Know 7 such points that you will not see rich people doing but only poor people do जानिए 7 ऐसे पॉइंट जो आपको अमीर लोग करते नही दिखेंगे बल्कि सिर्फ गरीब लोग ही करते हैं

Know 7 such points that you will not see rich people doing but only poor people do. जानिए 7 ऐसे पॉइंट जो आपको अमीर लोग करते नही दिखेंगे बल्कि सिर्फ गरीब लोग ही करते हैं।

आज के इस लेख में मैं आप सभी को 7 ऐसे पॉइंट के बारे में बताऊंगा जो अक्सर गरीब लोग करते हैं जो अमीर लोग होते हैं वह नहीं करते हैं,

यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि लोग अमीर या फिर गरीब सिर्फ पैसों से नहीं बल्कि अपने मानसिकता की वजह से होते हैं, जिन लोगों की मानसिकता गरीबी वाली होती है वह हमेशा गरीब ही रह जाते हैं।

जिन लोगों की मानसिकता अमीरी वाली होती है एक न एक दिन जरूर अमीर बनते हैं।

इस दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो दिवालिया हो चुके थे लेकिन वह अपनी मानसिकता की वजह से वह दोबारा से मिलिनियर और बिलिनियर बन गए।

Know 7 such points that you will not see rich people doing but only poor people do-min

7 चीजें जो गरीब लोग करते हैं पर अमीर नहीं 7 things the poor do but the rich don’t

महत्वपूर्ण बिन्दू

1. Poor people watch TV but Rich people read books (गरीब लोग टीवी देखते हैं लेकिन अमीर लोग किताबें पढ़ते हैं )

जो गरीब लोग होते हैं वो अपना कीमती समय 3 से 4 घंटे टीवी देखने में बिता देते हैं वह अपना टाइम इधर उधर बर्बाद कर देते हैं

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

गरीब लोग टीवी में सबसे ज्यादा न्यूज़ देखते हैं, सीरियल देखते हैं और प्रचार देखते हैं और इससे उन लोगों को सिर्फ इंफॉर्मेशन ही मिलता है।

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि जीवन में बदलाव इंफॉर्मेशन से नहीं बल्कि नॉलेज से आता है आपके पास कितना इंफॉर्मेशन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आपके पास कितना नॉलेज है इससे फर्क पड़ता है।

जितने भी अमीर लोग होते हैं वह अपने टाइम को बर्बाद नहीं बल्कि इन्वेस्ट करते हैं,

वह ज्यादा से ज्यादा किताब पढ़ते हैं और किताब पढ़ने की वजह से उनकी सोच विकसित होता है किताबें पढ़कर वह नए-नए विचार को सीखते हैं और वह उसी आइडिया को इंप्लीमेंट करके दिन प्रतिदिन अमीर बनते जाते हैं।

2. Poor people get paid based on time Rich people get paid based on the result (गरीब लोगों को समय के आधार पर भुगतान मिलता है अमीर लोगों को परिणाम के आधार पर भुगतान मिलता है )

जो गरीब लोग होते हैं वह अपने समय का पैसा लेते हैं वह एक दिन काम करते हैं तो उनको पूरे दिन का मजदूरी चाहिए ,

अगर एक महीना काम करते हैं तो उनको एक महीने का मजदूरी चाहिए।

बल्कि जो अमीर लोग होते हैं उनको टाइम का नहीं बल्कि रिजल्ट का पैसा मिलता है।

एक प्रोफेशनल को पैसा तभी मिलता है जब वह काम करता है और उस काम का रिजल्ट मिलता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

जो बिजनेसमैन होता है वह प्रोडक्ट को बनाने में पूरा एक साल लगा देता है लेकिन उसके बदले उसको एक भी पैसा नहीं मिलता है ,

लेकिन जब वही प्रोडक्ट मार्केट में जाता है सेल होता है तब उस बिजनेसमैन को 1 साल का जितना सैलरी होता है उससे कहीं गुना ज्यादा मिलता है।

क्योंकि वह बिजनेसमैन सैलरी पर नहीं बल्कि वह अपने प्रोडक्ट के लिए वह अपने रिजल्ट के लिए काम करता है।

यानी कि वह बिजनेसमैन जितना टाइम 1 साल में दिया रहता है उस टाइम का पैसा उसको करोड़ों में आता है।

इस बात से अब आप सभी को यह समझ में आ गया होगा कि जो गरीब लोग होते हैं वह अपना समय का पैसा लेते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

बल्कि जो अमीर लोग होते हैं वह अपने रिजल्ट का पैसा लेते हैं।

3. Poor people blame others for their misfortunes Rich people take responsibility for their own failure (गरीब लोग अपने दुर्भाग्य के लिए दूसरों को दोष देते हैं अमीर लोग अपनी असफलता की जिम्मेदारी खुद लेते हैं )

जो गरीब लोग होते हैं वह खुद गलती करते हैं और अपने बॉस को दोष देते हैं, अपने सीनियर को दोष देते हैं यहां तक कि वह सरकार को भी दोष देने लगते हैं।

लेकिन जो अमीर लोग होते हैं उनसे अगर कोई गलती होती है तो वह गलतियों को एक्सेप्ट कर लेते हैं और उस पर एक्शन लेते हैं उसमें इंप्रूवमेंट लाते हैं ,

वह अपने सफलता का श्रेय टीम को देते हैं जब उनसे कोई गलती होती है तो उस गलती को वह स्वीकार करते हैं इससे क्या होता है कि उनके अंदर बदलाव का भावना आता है। Power of Change

वह अपने आप को बदल पाते हैं और यही वजह है कि अमीर और अमीर बनते जाते हैं।

4. Poor people focus on saving but Rich people focus on investing (गरीब लोग बचत पर ध्यान देते हैं लेकिन अमीर लोग निवेश पर ध्यान देते हैं )

जो गरीब लोग होते हैं वह अपने पैसे को सेव करते हैं वह अपने ऊपर पैसा खर्च नहीं करते हैं।

लेकिन जो अमीर लोग होते हैं वह पैसे को इन्वेस्ट करते हैं वह अपने प्रॉपर्टी के ऊपर अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं कुछ सीखने के लिए अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं,

और इससे क्या होता है कि वही पैसा उनको उससे भी ज्यादा पैसा कमा करके देता है और इससे वह दिन प्रतिदिन और अमीर बन जाते हैं।

5. Poor people think they know it all but Rich people continue to learn (गरीब लोग सोचते हैं कि वे सब जानते हैं लेकिन अमीर लोग सीखते रहते हैं )

गरीब लोग अक्सर किसी भी काम के बारे में यही बोलते हैं कि मुझे इसके बारे में पहले से ही पता है

अगर आप उनसे किसी बिजनेस के बारे में पूछेंगे तो वह आपसे यही बोलेंगे कि मुझे पता है यह बिजनेस नहीं चलेगा

वो आपको बिजनेस के बारे में ऐसे-ऐसे कारण बता देंगे की जिसकी वजह से वह बिजनेस नहीं करना चाहते हैं।

लेकिन जितने भी अमीर लोग होते हैं वह हर रोज कुछ ना कुछ नया सीखने पर फोकस करते हैं वह ज्यादा से ज्यादा किताब पढ़ते हैं वह कई ऐसे-ऐसे ट्रेनिंग और सेमिनार को अटेंड करते हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा कुछ सीख सके,

और अमीर लोग टाइम मैनेजमेंट, लीडरशिप, सेल्स और मार्केटिंग सीखते हैं।

और जो गरीब लोग होते हैं वह सिर्फ इसी मानसिकता की वजह से नहीं सीखना चाहते हैं कि मुझे सब कुछ पता है मैं इसके बारे में पहले से ही जानता हूं उनके पास सिर्फ एक ही मानसिकता रहता है।

गरीब लोग किसी भी काम में रिस्क लेना नहीं चाहते हैं इसीलिए वह जहां रहते हैं वहां से आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

6. Poor people believe that money is the root of all evil but Rich people believe that poverty is the root of all evil all (गरीब लोग मानते हैं कि पैसा सभी बुराइयों की जड़ है लेकिन अमीर लोगों का मानना है कि गरीबी ही सभी बुराइयों की जड़ है)

गरीब लोग हमेशा यही सोचते हैं कि पैसा ही बुराइयों का जड़ है समाज में जितनी भी बुराइयां फैली है वह पैसे की वजह से ही फैली है।

लेकिन अमीर लोग हमेशा यही मानते हैं कि गरीबी ही सारी बुराइयों का जड़ है,

अमीर लोग हमेशा यही सोचते हैं कि अगर किसी व्यक्ति के पास लाखों करोड़ों रुपए होगा तो वह व्यक्ति किसी को नहीं लूटेगा, किसी का दुकान नहीं लूटेगा, कोई भी बैंक नहीं लूटेगा।

अमीर व्यक्ति हमेशा यही सोचते हैं कि जितने भी अमीर लोग होते हैं वह कभी भी कोई भी क्राइम नहीं करते हैं वह किसी भी बैंक को नहीं लूटते हैं।

बैंक वही लूटते हैं और क्राइम वही करते हैं जो गरीब होते हैं जिनके पास पैसे की कमी होती है।

मैं आप सभी को यह बता दूं कि पैसा तो सिर्फ एक टूल है आप उसको अच्छाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं या बुराई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं

यह आपके ऊपर है कि आप उस पैसे का इस्तेमाल कैसे करना चाहते हैं।

7. Poor people have a lottery mentality but Rich people have an action mentality (गरीब लोगों में लॉटरी की मानसिकता होती है लेकिन अमीर लोगों की कार्य मानसिकता होती है)

गरीब लोग सिर्फ यही सोचते हैं कि अगर अमीर बनना है तो लॉटरी लग जाए तो मैं अमीर बन जाऊंगा।

गरीब लोग हमेशा यही सोचते हैं कि जब मेरी लॉटरी लग जाएगी तो मैं अमीर बन जाऊंगा उनकी मानसिकता हमेशा लॉटरी पर ही रहती है वह रिस्क लेना नहीं चाहते हैं, एक्शन भी लेना नहीं चाहते है.

अमीर बनने के लिए सिर्फ यही सोचते हैं कि काश मेरी लॉटरी लग जाती तो मैं अमीर बन जाता।

लेकिन जितने भी अमीर लोग होते हैं वह हमेशा रिस्क लेते हैं, एक्शन लेते हैं और एक्शन मेंटालिटी के होते हैं।

अमीर लोग सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाते हैं और उस लक्ष्य पर वह काम करना शुरू कर देते हैं

अगर वह उस लक्ष्य को अचीव करने में ना-कामयाब होते हैं तो वह फिर से दोबारा कोशिश करते हैं और वह कामयाब हो जाते हैं।

तो अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो गरीबी वाली मानसिकता को दूर कीजिए आप ज्यादा से ज्यादा बुक पढ़िए, अपना टाइम इन्वेस्ट कीजिए

अपना टाइम बर्बाद करना बंद कीजिए, बेकार के सोशल मीडिया पर समय बिताना बंद कीजिए।

क्योंकि समय बहुत कीमती है आप इस कीमती समय को अपने लोग को अचीव करने में लगाइए, अपने कीमती समय को नया स्किल सीखने में लगाइए, आप अपने सक्सेस के लिए लगाइए।

तो अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आज के इस लेख में बताए गए बातों को जरूर इंप्लीमेंट कीजिए.

अगर आप आज की इस लेख में बताए गए बातों को अपने ऊपर इंप्लीमेंट करेंगे तो मैं 100% दावा करता हूं कि आप जरूर अमीर बनेंगे।

क्योंकि जब आप बेकार के सोशल मीडिया पर समय बर्बाद नहीं करेंगे, टीवी देखना बंद कर देंगे और नए नए स्किल सीखेंगे, किताब पढ़ लेंगे तो आपका नॉलेज बढ़ता जाएगा और आप अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते जाएंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (जानिए 7 ऐसे पॉइंट जो आपको अमीर लोग करते नही दिखेंगे बल्कि सिर्फ गरीब लोग ही करते हैं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (जानिए 7 ऐसे पॉइंट जो आपको अमीर लोग करते नही दिखेंगे बल्कि सिर्फ गरीब लोग ही करते हैं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

2 thoughts on “Know 7 such points that you will not see rich people doing but only poor people do जानिए 7 ऐसे पॉइंट जो आपको अमीर लोग करते नही दिखेंगे बल्कि सिर्फ गरीब लोग ही करते हैं”

Leave a Comment