Take responsibility for your own work अपनी काम की जिम्मेदारी खुद लीजिये

Take responsibility for your own work. आज के इस लेख में मैं आप सभी को कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिससे आपको यह समझ में आएगा कि आपको अपने लिए क्यों काम करना चाहिए अपने काम का मालिक आपको क्यों बनना चाहिए ?

तो इसके लिए मैं आप सभी को एक स्टोरी के माध्यम से समझाना चाहूंगा……….

और वह यह है कि……..

यह बहुत पहले की बात है, एक बार क्या हुआ था कि राजा अकबर के दरबार में तानसेन गाना गा रहे थे।

राजा अकबर तानसेन की गाना सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए और जैसे ही तानसेन अपना गाना समाप्त किए वैसे राजा अकबर उनका तारीफ करने लगे,

Take responsibility for your own work

राजा अकबर तानसेन जी को यह बोलने लगे कि तुम बहुत ही अच्छे गाना गा रहे हो तुम्हारे जैसे गायक आज तक में नहीं देखा।

तब तानसेन यह बोलने लगे कि मुझसे भी अच्छा कोई और गा सकता है मैं ही सबसे अच्छा नहीं गा रहा हूं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तब राजा अकबर हैरान हो गए और वह पूछने लगे कि वह कौन है जो तुमसे भी अच्छा गाना गाता है ?

तब तानसेन बताने लगे कि जो मेरे गुरु जी हैं वह मुझसे भी अच्छा गाना गाते हैं।

तब राजा अकबर बोलने लगे कि मुझे भी उनका गाना सुनना है मुझे तो यह लग रहा है कि तुम उनको अपना गुरुदेव बनाकर उनका तारीफ कर रहे हो वह तुमसे अच्छा गाना नहीं गाते होंगे।

तब तानसेन बोलने लगी कि मैं सच बोल रहा हूं मेरा गुरुदेव मुझसे भी अच्छा गाना गाते हैं,

तब राजा अकबर यह बोलने लगे कि मुझे भी सुनना है कि वो कैसे गाना गाते हैं,

तब तानसेन जी बोलने लगे कि वो आपके सामने तो क्या इस दुनिया के किसी के भी सामने गाना नहीं गाते हैं।

तब राजा अकबर यह पूछने लगे कि उनका गाना सुनने के लिए मुझे क्या करना होगा ?

तब तानसेन बताने लगे कि अगर आपको उनका गाना सुनना है तो आपको उनके दरबार में जाकर आपको इंतजार करना पड़ेगा कि वह कब गाना गाएंगे और आपको उनके सामने नहीं रहना है आपको वहीं पर छुपना होगा तब जाकर आप उनका गाना सुन पाएंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तब राजा अकबर बोले कि ठीक है मुझे उनका गाना सुनना है तो मुझे तो यह सब करना ही पड़ेगा।

तब राजा अकबर एक झाड़ी के पीछे छुप गए और इंतजार करने लगे उनके गाना गाने का सुबह से इंतजार करते-करते दोपहर हो गया लेकिन अभी तक तानसेन का गुरु जी गाना नहीं गए थे।

तो राजा अकबर को डाउट होने लगा कि यह तानसेन झूठ तो नहीं बोल रहा है और राजा अकबर तानसेन से पूछने लगे कि तुम्हारे गुरुदेव तो गाना गाते ही नहीं हैं तुम झूठ बोल रहे हो।

तानसेन बोलने लगे कि मेरे गुरुदेव गाना गाते हैं लेकिन वह कब गाना गाएंगे यह किसी को पता नहीं होता है उनका जब मन होता है तभी गाना गाते हैं लेकिन इतना तो जरूर पता है कि वह दिन में एक बार जरूर गाते हैं आपको थोड़ी देर तक और इंतजार करना पड़ेगा शाम तक वह जरूर गाना गाएंगे।

तब राजा अकबर बोले कि ठीक है और फिर राजा अकबर उस झाड़ी के पीछे आराम से बैठ गए और देखने लगी की कब तक तानसेन का गुरु जी गाना गाएंगे ,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो जब शाम हुआ तब तानसेन का गुरुदेव निकले और वह गाना गाने लगे तानसेन का गुरुदेव एकदम मधुर आवाज में जोर जोर से गाना गाने लगे और झाड़ियों के पीछे बैठे राजा अकबर उनके आवाज सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए।

और जब गाना समाप्त हुआ तो राजा अकबर तानसेन से बताने लगे कि तुम्हारे गुरुदेव तो सच में बहुत ही अच्छा गाना गाते हैं तुम भी तो ऐसा गाना गा सकते हो लेकिन तुम कोशिश क्यों नहीं करते हो ?

तानसेन राजा अकबर से बताने लगे कि मैं नहीं गा सकता हूं, राजा अकबर बोले कि ऐसा क्या है की तुम क्यों नहीं गा सकते हो क्या तुम्हें अपने ऊपर विश्वास नहीं है ?

तब तानसेन बताने लगे कि बात विश्वास की नहीं है बल्कि बात यह है कि मैं आपको मंत्रमुग्ध करने के लिए गाना गाता हूं और मेरे गुरुदेव किसी और को मंत्रमुग्ध करने के लिए नहीं बल्कि वह अपने आप को मंत्रमुग्ध करने के लिए गाना गाते हैं।

मैं आपको खुश करने के लिए आपको गाना सुनाता हूं और मेरे गुरुदेव अपने आप को खुश करने के लिए गाना गाते हैं इसीलिए वह मुझसे बहुत ही अच्छा गाना गाते हैं।

तो इस कहानी के माध्यम से मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि जो व्यक्ति अपने लिए काम करता है वह व्यक्ति बहुत ही बेस्ट परफॉर्म करता है और उसका रिजल्ट भी सबसे बेस्ट आता है।

तो अगर आपको भी सबसे बेस्ट रिजल्ट पाना है तो आपको अपने लिए काम करना पड़ेगा।

अगर आप किसी दूसरे के लिए काम करेंगे तो वहां पर आप सबसे बेस्ट रिजल्ट नहीं ला पाएंगे आप सबसे बेस्ट परफॉर्म नहीं कर पाएंगे।

अगर आप दूसरों के लिए काम कर रहे हैं दूसरों के अंडर में रहकर काम कर रहे हैं तो आपके पास अभी भी टाइम है आप धीरे-धीरे वहां से अपना काम स्टार्ट कर दीजिए।

आप अपने आप के लिए काम कीजिए जब आप ऐसा करेंगे तो आप सबसे बेस्ट रिजल्ट ला पाएंगे यह 100% मैं आपको गारंटी दे रहा हूं।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Take responsibility for your own work अपनी काम की जिम्मेदारी खुद लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Take responsibility for your own work अपनी काम की जिम्मेदारी खुद लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.