A skill that will pay money in network marketing एक Skill जो नेटवर्क मार्केटिंग में पैसा ही पैसा देगी
A skill that will pay money in network marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो आपके पास कौन-सी ऐसी स्किल होनी चाहिए जिससे कि आप उस स्किल के वजह से बहुत सारा पैसा कमा सके।
जब आप अपने अपलाइन को प्रमोट करने में, अपने डाउनलाइन को प्रमोट करने में, मीटिंग को प्रमोट करने में, किसी भी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसा वही लोग कमाते हैं जो प्रमोटर्स होते हैं।
जिस दिन आपको यह समझ में आ जाता है कि मेरे प्रमोट करने पर, मेरे बुलाने पर किसी भी मीटिंग में इतने लोग बैठते हैं,
या फिर मेरे प्रमोट करने पर मेरे टीम में इतने सारे लोग इस टारगेट अचीव कर लेते हैं तो आप यह समझ जाइए कि आप एक सबसे बेस्ट प्रमोटर हैं।
I am the champion of promotion
अगर आप यह समझ जाते हैं कि किसी भी मीटिंग को, किसी भी सेमिनार को, किसी भी फंक्शन को मैं इस तरीके से प्रमोट कर सकता हूँ।
जहां पर मेरे प्रमोट करने पर ज्यादा से ज्यादा लोग आ सकते हैं और उस प्रोग्राम का माहौल बहुत अच्छा बन जाएगा।
नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ लोगों से पंगा लेते हैं,
वह यह बोलते हैं कि यहां पर कोई होम मीटिंग भी नहीं हुई है और यहां पर हम लोग सेमिनार करेंगे और यहां पर हजार लोगों को बैठाएंगे,
और वह लोग हजार लोगों को बैठा भी देते हैं वह इतना प्रमोशन करते हैं की पूरी हॉल फुल करा देते हैं।
और जब वहां के लोग यह देखते हैं कि इस बिजनेस में तो इतना सारे लोग आते हैं इसका मतलब यह है कि यह बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है।
तो वहां से भी 150 से 200 लोग आराम से आ जाते हैं और वहां पर भी लीडर तैयार हो जाते हैं तो आपका बिजनेस खड़ा हो जाता है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (A skill that will pay money in network marketing एक Skill जो नेटवर्क मार्केटिंग में पैसा ही पैसा देगी) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।