If you want to put a joining line, then learn to ask such questions जॉइनिंग की लाइन लगानी है तो ऐसे सवाल करना सीखिए

If you want to put a joining line, then learn to ask such questions. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको उन लोगों से किस तरह से सवाल करना चाहिए कौन सा सवाल आपको उन लोगों से करना चाहिए?

आपसे भी कई बार वो लोग मिले होंगे जो आपसे यही बोलते होंगे कि इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में तो सिर्फ ऊपर वाले ही पैसे कमाते हैं जो नीचे रहते हैं वह सिर्फ काम करते रह जाते हैं ,

तो आप उन लोगों से यह बोलिए कि हां यह बात तो सच है कि ऊपर वाले कमाते हैं।

If you want to put a joining line, then learn to ask such questions

क्योंकि ऊपर वाले लोग अपना कम से कम 12 से 15 साल दिए हैं।

और आपको तो अभी कुछ दिन भी नहीं हुआ जॉइनिंग किए हुए तो आप कहां से कमाएंगे?

आपके हिसाब से क्या ऊपर वालों को नहीं कमाना चाहिए ?

और अगर आप भी जो लोगों उपर हैं उन लोगों के जितना कमाना चाहते हैं तो आपको कौन मना किया है ऊपर आने से ,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप भी उतना टाइम दीजिए और अगर आपको उतना टाइम नहीं देना है उन लोग से जल्दी इतना पैसा कमाना है तो आप वही काम कीजिए जो काम वो आपसे बोल रहे हैं और आप भी ऊपर आ जाइए आप भी ज्यादा पैसा कमाएंगे।

आप यह भी बोल सकते हैं की उन लोगों से कि अगर आपको पता है कि इसमें जो सीनियर होते हैं वह ज्यादा पैसा कमाते हैं तो आप भी ज्यादा मेहनत कीजिए और आप सीनियर बन जाइए आप भी ज्यादा पैसा कमाएंगे।

और यहां पर मैं आप सभी को एक और बात बताना चाहूंगा कि आपको लोगों से ज्यादा से ज्यादा सवाल करना चाहिए, आपको लोगों को समझाना छोड़ना होगा और सवाल करना शुरू करना।

क्योंकि जब आप लोगों से सवाल करना शुरू कर देंगे तो उनको उस सवाल का जवाब मिल जाएगा।

जिस दिन आप सवाल करने की कला सीख जाएंगे उस दिन से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ कनेक्ट कर पाएंगे, आप किसी को भी समझाने की कोशिश मत कीजिए।

जब कोई आपसे सवाल कर रहा है तो आप उस सवाल के बदले सवाल कीजिए उसको अपने सवाल का जवाब अपने आप ही मिल जाएगा।

जब कोई आपसे यह बोले कि इस बिजनेस में तो सिर्फ सीनियर ही पैसा कमाते हैं ,

तो आप यह बोलिए कि अगर आपको यह पता है कि इसमें सिर्फ सीनियर ही पैसा कमाते हैं तो आप क्यों नहीं सीनियर बन जा रहे हैं आपको कौन रोका है सीनियर बनने से ?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और आप यह बात भी उनको समझाने की कोशिश कीजिए कि जो लोग आज सीनियर बने हैं,

जो लोग आज टॉप लेवल पर हैं क्या वह लोग पहले से ही टॉप लेवल पर थे ,

क्या वह लोग पहले दिन से ही सीनियर बन चुके थे ,

आप उनको यह समझाइए कि आप इस बात को समझने की कोशिश कीजिए कि जितने भी लोग आज नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में टॉप लेवल पर पहुंचे हैं वो लोग भी कभी सबसे नीचे थे।

और वह लोग मेहनत किए अपना टीम बनाएं तब जाकर टॉप लेवल पर पहुंचे हैं और वह आज सीनियर बने हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आप उनको यह समझाइए कि अगर आज आप ज्वाइन कर लेते हैं तो आपके साथ जितने भी लोग जॉइन होंगे वह आपके नीचे होंगे और आप उन लोगों से ऊपर होंगे उन लोगों का सीनियर होंगे और आप उन लोगों से ज्यादा पैसा कमाएंगे।

जो लोग आपसे यह सवाल करते हैं कि इसमें तो पहले से ही ऊपर लोग हैं तो अगर मैं आज जुडूंगा तो मैं उन लोग से नीचे हो जाऊंगा ,

तो आप यह बताइए कि ऊपर कोई भी आता नहीं है वह अपनी टीम के अंदर नेटवर्क बनाता है तब ऊपर आता हैं।

क्योंकि जितने भी लोग उपर हैं वह ऊपर वाले भी शुरुआती दौर में नीचे ही थे और धीरे-धीरे करके अपना नेटवर्क बनाए और ऊपर पहुंचे हैं।

आप लोगों को यह समझाने की कोशिश कीजिए कि जो उपर रहते हैं वह ज्यादा कमाते हैं तो उनको देखकर ही ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ते हैं और ज्यादा मेहनत करके वह लोग भी उनके जैसे टॉप लेवल पर जाना चाहते हैं।

क्योंकि जो टॉप लेवल पर हैं वह पैसे नहीं कमाएंगे तो जो नए लोग जुड़ेंगे वह लोग यह बोलेंगे कि जब तुम्हारे सीनियर ही पैसा नहीं कमा रहे हैं तो तुम क्या कमाते हो और मैं क्या कमा पाऊंगा ?

तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो आपको भी बहुत लोग ऐसे मिलेंगे जो यह बोलेंगे कि इसमें सिर्फ टॉप लेवल वाले लोग ही पैसा कमाते हैं मुझे ज्वाइन नहीं होना है मुझे काम नहीं करना है।

और बहुत लोग ऐसे भी मिलेंगे जो आपसे यह बोलेंगे कि जिस दिन तुम्हारा चेक बन जाएगा उस दिन दिखाना उस दिन से मैं इस बिजनेस को जॉइन करूंगा।

तो जब इस तरह के सिचुएशन आपके सामने आए तो आपको उसी को एक कारण बना लेना है और इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री टॉप लेवल पर पहुंच कर दिखाना है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want to put a joining line, then learn to ask such questions जॉइनिंग की लाइन लगानी है तो ऐसे सवाल करना सीखिए) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If you want to put a joining line, then learn to ask such questions जॉइनिंग की लाइन लगानी है तो ऐसे सवाल करना सीखिए) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.