Don’t give up even after everything sinks सब कुछ डूबने के बाद भी हार मत मानो

Don’t give up even after everything sinks- आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसे बिजनेसमैन का कहानी बताऊंगा जिन्होंने बहुत ही मेहनत करके बहुत सारा धन दौलत इकट्ठा किए थे।

Don't give up even after everything sinks
Don’t give up even after everything sinks

लेकिन धीरे-धीरे करके उसका बहुत ज्यादा नुकसान होने लगा और 1 दिन ऐसा समय आ गया कि उसका सब कुछ लुट गया।

यानि की वह पूरी तरह से लूट गया उसका बिज़नेस भी बंद हो गया और वह धीरे-धीरे कर्ज में डूबने लगा जिससे वह बिजनेसमैन बहुत ही टेंशन में रहने लगा।

और 1 दिन उसके दिमाग में आईडी आया की जो मेरे गांव में एक साधु बाबा हैं उनके पास चलते हैं देखते हैं कि वह कुछ उपाय बताते हैं कि नहीं?

तब वह उस साधु बाबा पास पहुंच गए और बताने लगे कि मैं एक बहुत ही बड़ा बिजनेसमैन था मेरे पास बहुत ज्यादा धन दौलत था धीरे-धीरे करके वह सारा धन दौलत समाप्त हो गया।

और इस टाइम मैं कर्ज में डूब गया हूं अब आप ही मुझे कोई रास्ता दिखाइए मेरा तो जीने का कोई भी उम्मीद ही नहीं दिख रहा है।

तब साधु बाबा मुस्कुराए और यह बोलने लगे कि तुम्हारे पास जो भी धन दौलत था तुम्हारा जितना भी संपत्ति था सब डूब गया?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तब यह बिजनेसमैन बोला कि जी हां, मेरा तो सब कुछ चला गया।

साधु बाबा उस बिजनेसमैन से यह बताने लगे कि यह बताओ अगर यह सब कुछ तुम्हारा था तो क्यों चला गया तुम्हारे पास क्यों नहीं रहा?

तब यह बिजनेसमैन यह बोलने लगा कि पता नहीं क्यों चला गया लेकिन यह सब तो मेरा ही था।

तब साधु बाबा उस बिजनेसमैन से दूसरा सवाल यह करने लगे कि अच्छा यह बताओ कि जब तुम पैदा हुए थे तो क्या तुम यह सारा संपत्ति यह धन दौलत वहीं से लेकर आए थे?

तब बिजनेसमैन हंसने लगा और बोलने लगा कि यह कैसा सवाल है जब कोई पैदा होता है तो वह थोड़ी न कुछ लेकर आता है सब कुछ यहीं बनाता है,

जब कोई व्यक्ति पैदा होता है तो वह खाली हाथ आता है और मरता है तो खाली जाता है।

तब साधु बाबा उस बिजनेसमैन को फिर से यह समझाने लगे कि जब तुम पैदा हुए थे तो कुछ लेकर नहीं आए थे और जब तुम मर जाओगे तो कुछ लेकर नहीं जाओगे।

तो तुम जो चला गया उसके बारे में क्यों सोच रहे हो अगर वह तुम्हारा होता तो तुम्हारे पास होता अगर तुम्हारे पास नहीं है तो समझो कि तुम्हारा नहीं है,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर तुम उसी धन दौलत के भरोसे बैठोगे तो तुम ऐसे ही रोते रहोगे और रोते-रोते मर जाओगे तब भी वह तुम्हारा धन वापस नहीं आएगा।

इसलिए अगर तुम फिर से वह काम करने लगते हो जो काम करके तुम इतना धन दौलत इकट्ठा किए थे तो फिर तुम्हारे पास यह ध्यान दोबारा आ सकता है,

फिर तुमको दोबारा उतना ही मेहनत करना पड़ेगा जितना मेहनत करके तुम धन दौलत को इकट्ठा किए थे।

तुम्हारे पास दो हाथ, दो पैर है अच्छा खासा शरीर है तुम्हारे पास इतना अच्छा दिमाग है तुम इसका इस्तेमाल करो और अपने काम में लग जाओ।

तुम मेहनत से अपने खोए हुए दौलत को वापस ला सकते हो अगर तुम उस खोए हुए दौलत के बारे में सोचते रहोगे तो तुम्हारा जैसा हाल अभी चल रहा है इससे भी बदतर हो जाएगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो अगर तुम अपना जीवन सफल बनाना चाहते हो अपने खोए हुए दौलत को वापस लाना चाहते हो तो तुमको मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए तुमको लगातार मेहनत करते रहना चाहिए।

और साधु बाबा लास्ट में बताने लगे की तुम मेहनत करके कुछ पैसे कमा करके दोबारा से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो मेरे पास सिर्फ यही एक उपाय है तुम्हारे लिए।

तो अगर आपके साथ भी कभी ऐसा होता है कि आप लाखों रुपए की इनकम से हजार रुपए की इनकम पर आ जाते हैं तो आप यह मत सोचो कि मेरा लाख रुपए इनकम था और अभी हजार रुपए हो गया है,

बल्कि यह सोचिए कि फिर से मैं अपना लाख रुपए कैसे कर सकता हूं और उससे भी ज्यादा मेहनत करके मैं ₹100000 को 10000000 रुपए में कैसे बदल सकता हूं इसके बारे में आप सोचिए।

जब आप ऐसे सोचने लगेंगे तो आप कभी भी डिप्रेशन में नहीं जाएंगे और आप अपना सब कुछ डूब जाने के बाद भी मेहनत करने के लिए तैयार रहेंगे और उसे दोबारा हासिल कर लेंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Don’t give up even after everything sinks सब कुछ डूबने के बाद भी हार मत मानो ) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Don’t give up even after everything sinks सब कुछ डूबने के बाद भी हार मत मानो ) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “Don’t give up even after everything sinks सब कुछ डूबने के बाद भी हार मत मानो”

Leave a Comment