Easy way to keep yourself consistent. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि कोई भी व्यक्ति कंसिस्टेंट क्यों नहीं हो पाता है?
जबकि उसको यह बात पता भी होता है कि कंसिस्टेंसी के अंदर ही उसकी कामयाबी छिपी हुई है फिर भी वह कंसिस्टेंसी नही हो पाता है।
तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि कोई भी व्यक्ति कंसिस्टेंट क्यों नहीं हो पाता है यह जानते हुए कि जब वह कंसिस्टेंट होगा तभी उसको कामयाबी मिलेगी।
सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि एक व्यक्ति जो कंसिस्टेंट रहता है और एक व्यक्ति जो कंसिस्टेंट नहीं रहता है, इन दोनों के बीच फर्क क्या है।
कंसिस्टेंसी ना मेंटेन करने की सबसे बड़ी चीज होती है कि आप अपने दिमाग को यह बता देते हैं कि यह तो अपना बिजनेस है इसमें कोई भी बॉस नहीं है यानी कि आप इस बिजनेस को कैजुअली लेते हैं।
तो अगर आप कंसिस्टेंट रहना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस को सीरियस होकर कीजिए S.I.P बना लीजिए यानी कि सिस्टमैटिक, इन्वेस्टमेंट, प्लान।
आप अपने हिसाब से ₹10000 या ₹15000 एस.आई. पी में बांध लीजिए कि मुझे 10 से ₹15000 हर महीने एस.आई.पी में इन्वेस्ट करना होगा।
इससे क्या होगा कि आपके माइंड में यह सेट हो जाएगा कि मुझे हर महीने कम से कम 10 से ₹15000 चाहिए ही चाहिए।
और यही जो छोटी-छोटी अमाउंट है लाखो, करोड़ों रुपए हो जाएंगे जितना पैसा आपको चाहिए उतने का आप एस.आई.पी बांध लीजिए।
जब आप ऐसे कर देंगे तो आप ऑटोमेटिक कंसिस्टेंट हो जाएंगे आपका शरीर ऑटोमेटिक काम करना शुरू कर देगा।
अब मैं आप सभी को यह बता दूं कि कंसिस्टेंसी क्यों नहीं होती है?
हर व्यक्ति का फ्लो खराब होता है और जब फ्लो खराब हो जाता है तो उस व्यक्ति को डिमोटिवेशन आती है और उस टाइम पर उस व्यक्ति की इनकम भी रुक जाती है और जब इनकम रुक जाती है तो वह व्यक्ति डिमोटिवेट हो जाता है।
क्योंकि अगर पैसा होता है तभी कोई भी व्यक्ति मोटिवेट रहता है और जब पैसा समाप्त हो जाता है तो व्यक्ति के अंदर ऑटोमेटिक डिमोटिवेशन पैदा होने लगता है।
यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि अगर आपका फ्लो तब अच्छा रहता है जब आप पैसा कमाने लगते हैं, और जब आपका फ्लो खराब होता है तो आप पैसा नहीं कमाते हैं।
तो जब आप पैसा नहीं कमाएंगे तो आपको बहुत ज्यादा डिमोटिवेशन आएगी और जब आपको डिमोटिवेशन आने लगेगी तो आप अपने अपलाइन का साथ छोड़ने लगेंगे, अपने टीम में लोगों से बात करना छोड़ देंगे, किसी भी वेबीनार को अटेंड करना छोड़ देंगे।
क्योंकि आप यह सोचने लगेंगे कि आखिर कुछ हो ही नहीं रहा है तो किसी भी वेबीनार को अटेंड करने से क्या फायदा, किसी भी अपलाइन के संपर्क में रहने से क्या फायदा आप इन सारी चीजों से दूर होने लगेंगे।
तो क्या आप अपने फ्लो को दोबारा लाना चाहते हैं या फिर आपकी टीम में ऐसा कोई व्यक्ति है जिसका फ्लो खराब हो चुका है या फिर हो रहा है तो आप किस तरह से उसको सही कर सकते हैं?
तो अगर आप अपना फ्लो सही करना चाहते हैं या फिर अपने टीम के लोगों का फ्लो सही करना चाहते हैं तो आप उनको सिर्फ यह सिखा सकते हैं कि हर वेबीनार के अंदर एक नए गेस्ट को बैठाना है।
यानी कि 1 दिन में सिर्फ एक नए व्यक्ति को अपने वेबीनार में बैठाना है, और जब वेबीनार समाप्त हो जाता है तो आप अपने लिस्ट को एक बार देखिए
कि उसे लिस्ट में कौन-कौन से ऐसे व्यक्ति हैं जिनको आपका बिजनेस अभी तक समझ में नहीं आया है उन लोगों को आप अप्रोच करना शुरू कर दीजिए।
और आप ऑफलाइन भी प्रोस्पेक्टिंग करना शुरू कर दीजिए। आप 1 दिन में जितने भी लोगों से मिलते हैं, किसी भी पार्टी में, बस स्टैंड पर, स्टेशन पर ,किसी पार्क में उन लोगों को भी आप डायरेक्टली कनेक्ट कर सकते हैं।
और आप ऑनलाइन भी प्रोस्पेक्टिंग कर सकते हैं। फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम से इस तरह से आप दोबारा प्रोस्पेक्टिंग करना शुरू कर सकते हैं।
इस तरह से अगर आप 30 दिन में 30 लोगों का अप्रोच करते हैं तो उसमें से 10 से 12 लोगों को आप बहुत ही आसानी से अपने बिजनेस में ज्वाइन करा पाएंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
आपको इसी स्ट्रेटजी को फॉलो करनी है कि 1 दिन में एक व्यक्ति को अपने वेबीनार में प्रजेंट करना है।
तो अगर आपका फ्लो बिगड़ चुका है तो आप दोबारा से अपने फ्लो को वापस ला सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Easy way to keep yourself consistent खुद को Consistent बनाये रखने का आसान तरीका) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Easy way to keep yourself consistent खुद को Consistent बनाये रखने का आसान तरीका) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Don’t leave work for tomorrow if you want to be successful कामयाब होना है तो काम को कल पर मत छोड़िये
- Want bread or royalty..Why do network marketing? रोटी चाहिए या रॉयल्टी..क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंग?
- Make your downline a leader अपने डाउनलाइन को लीडर बनाइए
- Don’t give up even after everything sinks सब कुछ डूबने के बाद भी हार मत मानो
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “Easy way to keep yourself consistent खुद को Consistent बनाये रखने का आसान तरीका”