When the guest says that I do not have money, then do this work, so that the guest will give money immediately. जब गेस्ट बोले मेरे पास पैसे नही हैं,तो करें ये काम जिससे गेस्ट तुरंत पैसा देगा 

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब आप किसी गेस्ट को अपना प्लान दिखाते हैं तो प्लान देखने के बाद ऐसा क्यों बोलता है कि मुझे तो आपका प्लान बहुत ही अच्छा लगा लेकिन अभी मेरे पास पैसे नहीं है आप मेरे लिए पैसा लगा दीजिए और मैं आपको बाद में पैसा कमा कर दे दूंगा।

Red Section Separator

तो ऐसी सिचुएशन में तो डिस्ट्रीब्यूटर कई जगहों पर फंस जाते हैं यानी कि वह सोचने लगते हैं कि अगर मैं पैसा लगा देता हूं और यह काम नहीं करेगा तो मेरा पैसा तो फंस जाएगा?

Red Section Separator

और अगर मैं अभी पैसा नहीं देता हूं तो यह व्यक्ति तो मेरे हाथों से निकल जाएगा यानी कि यह ज्वाइन नहीं हो पाएगा?

Red Section Separator

वह डिस्ट्रीब्यूटर सोचने लगता है कि इसमें तो दोनों तरफ से मेरा ही नुकसान दिख रहा है।

Red Section Separator

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को इसी के बारे में बताऊंगा कि जब ऐसी सिचुएशन आपके सामने आए तो आपको ऐसी सिचुएशन में क्या करना चाहिए,

Red Section Separator

तो यहां पर सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आखिर कोई भी गेस्ट ऐसा क्यों बोलता है कि पैसा आप लगा दीजिए और मैं कमा कर आपको बाद में दे दूंगा?

Red Section Separator

तो ऐसे बोलने का कुछ कारण होता है उस गेस्ट को ऐसा बोलने के पीछे सबसे पहला कारण यह होता है कि

Red Section Separator

1 Negative thinking जिस गेस्ट को आप अपना प्लान दिखाने जाते हैं वह गेस्ट पहले से ही किसी दूसरे से यह सुना होता है कि ऐसे बिजनेस में पैसा डूब जाता है,

Red Section Separator

तो इसी वजह से उसके मन में भी डर रहता है कि अगर पैसा लगा देता हूं तो क्या पता कि कहीं मेरा भी पैसा डूब जाए मैं भी इस बिजनेस में असफल हो जाऊं

Red Section Separator

इसीलिए वह गेस्ट यह सोचता है कि अगर मैं पैसा लगा दूंगा तो मेरा पैसा डूब जाएगा इसलिए मैं अपना पैसा नहीं लगाऊंगा। और अगर यह मेरे लिए पैसा लगा देंगे तो इनका ही पैसा डूबेगा मेरा क्या जाता है।

Red Section Separator

2 No trust यानी कि उसके मन में आपके कंपनी के प्रति कोई भी विश्वास नहीं होता है इस व्यक्ति को आपके कंपनी के सिस्टम पर,आपके बिजनेस प्लान पर विश्वास नहीं होता है।

Red Section Separator

और यही वजह है कि वह गेस्ट आपसे यह बोल देता है कि पैसे आप लगा दीजिए और मैं कमा कर के दे दूंगा।