Don’t Make This Mistake With Your Up-Line in Network Marketing. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको अपने अपलाइन के साथ कौन सी ऐसी गलती है जो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए ?
तो मैं आप सभी को यह बता दूं की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत सारे डाउनलाइन ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि मुझे अपलाइन ने ज्वाइन करवाया है तो अपलाइन का बहुत ज्यादा पैसा आएगा इसलिए मुझे अपलाइन का ही पैसा खर्च करना चाहिए ।
यह सोच कर बहुत सारे डाउनलाइन अगर कहीं जाना होता है तो अपने अपलाइन के ही बाइक से जाते हैं, कहीं कुछ खरीदना होता है तो अपलाइन के पैसे से ही खरीदते हैं और अगर कुछ खाना भी होता है तो वह अपने अपलाइन के पैसे से ही खाते हैं ।
तो अगर आप भी ऐसा गलती करते हैं तो आपको यह गलती बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए ,
क्योंकि मान लीजिए कि आप जितना पैसा कमाते हैं उसमें से भी आपको 90% या 80% अपने अपलाइन को देना पड़े तो आप क्या करेंगे ?
क्योंकि आप तो अपने अपलाइन का पैसा खर्च कर रहे हैं तो आपको भी अपना पैसा अपने अपलाइन को भी देना पड़ेगा,
तो आपके पास जितना भी पैसा आएगा उसमें से आप एक भी रुपए अपने अपलाइन को नहीं देना चाहेंगे ।
जब आप अपना पैसा अपने अपलाइन को नहीं देना चाहेंगे तो आप अपने अपलाइन का पैसा क्यों खर्च करते हैं ?
बहुत सारे लोग यह भी सोचते हैं कि जितना मेरा पैसा आया है इससे ज्यादा मेरे अपलाइन को भी मिला होगा,
लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है जब आपका पैसा आता है तो थोड़ा बहुत फायदा अपलाइन को भी होता है,
लेकिन उतना फायदा नहीं होता है जितना आप पहले से ही सोच कर बैठ जाते हैं ।
जब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ज्वाइन करते हैं और अपने अपलाइन के साथ कहीं जाते हैं तो आपका जो भी खर्चा होता है वह आप यह सोचिए कि इस खर्चे को मुझे ही देना है ।
मुझे पता है कि आप शुरुआती दौर में अपने अपलाइन के साथ जब जाते हैं तो आपके अपलाइन ही पैसा खर्च करते हैं क्योंकि अपलाइन को भी यह बात पता होती है कि शुरुआती दौर में किसी भी डाउनलाइन के पास इतना पैसा नहीं होता है।
इसलिए हर अपलाइन यह कोशिश करता है कि जितना हो सके उतना अपने डाउनलाइन के लिए वह खुद खर्च कर सके ।
लेकिन अगर आप पहले से ही यह सोच कर जाएंगे कि आज जितना खर्चा होगा उसका पैसा मैं दूंगा,
तो जब आप अपने मन में यह सोच लेंगे कि जो खर्चा मुझसे होगा उसका पैसा तो मैं ही दूंगा तो आपका जो काम का स्पीड होता है वह 2 गुना 3 गुना तेजी से बढ़ने लगता है ।
मैं आप सभी को यह बता दूं कि जिस भी काम में आपका इन्वेस्टमेंट बिल्कुल जीरो होता है उसमें आपका रिजल्ट भी वैसा ही होता है लगभग 10 से 15 % ।
लेकिन अगर आप किसी भी काम को करने में अगर थोड़ा इन्वेस्टमेंट कर देते हैं तो उसमें आपका रिजल्ट 95% आने का चांस बढ़ जाता है ।
इसलिए हमेशा आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि जितना मुझ पर खर्च होगा उसका पैसा मैं दूंगा ।
आप कभी भी यह मत सोचिएगा की मेरा खर्चा मेरा अपलाइन देगा,
आपको अपना खर्चा खुद देना पड़ेगा जब आप ऐसे करेंगे तो आपके अपलाइन को भी बहुत अच्छा फील होगा और आप जो काम करेंगे उसमें आपका इंटरेस्ट भी 100% रहेगा।
नहीं तो अगर आप अपने अपलाइन का पैसा खर्च करेंगे तो जब आपका पैसा आएगा तो उसमें से आपको 90% अपने अपलाइन को देना पड़ेगा और 10% आपको अपने पास रखना पड़ेगा ।
तो अगर आपने अपलाइन को नहीं देना चाहते हैं तो आप अपना खर्चा खुद कीजिए ।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
जहां पर जरूरत पड़ेगा वहां पर आपके अपने अपलाइन ही खर्च करेंगे आपको कहने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी ।
अगर आप अपने अपलाइन के पैसे खर्च करेंगे तो जब आपके डाउनलाइन होंगे और आप उनके अपलाइन होंगे तब आपके डाउनलाइन भी आपके पैसे ही खर्च करवाना चाहेंगे,
इसलिए ना आप अपने अपलाइन के पैसा खर्च करवाइए और ना आपके डाउनलाइन आपसे पैसे खर्च करवाएंगे ।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Don’t Make This Mistake With Your Up-Line in Network Marketing) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Don’t Make This Mistake With Your Up-Line in Network Marketing) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- If you are in Direct Selling then never make this mistake डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो यह गलती कभी ना करें
- If you want to put a joining line, then learn to ask such questions जॉइनिंग की लाइन लगानी है तो ऐसे सवाल करना सीखिए
- 6 main reasons for not forming a team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में टीम ना बनने का 6 मुख्या कारण
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “Don’t Make This Mistake With Your Up-Line in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अपने अप-लाइन के साथ ऐसा गलती न करें”