Want bread or royalty..Why do network marketing? रोटी चाहिए या रॉयल्टी..क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंग?

Want bread or royalty..Why do network marketing? आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि अगर आप कुछ कर रहे हैं तो क्या आप उसको रोटी के लिए कर रहे हैं कि रॉयल्टी के लिए कर रहे हैं।

Want bread or royalty..Why do network marketing-min
Want bread or royalty..Why do network marketing-min

अगर कोई सामान्य व्यक्ति कोई काम करता है तो वह रोटी के लिए करता है और अगर कोई व्यक्ति अमीर बनने की प्रक्रिया में है या फिर अमीर बन चुका है तो वह भी रॉयल्टी के लिए काम करता है।

अब यहां पर आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जो व्यक्ति रोटी के लिए काम करता है वह तो समझ में आ रहा है।

लेकिन जो रॉयल्टी के लिए काम करता है वह क्या काम है आखिर रॉयल्टी किसे कहते हैं?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि रॉयल्टी का मतलब यह होता है कि एक ऐसी इनकम जो जब आप काम करते हैं तब भी इनकम आती है और जब आप काम करने की स्थिति में नहीं रहते हैं तब भी इनकम आती है।

रॉयल्टी इनकम का मतलब यह होता है कि यह जीवन के साथ भी आती है और जीवन के बाद भी आती है।

तो क्या आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिससे वह इनकम आपके जीवन के साथ भी आए और जीवन के बाद भी आए?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आप कोई डॉक्टर हैं, कोई इंजीनियर हैं, कोई वकील हैं तो इसमें आपका पैसा तभी आता है जब आप काम करते हैं, जब आप काम नहीं करते हैं तो आपके पास पैसा नहीं आता है।

लेकिन जितने भी अमीर लोग होते हैं उनके पास एक ऐसी रॉयल्टी होती है जिससे कि उनके पास अगर वह काम करते हैं तब भी पैसा मिलता है अगर वह काम करने की स्थिति में नहीं रहते हैं तब भी पैसा मिलता है।

और अगर कोई लेखक है वह एक बार किताब लिखता है और वह किताब जब भी बिकता है तो उसके पास रॉयल्टी आती है।

अगर कोई वैज्ञानिक एक बार किसी चीज का आविष्कार कर देता है तो अगर कोई कंपनी उस प्रोडक्ट को बनाना चाहती है तो उस वैज्ञानिक से परमिशन लेती है और उसके बदले उस वैज्ञानिक को रॉयल्टी भी मिलती है।

क्योंकि यह लोग वर्तमान के लिए काम नहीं करते हैं यह लोग अपने भविष्य के लिए काम करते हैं यानी कि यह लोग रोटी के लिए नहीं बल्कि रॉयल्टी के लिए काम करते हैं।

रॉयल्टी इनकम जब तक वह व्यक्ति जिंदा रहता है तो उसको आता है और जब वह व्यक्ति नहीं रहता है तो उनके परिवार वालों के लिए आता है।

रॉयल्टी इनकम पाने के लिए 2 तरीका है।

या तो आप लाखों करोड़ों रुपए लगाकर कोई इंडस्ट्री खड़ी कीजिए उससे आपके पास रॉयल्टी इनकम आएगी।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और दूसरा तरीका यह है कि आप अपना पैसा कहीं इन्वेस्ट कर सकते हैं वहां से भी आपको रॉयल्टी आएगी।

अगर आप लाखों करोड़ों रुपए लगाकर कोई इंडस्ट्री खड़ी नहीं कर पा रहे हैं या फिर अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है जिसको आप कहीं इन्वेस्ट करके वहां से रॉयल्टी पा सकें तो आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में आ सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री हर इंसान को यह मौका देती है कि अगर आप मुश्किल से 2 से 3 साल पूरी ईमानदारी के साथ काम कर देते हैं।

कोई भी किसी भी तरह का टालमटोल नहीं करते हैं अपने काम को कल पर नहीं डालते हैं ईमानदारी के साथ काम करते हैं तो यह इंडस्ट्री भी आपको रॉयल्टी देगी यानी कि कभी भी ना खत्म होने वाली इनकम देगी।

नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री जिसमें आपके पास इनकम तब भी आती है जब आप काम करते हैं और वह इनकम तब भी आती है जब आप काम करने की स्थिति में नहीं रहते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आप वर्तमान में अपना कोई काम कर रहे हैं तो आप उस काम के साथ-साथ में अपने लिए कोई ऐसा इंडस्ट्री खड़ी कीजिए जिसे आपके पास रॉयल्टी आने लगे।

या फिर अपना पैसा कहीं इन्वेस्ट कीजिए जिससे कि आपके पास रॉयल्टी आने लगे।

और अगर आप यह सब नहीं कर सकते हैं तो आप अपने वर्तमान काम के साथ-साथ नेटवर्क मार्केटिंग में भी जुड़ सकते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जो आपको रॉयल्टी पाने की मौका देती है।

तो अगर आप अपने वर्तमान काम के साथ-साथ नेटवर्क मार्केटिंग भी ज्वाइन कर लेते हैं और पूरी ईमानदारी के साथ काम करते हैं तो आपके पास रॉयल्टी आने लगेगी।

तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री से नहीं जुड़े हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री से जुड़ सकते हैं, और अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में हैं तो आप इस इंडस्ट्री में सीरियस होकर काम कीजिए।

अब आपको यह अच्छे से समझ में आ गया होगा कि रॉयल्टी का मतलब क्या होता है और आप भी अपने आपसे यह वादा कीजिए कि मुझे रोटी के लिए नहीं बल्कि रॉयल्टी के लिए काम करना है।

अगर आप इस सोच के साथ काम करेंगे तो आपका प्रजेंट टाइम भी अच्छे से चलेगा और फ्यूचर भी आपका अच्छा होगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख ( Want bread or royalty..Why do network marketing? रोटी चाहिए या रॉयल्टी..क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंग?) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी ( Want bread or royalty..Why do network marketing? रोटी चाहिए या रॉयल्टी..क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंग?) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

2 thoughts on “Want bread or royalty..Why do network marketing? रोटी चाहिए या रॉयल्टी..क्यों करें नेटवर्क मार्केटिंग?”

Leave a Comment