आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्कर्स क्या वाकई में सपने बेचते हैं ? यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि क्या जब आप किसी स्कूल में पढ़ने गए होंगे तो क्या वो स्कूल वाले आपके माता-पिता को कोई सपने नहीं दिखाइए होंगे,
की यह बच्चा यहां से पढ़ने के बाद कैसा बनने वाला है इसकी जिंदगी कैसे बनने वाली है ? आज के समय में जितने भी लोग किसी मैनेजमेंट की डिग्री लेने जाते हैं या और कोई भी डिग्री लेने जाते हैं तो क्या वहां पर सपने नहीं दिखाई जाती है ?
जितने भी बड़े-बड़े संस्थान है वहां पर क्या वो सपने नहीं दिखाते हैं ? दूसरी बात यहां पर मैं आपसे भी तो यह समझाना चाहूंगा कि बहुत से ऐसे कोचिंग सेंटर हैं,
जहां पर सिर्फ किसी एग्जामिनेशन की तैयारी के लिए लोग ₹300000 से ₹400000 दे देते हैं तो क्या वह कोचिंग सेंटर वाले सपना नहीं दिखाते हैं ? वहां पर भी सारे लोग सफल नहीं होते हैं, लेकिन जब आप वहां पहुंचते हैं तो वहां पर सिर्फ सफल लोगों का ही एग्जांपल दिया जाता है।
कभी भी असफल लोगों का एग्जांपल नहीं दिया जाता है, कभी भी कोई भी असफल लोगों का बात ही नहीं करता है। ज्यादातर जब किसी वक्ति को सपने दिखाए जाते हैं तो वहां पर जितने लोग सफल हुए होते हैं,
उन्हीं लोगों को दिखाया जाता है, उन्हीं लोगों का एग्जांपल भी दिया जाता है तो क्या वह लोग सपने नहीं दिखाते हैं ? मान लीजिए कि अगर कोई एक ऐसा डॉक्टर है जहां पर कोई मरीज आता है ऑपरेशन करवाने के लिए तो क्या वह डॉक्टर बोलता है कि मैं आपका ऑपरेशन तो कर दूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि आप बच पाएंगे
और लास्ट में यह बोल दे कि कुल मिलाकर मुझे यह लग रहा है कि आप बचेंगे ही नहीं। तो क्या कोई मरीज उस डॉक्टर से अपना ऑपरेशन करवाएगा कोई भी डॉक्टर ऐसा नहीं बोलेगा।
जब कोई व्यक्ति अपना इलाज करवाने के लिए किसी डॉक्टर के पास जाता है तो वह डॉक्टर सिर्फ उन्हीं लोगों का एग्जांपल देता है जितने लोगों को वह सक्सेसफुली ऑपरेशन किया होता है।
मैं यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि इस दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है जो बिना सपना दिखाए किसी को अपने साथ ज्वाइन कर ले। लेकिन इन लोगों से आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होता है जो लोग यह सारे सपने दिखाते हैं।
लेकिन जब नेटवर्क मार्केटर्स सपने दिखाते हैं तो क्यों प्रॉब्लम होने लगती है ? बहुत सारे लोग तो ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि नेटवर्कर्स सपने क्यों दिखाते हैं ?
यहां पर मैं आप सभी को एक सच्चाई बताना चाहूंगा कि जितने भी डॉक्टर या वकील या फिर कोई कोचिंग सेंटर वाले आपको सपने दिखाते हैं वह सिर्फ वही सपने दिखाते हैं जो आपके औकात से अंदर है।