Mind wash is done in network marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर कोई व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि नेटवर्क मार्केटिंग में आपका माइंड वाश कर दिया गया है तो आपको उस व्यक्ति को किस तरह से जवाब देना चाहिए?
तो जब भी कोई व्यक्ति आपसे यह बोले की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपका माइंड वाश कर दिया गया है तो उनसे यह बोलिए कि जी हां,मेरा माइंड वाश कर दिया गया है।
इतना बोलने के बाद आप उसको यह समझाइए कि किसी भी चीज को तभी वाश किया जाता है जब वह गंदे हो जाते हैं।
और माइंड वाश का पॉजिटिव मीनिंग आप उसको यह समझा सकते हैं कि लोगों के माइंड में जितनी भी गंदगी होती है उसको साफ किया जाता है।
जैसे कि बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस सोच के साथ ही जीते हैं कि यह बिजनेस तो मेरे बस का है ही नहीं ,मैं तो बहुत ही गरीब हूं मैं कैसे अमीर बन पाऊंगा?
इस तरह के अलग-अलग सोचो के साथ लोग जी रहे हैं तो इन्हीं सारी गंदगी को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में वाश किया जाता है।
मैं आप सभी को यह बता दूं कि जो लोग यह सोचते हैं कि मैं तो गरीब ही हूं, तो जो गरीबी है वह गरीबी एक फाइनेंशियल स्टेटस है। फाइनेंसियल स्टेटस यानी कि वह कभी भी चेंज हो सकता है अमीर कभी भी गरीब बन सकता है और गरीब कभी भी अमीर बन सकता है।
लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनका यह विश्वास बन गया है कि मैं तो गरीब ही हूं मैं अमीर कैसे बन सकता हूं?
कई बार आप यह भी देखे होंगे कि जब आप किसी व्यक्ति से उनके सपने के बारे में पूछते होंगे कि आपके सपने क्या है?
तो उसमें से 99% लोग आपसे यही बोलते होंगे कि यह कौन सी बात है सपने पहले थोड़ी न देखे जाते हैं।
इस तरह के बहुत सारे लोग आपको मिल जाएंगे जिनके माइंड मे इस तरह के गंदगी भरी हुई है।
तो इन्हीं सारी गंदगी को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर पूरी तरह से वाश किया जाता है।
अब यहां पर मैं आप सभी को इसका सलूशन बताना चाहूंगा कि जब कोई व्यक्ति आपसे यह बोले कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर आपका माइंड वास कर दिया गया है।
तो आप उसका जवाब क्या देना चाहिए यानी कि इसका सलूशन क्या है?
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि जो भी व्यक्ति आपको अगर यह बोलता है कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर आपका माइंड वाश कर दिया गया है।
आपको इस बिजनेस को छोड़ देना चाहिए। आपको इस बिजनेस को नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बिजनेस अच्छा नहीं है,यह कंपनी अच्छी नहीं है।
तो आपको उस व्यक्ति से सिर्फ यही बोलना है कि ठीक है आप बोल रहे हैं तो मैं इस बिजनेस को छोड़ दे रहा हूं मैं आपकी बात को मान रहा हूं कि यह बिजनेस अच्छा नहीं है यह कंपनी अच्छी नहीं है।
लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने का मेरा सिर्फ एक ही टारगेट है कि मैं 2 से 3 महीने में 4 से ₹500000 कमा सकूं और मैं अपने परिवार की सारी जरूरतों को पूरा कर सकूं।
या फिर आप उस व्यक्ति से यह भी बोल सकते हैं कि 2 से 3 साल में 10000000 रुपए कमाने का टारगेट है इसी टारगेट के साथ मैं इस बिजनेस को शुरू किया था,
तो आप यह बोल रहे हैं कि यह बिजनेस अच्छा नहीं है तो मैं इस बिजनेस को छोड़ दे रहा हूं।
लेकिन क्या आप मुझे अभी 10000000 रुपए देंगे जिससे कि मैं अपने परिवार के उन सारे जरूरतों को पूरा कर सकूं जिन जरूरतों को पूरा करने के लिए मैं इस बिजनेस को शुरू किया था?
या फिर आप मुझे कोई ऐसा बिजनेस बताइए या रास्ता बताइए जिसमें 2 से 3 साल में मैं 10000000 रुपए कमा सकूं वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के और उसमें ज्यादा से ज्यादा लोग मेरा मदद भी कर सकें और उनके पास कोई भी एक्सपीरियंस भी ना हो?
तो अगर आपके पास ऐसा कोई रास्ता है या फिर कोई बिजनेस है नेटवर्क मार्केटिंग के अलावा तो आप मुझे बताइए मैं उस बिजनेस को करने के लिए तैयार हूं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
जब आप इस तरह के सवाल उस व्यक्ति से करने लगेंगे जो व्यक्ति आपको यह बोलेगा कि आपका माइंड वाश कर दिया गया है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर तो उसका तो बोलती ही बंद हो जाएगा।
क्योंकि ऐसा कोई भी बिजनेस नहीं है नेटवर्क मार्केटिंग के अलावा।
और जब आप इस तरह के जवाब उनको देंगे तो उनका जो थॉट प्रोसेस है वह बिल्कुल डिफरेंस डायरेक्शन में चलना शुरू हो जाएगी,
उनको यह समझ में आ जाएगा कि यह व्यक्ति तो बिल्कुल सही बोल रहा है क्योंकि ऐसा तो कोई भी रास्ता नहीं है जिसमें 2 से 3 साल में करोड़ों रुपए कमाया जा सके।
या फिर 2 से 3 महीने में 4 से ₹500000 कमाया जा सके।
उनको यह समझ में आ जाएगा कि एक नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ही ऐसा बिजनेस है जिसमें बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कोई भी व्यक्ति अगर पूरी मेहनत और शिद्दत के साथ काम करें तो अपना हर सपना पूरा कर सकता है और अपने परिवार के हर जरूरतों को पूरा कर सकता है।
जो लोग आपको शुरुआती दौर में यह बोलते हैं कि आपका माइंड वाश कर दिया गया है,
वही लोग जब आप उस बिजनेस में कामयाब हो जाते हैं तो आपसे आकर यह बोलते हैं कि मुझे तो पता था कि आप इस बिज़नेस में जरूर कामयाब होंगे।
तो यह एक ऐसा फंडामेंटल है जिसको आप अप्लाई कर सकते हैं।
इस तरह के बातों को आपको वही लोग समझाते हैं जो आपके रिलेटिव होते हैं और उनको आप डांट भी नहीं सकते हैं,
इसलिए आप डायरेक्टली उनसे यही बोलिए कि मैं महीने का ₹100000 अभी प्रजेंट टाइम में कमाना चाहता हूं आप मुझे ₹100000 दे दीजिए मैं इस बिजनेस को छोड़ दे रहा हूं।
या फिर आप यह भी बोल सकते हैं कि मुझे 2 साल के अंदर ही 10000000 रुपए कमाना है आप मुझे 10000000 रुपए कमाने का या तो रास्ता बता दीजिए
या फिर 10000000 रुपए 2 साल के अंदर ही आप मुझे दे दीजिए मैं बिजनेस को छोड़ दे रहा हूं।
जब आप ऐसे बोलेंगे तो जो व्यक्ति आपको सजेशन दे रहा है, वह व्यक्ति आपको सजेशन देना भी भूल जाएगा।
तो जब भी कोई व्यक्ति आपसे यह बोले कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आपका माइंड वाश कर दिया गया है,
तो आप इस तरह का जवाब उनको दे सकते हैं और आप अपने बिजनेस में पूरा फोकस के साथ काम कर सकते हैं।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Mind wash is done in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में Mind Wash किया जाता है) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Mind wash is done in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में Mind Wash किया जाता है) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- This is the biggest secret of direct selling यह है डायरेक्ट सेल्लिंग का सबसे बड़ा रहस्य
- Don’t Make This Mistake With Your Up-Line in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अपने अप-लाइन के साथ ऐसा गलती न करें
- If you are in Direct Selling then never make this mistake डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो यह गलती कभी ना करें
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |