This is the hallmark of a good up-line. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपका अपलाइन आखिर है कौन ?
जिसने आपको इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्वाइन करा दिया,
सिर्फ आपकी जोइनिंग आईडी क्रिएट करवा दी इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में वही आपका अपलाइन हो यह जरूरी नहीं है।
मैं आप सभी को यहां पर यह समझाना चाहूंगा कि आपका अपलाइन वह कभी भी नहीं हो सकता जो खुद घर बैठा हो और आपको बोले मीटिंग अटेंड कर लो,
और आपका अपलाइन वह भी नहीं हो सकता है जो खुद किसी प्रोडक्ट का ट्रेनिंग ही नहीं लिया है और आपको बोल रहा है कि आप प्रोडक्ट की ट्रेनिंग अच्छे से लो।
यहां पर मैं आप सभी को यह क्लियर कर दूं कि आपका अपलाइन सिर्फ वह है जो आपको बोल रहा है फील्ड में जाने के लिए और वह खुद भी फील्ड में जा रहा है।
और वह अगर आपको प्रोडक्ट का ट्रेनिंग लेने के लिए बोल रहा है और वह खुद प्रोडक्ट का ट्रेनिंग ले चुका है।
अगर वह आपको बोल रहा है कि सुबह में 10:00 बजे से तुम फील्ड में निकलो यानी कि अगर आपको बोल रहा है सफलता के राह में तेज दौड़ने का तो ऐसा नहीं है कि वह खुद घर पर बैठा है वह भी उस सफलता की राह में दौड़ रहा है और वह भी सुबह में 10:00 बजे घर से निकल जाता है।
वह खुद भी मेहनत करता है और आपको भी मेहनत करने के लिए बोलता है, वह आपका सही मायने में बिल्कुल सही अपलाइन है।
अगर आपका कोई ऐसा अपलाइन नहीं है जो खुद भी मेहनत कर रहा है और आपको भी मेहनत करने के लिए बोल रहा है तो आप अपने अपलाइन के अपलाइन से कांटेक्ट कीजिए।
हो सकता है कि आपका जो अपलाइन है वह उतना एक्टिव ना हो तो उनका अपलाइन तो जरूर एक्टिव होंगे, आप उनके अपलाइन से बात कीजिए।
यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इतना बेस्ट बिजनेस है कि कोई भी अपलाइन अपने डाउनलाइन को यह बोल ही नहीं सकता है कि मैं आपका मदद नहीं कर सकता।
नेटवर्क मार्केटिंग में हर अपलाइन अपने डाउनलाइन का मदद करता है और अपने डाउनलाइन की भी डाउन लाइन का मदद करता है।
अगर आपका अपलाइन एक्टिव नहीं है तो आप अपने अपलाइन के अपलाइन से कांटेक्ट कीजिए और उनसे यह बोलिए कि सर मैं आपके डाउन लाइन में हूं मुझे आपसे मदद की जरूरत है, मुझे आपसे सपोर्ट चाहिए आप मुझे सपोर्ट कीजिए।
तो यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ इतना समझाना चाह रहा हूं कि एक अच्छा अपलाइन वही है जो अपने डाउनलाइन को यह बता पाए कि क्या सही है और क्या गलत है।
वह अपने डाउनलाइन को यह बता सके कि किस समय पर उसको क्या करना है इसके बारे में वह अपने डाउनलाइन को बता पाए तो इस तरह से आप अपने आपलाइन को समझ सकते हैं।
और यहां पर मैं आप सभी को एक बात और बताना चाहूंगा कि आप कभी भी यह मत बोलिए कि मेरा अपलाइन मेरा सपोर्ट नहीं करता है।
क्योंकि अगर आपका अपलाइन आपको सपोर्ट नहीं कर रहा है तो वह आपका अपलाइन है ही नहीं आपका अपलाइन वह है जो आपको सपोर्ट करता है।
तो आज के इस लेख में बताए गए बातों को ध्यान में रखकर अगर आप अपने अपलाइन को देखेंगे तो आपको यह समझ में आ जाएगा कि मेरा अपलाइन क्या मेरे लिए सही है या नहीं ?
और इस तरह से आप अपने अपलाइन के अपलाइन से भी मदद ले सकते हैं।
आज के इस लेख में बताए गए बातें आपको 100% काम आएगा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में।
लेकिन आपको इस बात को हमेशा ध्यान रखना होगा कि आपको अपने अपलाइन का पहचान कैसे करना है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (This is the hallmark of a good up-line एक अच्छे अप-लाइन की यह है पहचान) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
ताकि वह सभी लोग भी (This is the hallmark of a good up-line एक अच्छे अप-लाइन की यह है पहचान) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- If you want to increase the sale of products in direct selling, then do this work डायरेक्ट सेल्लिंग में प्रोडक्ट्स का सेल बढ़ाना है तो यह काम करें
- If you are not able to motivate your team then know this thing क्या आप अपने टीम को मोटीवेट नहीं कर पाते हैं तो यह बात जान लें
- If the guest does not listen to you then do this गेस्ट आपकी बात ना मानें तो यह कीजिये
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |