Simple ways to motivate the team टीम को मोटिवेट करने के आसान तरीके

Simple ways to motivate the team- आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब आपके टीम के लोग डिमोटिवेट हो जाते हैं तो उनको वापस से मोटिवेट करने के लिए आपको क्या करना चाहिए कैसे अपनी टीम के लोगों को मोटिवेट करना चाहिए।

Simple ways to motivate the team

क्योंकि चाहे आप जो कुछ भी कर लीजिए जब तक आपकी टीम के लोग मोटिवेट नहीं होंगे तब तक आप अपने गोल तक नहीं पहुंच पाएंगे।

तो इसीलिए आज के इस लेख में मैं आप सभी को अपनी टीम को मोटिवेट करने का 4 ऐसे टिप्स बताऊंगा जिस को फॉलो करके आप अपनी टीम के लोगों को मोटिवेट कर सकते हैं और अपने गोल तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं।

1. Give Basic training after joining

महत्वपूर्ण बिन्दू

जब आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में किसी भी गेस्ट को ज्वाइन कराते हैं तो सबसे पहले आपको उस गेस्ट को यह सिखाना चाहिए कि आपको बड़ी से बड़ी लिस्ट कैसे बनानी है? how to make big liat?

जब आप अपने गेस्ट को अपने बिजनेस में ज्वाइन करा देते हैं तो आपको उनको यह जरूर सिखाना चाहिए कि आपको लोगों को अप्रोच कैसे करना है?

अपना बिजनेस प्रेजेंटेशन को कैसे दिखाना है?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लोगों का फॉलो आप कैसे करना है?

सेल्स को ग्रोथ कैसे करना है?

इसके बारे में सबसे पहले आप अपने उस गेस्ट को ट्रेनिंग दीजिए।

2. Organised daily meeting

आपको हर रोज अपने गेस्ट के साथ मीटिंग ऑर्गेनाइज करना है,आपको अपने गेस्ट से यह बोलना है कि हम लोगों को मिलकर इस गोल को अचीव करना है।

और इस गोल को अचीव करने में जो समस्याएं आपके गेस्ट के साथ आती हैं उस समस्याओं के बारे में भी आपको बात करना है।

उस समस्याओं का समाधान क्या है?

आपको अपने गेस्ट को अपने गोल तक पहुंचने में मदद करना है।

आपका गेस्ट आपके तक जल्द से जल्द कैसे पहुंच सके उसके बारे में भी आपको कुछ टिप्स और टेक्निक के बारे में बताना है।

3. Help them to achieve their target or cheque

आप अपने गेस्ट का मदद कीजिए आपके गेस्ट अपने गोल तक कैसे पहुंचेंगे,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अपने चेक को कैसे प्राप्त करेंगे,

अपने गोल तक कैसे पहुंचेंगे उसमें आप मदद कीजिए,आप अपने गेस्ट के चेक को अचीव करने में मदद कीजिए ,अपने गेस्ट को उनकी गोल तक पहुंचने में मदद कीजिए।

इसके लिए आप अपने गेस्ट के साथ एक एक्शन प्लान तैयार कर सकते हैं।

आप अपने गेस्ट से उस एक्शन प्लान के बारे में यह बताइए कि आपको इस तरह से अपना पहला चेक अचीव करना है।

इस तरह से आपको अपने गोल तक पहुंचना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इसके बारे में आप पहले ही एक एक्शन प्लान तैयार कर लीजिए इससे आपका फायदा क्या होगा कि जब वह अपना पहला चेक अचीव करेगा तो वह आगे के अपने गोल तक पहुंचने के लिए पूरी जी जान से मेहनत करने लगेगा।

4. Realease offer

आप अपने गेस्ट को तीन से चार महीने के लिए ऑफर रिलीज कीजिए या फिर विकली या मंथली भी आप ऑफर रिलीज कर सकते हैं।

आप अपने गेस्ट को किसी इवेंट में फुल माले के साथ सम्मानित कर सकते हैं, उनके लिए तालियां बाजवा सकते हैं और उनको एक छोटा सा ट्रॉफी भी दे सकते हैं।

इससे क्या होगा कि आपके टीम के लिए हमेशा मोटिवेट रहेंगे और अपने हर गोल को अचीव करने के लिए तैयार रहेंगे।

क्योंकि उनको यह पता हो जाती है की अगर मैंने इस गोल को अचीव कर लिया तो अगले वीक या फिर अगले मंथ मुझे स्टेज पर बुलाया जाएगा और मुझे फूल मालाओं के साथ स्वागत किया जाएगा और मुझे ट्रॉफी भी मिलेंगे।

इन सारी बातों को सोच कर आपके गेस्ट मोटिवेट रहेंगे और पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे।

तो इस तरह से आप अपने टीम के लोगों का उत्साह बढ़ा सकते हैं, उनको मोटिवेट कर सकते हैं।

अगर आप अपने टीम का प्रमोशन दिलाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए तरीके को इंप्लीमेंट कीजिए आपको 100%अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Simple ways to motivate the team टीम को मोटिवेट करने के आसान तरीके) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Simple ways to motivate the team टीम को मोटिवेट करने के आसान तरीके) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “Simple ways to motivate the team टीम को मोटिवेट करने के आसान तरीके”

Leave a Comment