Don’t leave work for tomorrow if you want to be successful कामयाब होना है तो काम को कल पर मत छोड़िये

Don’t leave work for tomorrow if you want to be successful. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि अगर कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी में असफल होता है तो वह असफल क्यों होता है?

Don't leave work for tomorrow if you want to be successful-min
Don’t leave work for tomorrow if you want to be successful

क्योंकि वह अपने कामों को टालते रहता है वह अपने काम को तुरंत करने की आदत नहीं डालता है वह हमेशा अपना काम कल पर टाल देता है।

लगभग 85% लोग इसी मेंटालिटी के होते हैं जो फेल होते हैं वह लोग यह सोचते रहते हैं कि आज मुझे यहां जाना है वहां से आने के बाद मैं इस काम को करूंगा।

मेरे घर में यह फंक्शन है, यह फंक्शन बीत जाने के बाद मैं काम को शुरू करूंगा।

मुझे दोस्तों के साथ घूमने जाना है वहां से आने के बाद मैं पक्का इस काम को शुरू कर दूंगा वह अपने कामों को हमेशा कल पर टालते रहते हैं।

लेकिन यहां पर मैं आप सभी को एक सबसे बड़ा सीख यह देना चाहूंगा कि किसी भी इंसान की जिंदगी में ऐसा कभी नहीं आता है कि उसकी सारी परेशानियां एक साथ समाप्त हो जाए और वह अपने काम को शुरू कर दे।

इंसान की जिंदगी में एक के बाद एक परेशानी आती रहती है लेकिन सफल सिर्फ वही व्यक्ति हो पाता है जो उनके साथ अपने कामों में लगा होता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

सफल वही व्यक्ति होता है जो अपने काम को पहले और जो मुश्किलें आती हैं उनको बाद में ध्यान देता है यह सोचता है कि इंसान की जिंदगी में मुश्किलें आना तो जिंदगी की सेकेंडरी चीज है, सबसे पहला काम है अपने गोल तक पहुंचना।

मैं तो यही कहूंगा कि अगर आपकी जिंदगी में भी कोई मुश्किलें आती हैं तो आप उन मुश्किलों को दूर कीजिए और आगे बढ़ते रहिए, फिर कोई मुश्किल आती है तो फिर उसको दूर कीजिए।

और आगे बढ़ते रहिए इस तरह से अगर आप काम करेंगे तो आप अपने लक्ष्य से कभी भी नहीं भटकेंगे।

तो अगर आप किसी फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो आप यह मत सोचिए कि इसके बारे में सारे नॉलेज इकट्ठा कर लें सारे संसाधन इकट्ठा कर लें इसमें मैं कामयाब हो पाऊंगा या नहीं इसके बारे में भी थोड़ा पता कर लें तब काम को शुरू करेंगे।

अगर आप ऐसे सोचेंगे तो आप उस काम को कभी शुरू ही नहीं कर पाएंगे आप जिस भी फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उसके बारे में अगर आप बेसिक नॉलेज इकट्ठा कर लेते हैं।

बेसिक संसाधन इकट्ठा कर लेते हैं और उस काम को शुरू कर देते हैं तो आपको उस काम को करते-करते ही बाकी के संसाधन और बाकी के नॉलेज इकट्ठा कर लेंगे।

अगर आप इस तरह से किसी भी काम को शुरू करेंगे तो 100% मेरा यह दावा है कि आप उस फील्ड में जरूर कामयाब होंगे।

इस दुनिया में सिर्फ वही लोग सफल होते हैं जो अपने काम को तुरंत करने की आदत डालते हैं, उस काम पर तुरंत एक्शन लेते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

जो अपना काम कल पर टाल देते हैं वह अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं हो पाते हैं।

यह जिंदगी है कामयाबी के साथ-साथ कुछ ना कामयाबी भी मिलेंगी। इससे आपको घबराना नहीं चाहिए यह जरूरी नहीं है कि हमेशा ना कामयाबी ही मिलेगी और यह भी जरूरी नहीं है कि हमेशा कामयाबी को हासिल कर लेंगे।

कामयाबी तक पहुंचने के लिए आपको पहले ना कामयाबी का सामना करना पड़ेगा तब जाकर आप कामयाबी तक पहुंच पाएंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Don’t leave work for tomorrow if you want to be successful कामयाब होना है तो काम को कल पर मत छोड़िये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Don’t leave work for tomorrow if you want to be successful कामयाब होना है तो काम को कल पर मत छोड़िये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

2 thoughts on “Don’t leave work for tomorrow if you want to be successful कामयाब होना है तो काम को कल पर मत छोड़िये”

Leave a Comment