लम में उसका सलूशन ढूंढ लेते हैं और दूसरे वह लोग होते हैं जो अच्छे से अच्छे सलूशन में भी कोई ना कोई प्रॉब्लम ढूंढ लेते हैं।

Red Section Separator

सबसे बड़ी बात यह नहीं होती है कि आप क्या सीख रहे हैं, बल्कि सबसे बड़ी बात यह है कि जो आप सीख रहे हैं उसको क्या आप इंप्लीमेंट कर रहे हैं?

Red Section Separator

बहुत लोग यह सोचते हैं कि अपने गेस्ट से ऐसा क्या बोलना चाहिए जिससे कि वह गेस्ट ट्रेनिंग में आने के लिए तैयार हो जाए? तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि आप अपने आप को एक सबसे बेस्ट लीडर बनाइए।

Red Section Separator

क्योंकि जब तक लोग आपको लीडर नहीं समझेंगे,आप को फॉलो नहीं करना चाहेंगे तब तक आप उन लोगों को कुछ भी समझाएंगे तो वह लोग समझने के लिए तैयार नहीं होंगे और आपके ट्रेनिंग में आने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं होंगे।

Red Section Separator

इसलिए सबसे पहले तो आप अपना इमेज सही कीजिए टीम के अंदर आपकी इमेज ऐसी होनी चाहिए कि आपसे कोई भी मीटिंग मिस नहीं होती हो, कोई भी ट्रेनिंग मिस नहीं होती हो।

Red Section Separator

7 चीजें जोक्योंकि जो आप बताएंगे वह समझने से पहले कभी भी सामने वाला व्यक्ति वही समझता है जो देखता है तो उसको यह दिखना चाहिए कि आप किसी भी मीटिंग को मिस नहीं करते हैं, आप किसी भी ट्रेनिंग को मिस नहीं करते हैं। गरीब लोग करते हैं पर अमीर नहीं 7 things the poor do but the rich don't

Red Section Separator

1 Poor people watch TV but Rich people read books (गरीब लोग टीवी देखअगर वह आपको ऐसे देखने लगेंगे कि आप हर मीटिंग और ट्रेनिंग को अटेंड करते हैं तो वह अपने आप आप को लीडर मानने लगेंगे आप को फॉलो करना चाहेंगे आपको कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।ते हैं लेकिन अमीर लोग किताबें पढ़ते हैं )

Red Section Separator

और एक बात और मैं बताना चाहूंगा कि आप जिस व्यक्ति को ट्रेनिंग में शामिल करना चाहते हैं उस व्यक्ति को सबसे पहले आप उस ट्रेनिंग का इंपॉर्टेंट बताइए कि इसका इंपॉर्टेंट क्या है।

Red Section Separator

क्योंकि जब तक आप ट्रेनिंग के इंपॉर्टेंट के बारे में नहीं बताएंगे तब तक वह व्यक्ति आपके ट्रेनिंग को अटेंड नहीं करेगा।

Red Section Separator

आप अपनी टीम के लोगों को हमेशा यह याद दिलाते रहिए की वह इस बिजनेस को क्यों ज्वाइन किए थे, आप उनको यह बताइए कि अगर आप इस बिजनेस से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं एक सक्सेसफुल लीडर बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए काम भी करना पड़ेगा।