When the guest says that I do not have money, then do this work, so that the guest will give money immediately. जब गेस्ट बोले मेरे पास पैसे नही हैं,तो करें ये काम जिससे गेस्ट तुरंत पैसा देगा

When the guest says that I do not have money, then do this work, so that the guest will give money immediately.. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब आप किसी गेस्ट को अपना प्लान दिखाते हैं तो प्लान देखने के बाद ऐसा क्यों बोलता है कि मुझे तो आपका प्लान बहुत ही अच्छा लगा लेकिन अभी मेरे पास पैसे नहीं है आप मेरे लिए पैसा लगा दीजिए और मैं आपको बाद में पैसा कमा कर दे दूंगा।

When the guest says that I do not have money, then do this work, so that the guest will give money immediately

तो ऐसी सिचुएशन में तो डिस्ट्रीब्यूटर कई जगहों पर फंस जाते हैं यानी कि वह सोचने लगते हैं कि अगर मैं पैसा लगा देता हूं और यह काम नहीं करेगा तो मेरा पैसा तो फंस जाएगा?

और अगर मैं अभी पैसा नहीं देता हूं तो यह व्यक्ति तो मेरे हाथों से निकल जाएगा यानी कि यह ज्वाइन नहीं हो पाएगा?

वह डिस्ट्रीब्यूटर सोचने लगता है कि इसमें तो दोनों तरफ से मेरा ही नुकसान दिख रहा है।

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को इसी के बारे में बताऊंगा कि जब ऐसी सिचुएशन आपके सामने आए तो आपको ऐसी सिचुएशन में क्या करना चाहिए,

तो यहां पर सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि आखिर कोई भी गेस्ट ऐसा क्यों बोलता है कि पैसा आप लगा दीजिए और मैं कमा कर आपको बाद में दे दूंगा?

तो ऐसे बोलने का कुछ कारण होता है उस गेस्ट को ऐसा बोलने के पीछे सबसे पहला कारण यह होता है कि

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

1. Negative thinking

महत्वपूर्ण बिन्दू

जिस गेस्ट को आप अपना प्लान दिखाने जाते हैं वह गेस्ट पहले से ही किसी दूसरे से यह सुना होता है कि ऐसे बिजनेस में पैसा डूब जाता है,

तो इसी वजह से उसके मन में भी डर रहता है कि अगर पैसा लगा देता हूं तो क्या पता कि कहीं मेरा भी पैसा डूब जाए मैं भी इस बिजनेस में असफल हो जाऊं

इसीलिए वह गेस्ट यह सोचता है कि अगर मैं पैसा लगा दूंगा तो मेरा पैसा डूब जाएगा इसलिए मैं अपना पैसा नहीं लगाऊंगा।

और अगर यह मेरे लिए पैसा लगा देंगे तो इनका ही पैसा डूबेगा मेरा क्या जाता है।

2. No trust

यानी कि उसके मन में आपके कंपनी के प्रति कोई भी विश्वास नहीं होता है इस व्यक्ति को आपके कंपनी के सिस्टम पर,आपके बिजनेस प्लान पर विश्वास नहीं होता है।

और यही वजह है कि वह गेस्ट आपसे यह बोल देता है कि पैसे आप लगा दीजिए और मैं कमा कर के दे दूंगा।

3. Not serious about business

जो गेस्ट आपसे यह बोलता है कि पैसे आप लगा दीजिए और मैं बाद में आपको कमा कर के दे दूंगा तो वह ऐसा इसलिए बोलता है क्योंकि वह आपके बिजनेस में सीरियस नहीं होता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो जब तक किसी गेस्ट को यह समझ में नहीं आएगा कि इस बिजनेस को मुझे क्यों करना चाहिए, इस बिजनेस का भविष्य क्या ह?

यानी कि जब तक उसको आपका बिजनेस का प्लान समझ में नहीं आएगा तब तक वह आपके बिजनेस में सीरियस नहीं होगा।

और जब आपके बिजनेस में सीरियस नहीं होगा तो वह अपना पैसा भी नहीं देगा।

4. पैसे नहीं हैं तुम लगा दो

डायरेक्टली वह आपसे ना नहीं बोलना चाहते हैं इसीलिए वह आपसे यह बोलते हैं कि मेरे पास तो अभी पैसे नहीं है आप मेरे लिए पैसे लगा दीजिए और जब मैं इस बिजनेस में कामयाब हो जाऊंगा तो मैं आपको पैसा कमा कर के दे दूंगा।

उनको यह लगता है कि अगर मैं पैसा लगा देता हूं और मैं इसमें असफल हो जाता हूं तो मेरा पैसा तो डूब जाएगा मेरा पैसा कोई भी मुझे नहीं लौटाएगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इसलिए वह अपने डिस्ट्रीब्यूटर से ही यह बोलने लगते हैं कि आप मेरे लिए पैसा लगा दीजिए और मैं आपको कमा कर के दे दूंगा।

उनको यह लगता है कि अगर मैं सफल हो जाऊंगा तो मैं इनको पैसा कमा कर के दे दूंगा और अगर मैं असफल हुआ तो इनका ही पैसा डूबेगा।

यानी कि जब आप किसी को अपने बिजनेस में ज्वाइन करने के लिए बोलते हैं तो वह आपसे डायरेक्टली ना नहीं बोल पाते हैं इसलिए वह आपसे अलग अलग तरीके से बात करते हैं।

5. Fear of failure

जो व्यक्ति इस बिजनेस में फेल होने से डरता है वही इस बिजनेस में पैसा नहीं लगाना चाहता है।

वह यह सोचता है कि अगर मेरा पैसा डूब गया तो कौन देगा उसको अपने अंदर यह डर होता है कि अगर मैं इस बिज़नेस में फेल हो गया तो मेरा पैसा तो डूब जाएगा

तो अगर मेरा पैसा यह डिस्ट्रीब्यूटर लगा देगा तो इसका ही पैसा डूबेगा मेरा क्या जाता है,

इसीलिए वह गेस्ट अपने डिस्ट्रीब्यूटर से यह बोलने लगता है कि आप मेरे लिए पैसा लगा दीजिए और मैं पैसा कमा करके आपको दे दूंगा।

तो अब यहां पर मैं आप सभी को इसका सॉल्यूशन भी दे दे रहा हूं कि जब कोई गेस्ट आपसे यह बोले की आपका प्लान तो मुझे बहुत ही अच्छा लगा

लेकिन अभी मेरे पास पैसे नहीं है आप पैसे लगा दीजिए और मैं कमाकर के बाद में दे दूंगा।

तो सबसे पहले तो आप उस गेस्ट से यह पूछिए कि जो मैं अपना बिजनेस प्लान आपको समझाया हूं क्या वह बिजनेस प्लान आपको अच्छे से समझ में आया है?

अगर वह बोलते हैं कि हां मुझे आपका बिजनेस प्लान समझ में आ गया है।

तब आप फिर से यह पूछिए कि क्या आप इस बिजनेस को लेकर के सीरियस है?

तो अगर वह फिर से आपसे दोबारा यह बोलते हैं कि हां मैं इस बिजनेस को लेकर के सीरियस हूं मुझे यह बिजनेस करना है आपका बिजनेस प्लान बहुत ही अच्छा लगा मुझे।

तब आप यह बोलिए कि अगर मैं कहीं से पैसे का इंतजाम करवा दूंगा तो क्या आप इस बिजनेस को सीरियस होकर करेंगे?

तो अगर वह हां बोलते हैं तो आप बोलिए कि आप इस बिजनेस में ज्वाइन होने के बाद सबसे पहले किन-किन लोगों को इस बिज़नेस अवसर के बारे में बताएंगे?

तो वह जिनका भी नाम बता रहे हैं उनका नाम और उनका मोबाइल नंबर आप अपनी डायरी में लिखवा लीजिए।

और जब वह आप की डायरी में उनका नाम और उनका मोबाइल नंबर लिख देते हैं तो आप उनके पास कॉल कीजिए

और कॉल करके उनसे अपने बिजनेस के बारे में थोड़ा बहुत बताइए और अपने कंपनी के मीटिंग में ट्रेनिंग में जरूर इनवाइट कीजिए चाहे वह मीटिंग ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो।

जब आप उनको इनवाइट करेंगे और वह आपके मीटिंग में ट्रेनिंग में आएंगे तो इससे क्या होगा कि उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा,

उनके मन में जो फेलियर का डर है वह दूर होगा और जब उनका फेलियर का डर खत्म हो जाएगा तो उनका आपके बिजनेस के प्रति ट्रस्ट बढ़ने लगेगा तो वह पॉजिटिव हो जाएंगे और वो आपके साथ पैसा देकर ज्वाइन हो जाएंगे।

अगर वह आपके मीटिंग में, आपके ट्रेनिंग में आने के बावजूद भी पैसे लगाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं तो आप उनको किसी ऐसे मीटिंग में या इवेंट में लेकर जाइए

जहां पर ले जाकर आप अपने सीनियर से उस गेस्ट के इस ऑब्जेक्शन को दूर करने के लिए बोलिए और जब आप अपने सीनियर से बता देंगे कि इसका यह ऑब्जेक्शन है इसको दूर करना है।

तो उस सीनियर उस गेस्ट से उस पैसे के बारे में भी बात करेंगे कि किसी गेस्ट को ज्वाइन करवाने के लिए अपलाइन को पैसा क्यों नहीं लगाना चाहिए?

इससे क्या-क्या नुकसान होते हैं,आपके सीनियर आपके डाउनलाइन से यह बता सकते हैं कि जिनके अपलाइन पैसे लगाते हैं उनका सक्सेस रेश्यो बिलकुल जीरो होता है वह कभी भी कामयाब नहीं हो पाते हैं।

तो आज के इस लेख में बताए गए तरीके को अगर आप अपनाते हैं तो आप भी इस तरह के ऑब्जेक्शन से बच सकते हैं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (When the guest says that I do not have money, then do this work, so that the guest will give money immediately. जब गेस्ट बोले मेरे पास पैसे नही हैं,तो करें ये काम जिससे गेस्ट तुरंत पैसा देगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (When the guest says that I do not have money, then do this work, so that the guest will give money immediately. जब गेस्ट बोले मेरे पास पैसे नही हैं,तो करें ये काम जिससे गेस्ट तुरंत पैसा देगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment