If the guest does not listen to you then do this गेस्ट आपकी बात ना मानें तो यह कीजिये

If the guest does not listen to you then do this. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब आप अपने गेस्ट से बात करने जाते हैं तो जब वह गेस्ट खुद ही बोलने लगता है आपकी बातों को नहीं सुनता है तो आपको क्या करना चाहिए ?

आपको उसको चुप करा कर अपनी बातें रखना चाहिए या फिर वहां से आपको निकल जाना चाहिए।

इस सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए इसी के बारे में आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा।

तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि ज्यादातर लोग ऐसे ही होते हैं जब आप उनसे बातें करना शुरू करते हैं तो वो आपके बातों को नहीं सुनते हैं वो अपने ही बाते करने के लगे होते हैं।

If the guest does not listen to you then do this-min

अब यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को लेकर पहले से लोगों के मन में बहुत सारे नेगेटिविटी भरी होती है।

तो उन लोगों को ऐसा कोई नहीं मिलता है जिसके सामने वह लोग अपनी बातों को रख सके और उनके अंदर जितनी नेगेटिविटी भरी होती है उसको दूर कर सकें।

तो ऐसे में जब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस का टॉपिक उन लोगों के सामने छेड़ देते हैं तो उनको मौका मिल जाता है अपने गुस्से का घड़ा खाली करने का अपनी सारी बातें आपके सामने रखने का उनको एक मौका मिल जाता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

ऐसे में आपको क्या करना चाहिए कि जब वह बोलना स्टार्ट करते हैं तो आपको चुपचाप उनकी सारी बातों को सुन लेनी।

जब आप उनके बातों को सुन लेंगे तो इससे आपका ही फायदा होगा।

क्योंकि जब कोई व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के सामने अपनी सारी बातें बोल देता है तो वह उस व्यक्ति से थोड़ा क्लोज हो जाता है वह क्लोज महसूस करने लगता है एक दूसरे से।

उसको अंदर से लगता है कि अब मेरा मन हल्का हो गया है और जब वह अंदर से हल्का पन महसूस करने लगेगा तो वह आपका एक बहुत ही अच्छा फ्रेंड बन जाएगा और जब वो आपको अपना मानने लगेगा तो वह तो आपके बिजनेस में आ ही जाएगा।

ऐसे टाइम पर आप यह मत सोचिए कि इतने समय से यही बड़बड़ा रहा है मुझे तो बोलने का मौका ही नहीं मिल रहा है,

तो आप अपने अंदर पेशेंस रखिए हो सकता है कि पेशेंस रखना आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है।

क्योंकि जब वह बातें शुरू करेगा तो उल्टी-सीधी बातें भी करेगा इधर – उधर की बातें भी करेगा।

लेकिन आपको अपने अंदर पेशेंस रखकर उसके बातों को सुनना पड़ेगा और अच्छे से समझना भी पड़ेगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

कई बार व्यक्ति जब बोलना शुरू करता है तो वह बातों – बातों में ऐसे पॉइंट बता देता है कि वह किन चीजों से अट्रैक्ट होगा और किन चीजों से अट्रैक्ट नहीं होगा,

जिससे आपको समझ में आ जाएगा कि आप अपने प्लान में कौन सी ऐसी चीज ऐड करेंगे जो उसको अच्छा लगेगा और कौन सी ऐसी चीजें आपको अपने प्लान स्किप करना है।

इसलिए आपको ध्यान से सुनने की आदत भी अपने अंदर डेवेलप करनी पड़ेगी।

मेरे कहने का मतलब यह है कि जब वह अपने गुस्से का घड़ा आपके सामने खाली कर देंगे तो वह अपने अंदर से हल्का महसूस करने लगेंगे और ऐसे समय में आप उनको 8 से 10 मिनट का भी प्लान देंगे 10 मिनट का भी टेस्टी मोनीज शेयर करेंगे तो वह आपके बिजनेस में बहुत ही आसानी से आ जाएंगे।

सबसे पहले तो आप सामने वाले व्यक्ति के बातों को अच्छे से सुनिए ,समझिए और जो उनकी जो प्रॉब्लम है उसको आप दूर करने की कोशिश कीजिए जो उनकी प्रॉब्लम है उसी के अकॉर्डिंग आप उसका सलूशन भी दीजिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If the guest does not listen to you then do this गेस्ट आपकी बात ना मानें तो यह कीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If the guest does not listen to you then do this गेस्ट आपकी बात ना मानें तो यह कीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.