How to follow-up after a webinar meeting. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब आप अपने गेस्ट को बिज़नेस अपॉर्चुनिटी प्रेजेंटेशन को दिखा देते हैं।
उसके बाद आपको उस गेस्ट से ऐसा क्या बोलना चाहिए जिससे कि गेस्ट आपके साथ आपके बिजनेस में बिल्कुल लास्ट तक कनेक्ट रहे?
तो जब भी आपका बिजनेस अपॉर्चुनिटी प्रेजेंटेशन समाप्त हो जाता है,
तो जब आप अपने गेस्ट का इनविटेशन कीजिए तो इनविटेशन करते समय आप अपने गेस्ट से यह जरूर बोलिए कि वेबीनार समाप्त हो जाएगा तो क्या आप मेरे पास ही करेंगे कि मैं आपके पास कॉल कर लूंगा?
जब आप ऐसे पूछेंगे तो उसमें से कुछ लोग ऐसे होंगे जो आपसे यह बोलेंगे कि सर मैं आपके पास कॉल कर लूंगा, और कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो यह बोलेंगे कि आप मुझे कॉल कर दीजिएगा।
तो उसके बाद जो गेस्ट आपसे यह बोलते हैं कि आप मेरे पास कॉल कर दीजिएगा उनके पास आप कॉल कीजिए और बात कीजिए।
और जो यह बोलते हैं कि सर मैं आपके पास कॉल करूंगा तो अगर वह आपके पास कॉल करते हैं तो आप उनका कॉल रिसीव कीजिए उनसे बात कीजिए।
उसके बाद आप अपने गेस्ट से यह सवाल जरूर कीजिए कि अभी आप जो वेबीनार देखे हैं उस वेबीनार में सबसे अच्छा आपको क्या लगा है?
जब आप इस तरह के सवाल करेंगे तो आपके गेस्ट का दिमाग केवल पॉजिटिविटी के तरफ ही जाएगा कि मुझे इस वेबीनार में सबसे अच्छा क्या लगा है।
और जो उसको सबसे अच्छा लगा होगा उसके बारे में आपका गेस्ट आपसे जरूर बताएगा कि मुझे सबसे अच्छा जो सर समझा रहे थे वह मुझे सबसे अच्छा लगा।
या फिर आपका गेस्ट यह भी बोल सकता है कि मुझे आपकी कंपनी का प्रोफाइल बहुत अच्छी लगी है।
आपका गेस्ट जो कुछ भी बताता है उसी पर आप बात कीजिए।
जैसे कि आप यह बोल सकते हैं कि जब मैं भी इस बिजनेस को ज्वाइन किया था और इस वेबीनार को जब अटेंड किया था तो मुझे सबसे अच्छा यही चीज लगा था।
और आपको अपने गेस्ट से दूसरा सवाल यह पूछना है कि आपके मन में इस बिजनेस को लेकर अगर कोई डाउट है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं।
अक्सर क्या होता है कि गेस्ट के मन में बहुत सारे डाउट चल रहे होते हैं, लेकिन वह गेस्ट पूछना नहीं चाहता है।
तो जब आप अपने गेस्ट से यह पूछते हैं कि आपके मन में अगर कोई डाउट है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं तो आपके गेस्ट के मन में जो भी कुछ डाउट होता है वह आपसे पूछ लेता है।
और आप हर बार यह कोशिश कीजिए कि आपके गेस्ट के मन में जो कुछ भी डाउट है उसको आप क्लियर कीजिए और उसका जो प्रॉब्लम है उस प्रॉब्लम का सलूशन दीजिए।
आप अपने गेस्ट को क्लियरली समझा सकते हैं कि यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको किसी के भी घर पर प्रोडक्ट को सेल नहीं करना पड़ेगा और आपको इसमें दो लोगों के नीचे दो लोगों को नहीं जोड़ना पड़ेगा,
यहां पर सिर्फ आपको सोशल मीडिया के मदद से लोगों को रिक्रूमेंट करना है।
और यहां जो भी प्रोडक्ट बिकेगा वह प्रोडक्ट आपको घर-घर ले जाकर सेल नहीं करना पड़ेगा वह सारा प्रोडक्ट डिजिटली बिकेगा।
अगर आप अपने गेस्ट के मन से इन दोनोंडाउत को क्लियर कर देते हैं तो 100% यह चांस बन जाता है कि वह गेस्ट आपके साथ जरूर जुड़ेगा।
और इसके बाद आपको अपने गेस्ट से यह बताना है कि मेरी कंपनी इतनी पुरानी है और इंडिया में इतने सालों से चल रही है,मेरे कंपनी का कितना टर्नओवर है और मेरी कंपनी कई देशों में काम भी कर रही है।
अब अपने कंपनी के बारे में बताइए, कंपनी के प्रोफाइल के बारे में बताइए, कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताइए, कंपनी का बिजनेस अपॉर्चुनिटी के बारे में बताइए।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
और उसके बाद आप अपने कंपनी के कुछ अपलाइन के नाम भी बता सकते हैं जो सबसे टॉप लेवल पर हैं और उनका अर्निंग भी बता सकते हैं।
जब आप इन सारी चीजों के बारे में अपने गेस्ट से बताएंगे तो आपके गेस्ट के मन में आपके कंपनी के प्रति ट्रस्ट बिल्ड होगा।
उसके बाद आप अपनी गेस्ट से यह भी बता सकते हैं कि अभी तो आप मेरे बिजनेस के बारे में सिर्फ 50% समझ पाए हैं और 50% आप आगे की वेबीनार में समझ पाएंगे तो आप उस वेबीनार को भी जरूर अटेंड कीजिएगा।
क्योंकि उसी वेबीनार में आपको यह बताया जाएगा कि जो लोग इस कंपनी के टॉप लेवल पर पहुंचे हैं वह लोग कैसे पहुंचे हैं,
और अगर आप भी इस कंपनी के टॉप लेवल पर पहुंचना चाहते हैं तो आपको ऐसा क्या करना होगा।
जिससे कि आप भी इस बिजनेस में इस कंपनी के टॉप लेवल पर पहुंच सकें।
और उस गेस्ट को यह जरूर समझाइए की किस लेवल पर पहुंचने पर कितनी अर्निंग आती है इसके बारे में भी आपको उसी वेबीनार में बताया जाएगा।
और जब आपका अगला वेबीनार है उसका टाइम अपने गेस्ट से बता सकते हैं और उस टाइम पर उसको आने के लिए इनवाइट भी कर सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (वेबिनार मीटिंग के बाद follow-up कैसे करें How to follow-up after a webinar meeting) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (वेबिनार मीटिंग के बाद follow-up कैसे करें How to follow-up after a webinar meeting) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Simple ways to motivate the team टीम को मोटिवेट करने के आसान तरीके
- How to Closing in a Zoom Meeting, Zoom Meating में क्लोजिंग कैसे करें
- Network Marketing Some people quickly become handicapped नेटवर्क मार्केटिंग कुछ लोग जल्दी ही अपाहिज बन जाते हैं
- 6 Sources to Generate Unlimited Leads in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अनलिमिटेड लीड जनरेट करने के 6 Sources
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “How to follow-up after a webinar meeting वेबिनार मीटिंग के बाद follow-up कैसे करें”