How to generate leads in Network Marketing, Network Marketing में लीड जनरेट कैसे करें

How to generate leads in Network Marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को ऐसा सोर्स दूंगा जहां से अगर आप लीड जरनेट कर लेते हैं तो वह लीड ऑटोमेटेकली कन्वर्ट हो जाएगी।

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि हमें हॉटेस्ट लीड मिलेंगे कहां से?

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि वह हॉटेस्ट लीड आपके पास रोजाना आते हैं लेकिन आपको यह पता ही नहीं होता है कि इस हॉटेस्ट लीड के ऊपर काम कैसे करना है।

How to generate leads in Network Marketing-min

यहां पर मैं आप सभी को समझने के लिए यह बता दूं कि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में हैं और आपका रिप्रुव्मेंट नहीं हो रही है तो जो आपका यह नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस है यह बिजनेस भी बंद हो जाएगा,

चाहे आपका बड़ा टीम हो, चाहे आपकी टीम में लीटर क्यों ना हो, जितना चाहे अपने डेप्ट में काम कर लीजिए

लेकिन जब तक आप अपने बिर्थ में काम नहीं करेंगे, जब तक आप अपने बिजनेस में नए लोगों को नहीं लेकर आएंगे तब तक आपके टीम में किसी का भी बड़ा चेक नहीं आएगा लीडरशिप की क्वालिटी भी किसी के अंदर नहीं आएगी।

आप जितने भी अचीवमेंट इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लेना चाहते हैं यह सभी सिर्फ एक ही चीज से पॉसिबल है और वह है अगर आपका रिप्रुव्मेंट कंटिन्यू बेस पर है और इन सभी के लिए आपके पास ज्यादा लीड होना चाहिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो इसीलिए मैं आप सभी को आज के इस लेख में ऐसा सोर्स बताऊंगा जहां से आप ऑटोमेटिक लीड जरनेट कर सकते हैं।

आप इस बात को बहुत बार नोटिस किए होंगे कि जब भी आप कोई भी स्टोरी या कोई भी पोस्ट अपना फेसबुक पेज या इंस्टाग्राम पेज पर जब डालते हैं तो उस पोस्ट को या उस स्टोरी को लोग देखते हैं और उनमें से कुछ लोग लाइक भी करते हैं।

तो जो लोग आपके पोस्ट को आपके स्टोरी को लाइक करते हैं जो नए लोग आते हैं वह लाइक करते हैं तो आपको उन लोगों के साथ अपना कन्वर्सेशन ओपन जरूर करना चाहिए,

आपको उन लोगों से चैट करना चाहिए आपको उनको अपने कांटेक्ट में रखना चाहिए यह आपके डेली एक्टिविटीज से आपके अकाउंट के ऊपर हॉटेस्ट लीड्स आते हैं इसके ऊपर आपका ध्यान बिलकुल भी नहीं जाता है।

तो अब आप अपने फेसबुक पेज या इंस्टाग्राम पेज पर जो भी स्टोरी या पोस्ट डालिए तो जितने भी लोग आपके स्टोरी पर आपके पोस्ट को लाइक करते हैं, कमेंट करते हैं उसको सबसे पहले तो आपको थैंक्यू बोलना है,

क्योंकि जब भी आप किसी को थैंक्स बोलते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को बहुत अच्छा फील होता है वह यह सोचने लगता है कि मैंने जो काम किया है वह इनके लिए अच्छा किया है।

जब आप किसी को थैंक्स बोलते हैं तो थैंक्स बोलने के बाद आपका कन्वर्सेशन ओपन हो जाती है वहां से आप अपनी बात को आगे बढ़ा सकते हैं।

सबसे पहले आप उस व्यक्ति से यह पूछ सकते हैं कि आप कहां से हैं?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आपका एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है?

और आप अभी प्रजेंट टाइम में क्या कर रहे हैं?

और उसके बाद आप अपने बिजनेस के बारे में उस व्यक्ति को बता सकते हैं।

इस तरह से आप हर रोज कम से कम 20 से 25 लीड्स जरनेट कर सकते हैं और यह लोग वही होंगे जो आपके द्वारा किए हुए पोस्ट को पसंद करते हैं आपसे बात करके उनको अच्छा लगता है।

तो इस तरह से आप अपना कन्वर्सेशन उनके साथ ओपन कर सकते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (How to generate leads in Network Marketing, Network Marketing में लीड जनरेट कैसे करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (How to generate leads in Network Marketing, Network Marketing में लीड जनरेट कैसे करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment