तो प्रोडक्ट सेलिंग को बढ़ाने के लिए मैं आप सभी को आज के इस लेख में 3 एडवाइस बताऊंगा, जिसको अगर आप अप्लाई कर लेते हैं तो 100% है कि आपकी प्रोडक्ट सेलिंग की सेलिंग हंड्रेड परसेंट बढ़ सकता है।
1 सक्रिय बनें Becom Pro active प्रोएक्टिव का मतलब यह होता है कि जो काम सामने होता है उस काम को प्लान करके उस काम को प्लानिंग के हिसाब से करते हैं।
और वह अपने टारगेट को किस तरह से पूरा करना चाहते हैं उसके बारे में भी बात करते हैं। और जो लोग बिना किसी टारगेट के काम करते हैं उनको यही नहीं पता होता है कि मुझे करना क्या है ?
जो व्यक्ति टारगेट के साथ काम करता है उसका आउटपुट टारगेट सेट करने की वजह से 40% बढ़ जाता है। इसलिए मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि आप जब भी कोई काम कीजिए तो टारगेट के साथ काम कीजिए।
2 उपयोगकर्ताओं से संदर्भ लें Take reference from users अगर आप किसी को प्रोडक्ट दिए हैं वह आपका एक्जिस्टिंग यूजर है ,वह हर महीने आप से प्रोडक्ट ले रहा है इसका मतलब यह है कि उसको प्रोडक्ट से बहुत अच्छा रिजल्ट मिला है।
ऐसे लोगों से आप रेफरेंस लीजिए जब आप रेफरेंस पर जाते हैं तो यहां पर एक बिलीव होता है। जैसे कि आपका सर्टिफाइड कस्टमर है उसका कोई रेफरेंस है तो उसको यह साफ साफ दिख रहा है कि इनको इतना ज्यादा फायदा है तो इसका मतलब यह है कि कुछ तो है इस प्रोडक्ट में।