Only dreams are sold in Direct Selling? आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्कर्स क्या वाकई में सपने बेचते हैं ?
यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि क्या जब आप किसी स्कूल में पढ़ने गए होंगे तो क्या वो स्कूल वाले आपके माता-पिता को कोई सपने नहीं दिखाइए होंगे, की यह बच्चा यहां से पढ़ने के बाद कैसा बनने वाला है इसकी जिंदगी कैसे बनने वाली है ?
आज के समय में जितने भी लोग किसी मैनेजमेंट की डिग्री लेने जाते हैं या और कोई भी डिग्री लेने जाते हैं तो क्या वहां पर सपने नहीं दिखाई जाती है ?
जितने भी बड़े-बड़े संस्थान है वहां पर क्या वो सपने नहीं दिखाते हैं ?
दूसरी बात यहां पर मैं आपसे भी तो यह समझाना चाहूंगा कि बहुत से ऐसे कोचिंग सेंटर हैं,
जहां पर सिर्फ किसी एग्जामिनेशन की तैयारी के लिए लोग ₹300000 से ₹400000 दे देते हैं तो क्या वह कोचिंग सेंटर वाले सपना नहीं दिखाते हैं ?
वहां पर भी सारे लोग सफल नहीं होते हैं, लेकिन जब आप वहां पहुंचते हैं तो वहां पर सिर्फ सफल लोगों का ही एग्जांपल दिया जाता है।
कभी भी असफल लोगों का एग्जांपल नहीं दिया जाता है, कभी भी कोई भी असफल लोगों का बात ही नहीं करता है।
ज्यादातर जब किसी वक्ति को सपने दिखाए जाते हैं तो वहां पर जितने लोग सफल हुए होते हैं,
उन्हीं लोगों को दिखाया जाता है, उन्हीं लोगों का एग्जांपल भी दिया जाता है तो क्या वह लोग सपने नहीं दिखाते हैं ?
मान लीजिए कि अगर कोई एक ऐसा डॉक्टर है जहां पर कोई मरीज आता है ऑपरेशन करवाने के लिए तो क्या वह डॉक्टर बोलता है कि मैं आपका ऑपरेशन तो कर दूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि आप बच पाएंगे
और लास्ट में यह बोल दे कि कुल मिलाकर मुझे यह लग रहा है कि आप बचेंगे ही नहीं।
तो क्या कोई मरीज उस डॉक्टर से अपना ऑपरेशन करवाएगा कोई भी डॉक्टर ऐसा नहीं बोलेगा।
जब कोई व्यक्ति अपना इलाज करवाने के लिए किसी डॉक्टर के पास जाता है तो वह डॉक्टर सिर्फ उन्हीं लोगों का एग्जांपल देता है जितने लोगों को वह सक्सेसफुली ऑपरेशन किया होता है।
या फिर किसी ऐसे से बीमारी से लोग बच्चे होंगे जो बिल्कुल भी बचने वाले नहीं थे उन्हीं लोगों का एग्जांपल वह डॉक्टर देता है।
मैं यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि इस दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है जो बिना सपना दिखाए किसी को अपने साथ ज्वाइन कर ले।
लेकिन इन लोगों से आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होता है जो लोग यह सारे सपने दिखाते हैं।
लेकिन जब नेटवर्क मार्केटर्स सपने दिखाते हैं तो क्यों प्रॉब्लम होने लगती है ?
बहुत सारे लोग तो ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि नेटवर्कर्स सपने क्यों दिखाते हैं ?
यहां पर मैं आप सभी को एक सच्चाई बताना चाहूंगा कि जितने भी डॉक्टर या वकील या फिर कोई कोचिंग सेंटर वाले आपको सपने दिखाते हैं वह सिर्फ वही सपने दिखाते हैं जो आपके औकात से अंदर है।
और जो नेटवर्क मार्केटर्स होते हैं यह कई बार औकात से बाहर के सपने दिखाते हैं इसलिए लोगों को प्रॉब्लम होती है।
अगर नेटवर्कर्स भी सस्ते मोटरसाइकिल का सपना दिखाएं तो प्रॉब्लम नहीं होगी, आटो का सपना दिखाया तो प्रॉब्लम नहीं होगी।
लेकिन जब वह आपको ऑडी का सपना दिखाने लगते हैं तो आपको प्रॉब्लम होने लगती हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसमें महीने का 20 लाख या 5000000 का सपना दिया जाता है तो थोड़ी सी प्रॉब्लम होती है,
लेकिन जब वह नेटवर्कर्स करोड़ों का सपना दिखाने लगते हैं तो लोगो बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होने लगती है।
लेकिन आप ही यह खुद सोचिए कि ऑटो का सपना देखना सही है और ऑडी का सपना देखना गलत है, छोटी सपना जायज कब से हो गए और बड़ी सपना नाजायज कब से होने लगे ?
और लोगों को बड़े सपने देखने से परेशानी कब से होने लगी ?
आप यह सोचिए कि आप जिस कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल में कोई वीडियो देखते हैं वह भी किसी ना किसी का सपना रहा होगा उसके बाद यह पॉसिबल हुआ है।
इस दुनिया में आज के समय में जितनी भी चीजें आप देख रहे हैं वह कभी ना कभी किसी ना किसी का सपना रहा होगा उसके बाद वह आज सच हुआ है।
जैसे कि वल्ब बनाना भी किसी का सपना था, हवाई जहाज बनाना भी किसी का सपना था, कंप्यूटर, टीवी लैपटॉप और मोबाइल बनाना भी किसी का सपना था तब जाकर आज पॉसिबल हुआ है।
अगर आप इसी तरह के 5 मिनट के लिए बड़े सपने देखेंगे तो आपको यह समझ में आ जाएगा कि नेटवर्क मार्केटर्स बहुत अच्छे होते हैं।
पहले से ही बड़े-बड़े सपने देखते हैं और उस सपने को पूरा भी करते हैं।
इतना सोचने के बाद आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग से अलग लेवल का लगाओ हो जाएगा।
लेकिन अगर आप छोटी-छोटी सपने में फंसे रहेंगे तो आपको यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस भी बेकार लगेगा और नेटवर्क मार्केटर्स भी आपको बहुत ही बुरे नजर आएंगे।
लेकिन जैसे ही आप बड़े- बड़े सपने देखने लगेंगे वैसे आपको नेटवर्क मार्केटिंग और नेटवर्क मार्केटर्स से प्यार हो जाएगा और आप भी अपने हर सपने को पूरा करने का संभावना देखने लगेंगे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Only dreams are sold in Direct Selling? डायरेक्ट सेल्लिंग में सिर्फ सपने बेचे जाते हैं ?) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Only dreams are sold in Direct Selling? डायरेक्ट सेल्लिंग में सिर्फ सपने बेचे जाते हैं ?) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- If the answer to these 5 questions is yes then you too can become a millionaire यदि इन 5 सवालों का जवाब हाँ है तो आप भी करोडपति बन सकते हैं
- If you are not able to motivate your team then know this thing क्या आप अपने टीम को मोटीवेट नहीं कर पाते हैं तो यह बात जान लें
- If the guest does not listen to you then do this गेस्ट आपकी बात ना मानें तो यह कीजिये
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “Only dreams are sold in Direct Selling? डायरेक्ट सेल्लिंग में सिर्फ सपने बेचे जाते हैं ?”