If you want to be successful in network marketing then become a leader. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप अपनी टीम में लीडरशिप क्वालिटी कैसे भर पाएंगे। सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि लीडरशिप का असली मतलब होता क्या है?
तो मैं आप सभी को समझने के लिए यह बता दूं कि लीडर का मतलब होता है जिम्मेदार होना, जिम्मेदारी लेना।
जो एक अच्छे लीडर होते हैं वह हमेशा जिम्मेदारी ले लेते हैं वह अपना जिम्मेदारी किसी दूसरे के ऊपर नहीं छोड़ते हैं।
यह मैं आप सभी को इसलिए समझा रहा हूं क्योंकि मैं आप सभी को यह समझाना चाहता हूँ कि नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से अपने आपलाइन पर डिपेंड होते हैं।
वह सोचते हैं कि मीटिंग जहां होने वाली होगी उसके बारे में मुझे अपलाइन बताएंगे, किस-किस से कांटेक्टिंग करनी है इसके बारे में आपलाइन बताएंगे, प्लान किसको-किसको दिखाना है यह भी मुझे अपलाइन ही बताएंगे।
इस तरह के मानसिकता वाले लोग नेटवर्क मार्केटिंग में अभी भी हैं। तो अगर आपकी टीम में इस मानसिकता वाले लोग हैं तो आप उनको यह समझाइए कि इस मानसिकता के साथ आप कभी भी अमीर नहीं बन सकते हैं। कभी भी एक अच्छा लीडर आप नहीं बन सकते हैं।
आप अपने टीम के लोगों को यह समझाइए कि बिजनेस आपका है आपको अपने ऊपर इसकी जिम्मेदारी लेना चाहिए तब जाकर आप एक अच्छा लीडर बन पाएंगे।
आपको यह पता करना पड़ेगा कि सेमिनार कहां पर हो रहा है,आपको यह पता करना पड़ेगा कि ट्रेनिंग कहां पर हो रही है, आपको यह पता करना पड़ेगा कि इस कंपनी के ऑफिस कहां-कहां पर हैं।
यह जिम्मेदारी आप अपने टीम के लोगों को दीजिए तब जाकर वह एक जिम्मेदार लीडर बन पाएंगे लीडरशिप का असली मतलब तो जिम्मेदार होना ही होता है।
अगर आप एक अच्छे लीडर हैं तो इस बात को आप भी अच्छे से समझ लें और अपने टीम के लोगों को भी समझाइए।
अगर कोई व्यक्ति टीम में ज्वाइन होता है तो वह जिम्मेदारी आपके ऊपर आ जाती है जो व्यक्ति आपके टीम में नया ज्वाइन होता है। उस व्यक्ति का शुरुआती दौर में मदद करना आपकी जिम्मेदारी है, उसको एजुकेट करना आपकी जिम्मेदारी है।
अगर अभी भी आपके अपलाइन आपको यह बताते हैं कि किसको प्लान दिखाना है, किससे कांटेक्टिंग करनी है, अगली मीटिंग कहां पर होने वाली है तो आप यह समझ जाइए कि आप अभी भी एक आम व्यक्ति ही हैं। आप अभी लीडर नहीं बने हैं।
ऐसे ही अगर आपके अपलाइन आपको सिखाते रहेंगे तो आप कभी भी एक अच्छा लीडर नहीं बन पाएंगे।
और आप एक अच्छे लीडर हैं और अपनी टीम के लोगों को यह बताते हैं कि आपको किस से कांटेक्टिंग करनी है, प्लान किस को दिखाना है, अगली मीटिंग कहां पर होने वाली है,
यह सारी चीजें अगर आप अपने टीम के लोगों को बताते हैं तो आपकी टीम के लोग भी एक अच्छे लीडर बन पाएंगे।
अगर आप अपने टीम में भरपूर लीडरशिप क्वालिटी लाना चाहते हैं तो आप उनके ऊपर कुछ जिम्मेदारी दे दीजिए, ताकि वह हर जिम्मेदारी को लें सके और जब वह जिम्मेदारी लेना शुरू कर देंगे तो उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी ऑटोमेटिक आने लगेगी।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जितने भी लोग सक्सेसफुल हुए हैं। वह लोग अपनी जिम्मेदारी खुद लेते हैं। अपने बिजनेस की जिम्मेदारी, अपनी लाइफ की जिम्मेदारी वह खुद लेते हैं। तब जाकर एक सक्सेसफुल लीडर बन पाते हैं।
इसलिए मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि बिजनेस आपका है लाइफ आपकी है। आपके अपलाइन का नहीं है इसलिए आप जिम्मेदारी लेना सीखिए आप अपने अपलाइन के ऊपर अपना जिम्मेदारी सौंपिए।
अगर आप एक डाउनलाइन हैं और आप अपनी जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि आपके अपलाइन यह मान चुके होते हैं कि यह मेरा बिजनेस है। वह कहीं ना कहीं से अपना नेटवर्क बढ़ा लेंगे अपना बिजनेस बना लेंगे।
लेकिन आपको यह समझना पड़ेगा कि यह आपका बिजनेस है यह आपकी जिम्मेदारी है आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा कि लीडरशिप का मतलब होता है जिम्मेदार होना अपनी जिम्मेदारी लेना और अपनी टीम के लोगों का भी जिम्मेदारी लेना।
एक अच्छा लीडर वही होता है जो जिम्मेदारी लेना सीख जाता है।
आपको इस बात को मानना पड़ेगा की जिम्मेदारी हमेशा ली जाती है जिम्मेदारी किसी को दी नहीं जाती जिस दिन से आप जिम्मेदारी लेना शुरू कर देंगे उस दिन से आप यह समझ लीजिए कि लीडर बनने कि रास्ते पर चलने लगेंगे और आगे चलकर आप एक जिम्मेदार लीडर बनेंगे।
तो अगर आप एक डाउनलाइन हैं तो आप इस बात को समझिए और अगर आप एक अपलाइन है तो आप अपने टीम के लोगों को यह बात समझाइए की जिम्मेदारी कैसे लेना है और एक अच्छा लीडर कैसे बनना है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
अगर आप आज के इस लेख में बताए गए तरीके को अपने टीम के लोगों को समझा देते हैं तो लीडरशिप की क्वालिटी आपकी टीम के लोगों में आनी शुरु हो जाएगी।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want to be successful in network marketing then become a leader नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो लीडर बनिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (If you want to be successful in network marketing then become a leader नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो लीडर बनिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- A skill that will pay money in network marketing एक Skill जो नेटवर्क मार्केटिंग में पैसा ही पैसा देगी
- Quit doing these three things, you will be successful in network marketing यह तीन काम करना छोड़िए नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जायेंगे
- Know what are the 6 secrets of a successful leader जानिए सफल लीडर के 6 सीक्रेट्स क्या हैं
- Easy way to keep yourself consistent खुद को Consistent बनाये रखने का आसान तरीका
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |