If you want success in direct selling then it must be. आज के इस लेख में मैं आप सभी को कामयाबी का एक ऐसा सीक्रेट बताऊंगा जिसे जानने के बाद आप भी कामयाब हो जाएंगे।
इस सीक्रेट को जानने के बाद किसी भी व्यक्ति को कामयाब होना 100% तय हैं।
मैं आप सभी से यह बता दूं कि हर एक कामयाबी के पीछे एक ऐसे ना कामयाबी की कहानी छिपी होती है जो ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है।
कोई भी व्यक्ति जब कामयाब होता है तो सारे लोग सिर्फ यही देखते हैं कि यह व्यक्ति बहुत ही कामयाब हो रहा है,
इसके पास बहुत अच्छी घर है, बहुत अच्छी गाड़ी भी है अपना लाइफ बहुत ही अच्छे से इंजॉय कर रहा है।
लेकिन वह लोग यह नहीं जानते हैं कि आज यह व्यक्ति कामयाब है तो इसकी कामयाबी के पीछे उसका कितना सारा सैक्रिफाइस है ,कितने सारे उसके स्ट्रगल्स हैं जो उसने लाइफ में किया है।
कितने सारे चैलेंजेस को उसने ओवरकम किया है जिसके वजह वह आज इस मुकाम पर पहुंच पाया है।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस कर रहे हैं और आपको कामयाबी नहीं मिल रही है और आप यह सोच रहे हैं कि अभी तक मुझे कामयाबी नहीं मिली,
तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि चाहे आप कोई बिजनेस कीजिए या अपनी लाइफ में आप कुछ भी कीजिए आपको अपने लाइफ के पार्ट के चैलेंजस को फेस करना ही पड़ेगा।
जो लोग अपने लाइफ के पार्ट के चैलेंजस को फेस करके आगे निकल जाते हैं वह लोग कामयाब हो जाते हैं।
और जो लोग उस चैलेंजस को फेस नहीं कर पाते हैं वह लोग फेलियर के कैटेगरी में जाते हैं।
यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ यह समझाना चाह रहा हूं कि जब आप कोई नया काम करते हैं तो लोग आपको क्रिटिसाइज करते हैं,
आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते हैं ज्यादातर लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में कुछ पता ही नहीं है,
इसीलिए जब आप उन लोगों से अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में बताते हैं तो वह लोग आपसे यह बोलते हैं कि अच्छा यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस तो चैन बनाने वाला बिजनेस है यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सिर्फ लोगों को जोड़ने वाला काम है।
तो वो लोग ऐसा इस लिए बोलते हैं क्योंकि इस बिजनेस के बारे में वह सुने होते हैं, बिजनेस के बारे में पूरी नॉलेज उनके पास नहीं होती है।
जब आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल हो जाएंगे तो वही लोग आपको रोल मॉडल मानने लगेंगे।
मैं आप सभी को यह बता दूं कि जितने भी कामयाब लोग होते हैं उनका माइंडसेट ही अलग होता है उनका माइंडसेट पागलपन का माइंडसेट होता है।
इसीलिए ज्यादातर लोगों से आपको यही सुनने को मिला होगा कि कामयाब होने के लिए पागल होना पड़ता है।
अगर आप चाहते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आप टॉप लेवल पर पहुंच सके तो आपको अपने कामों के पीछे पागल तो बनना पड़ेगा।
अगर आपसे कोई गलती होती है, अगर आपको कोई क्रिटिसाइज करता है तो आपको हार नहीं मानना है।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको कोई क्रिटिसाइज कर देता है तो वह लोग हार मान कर बैठ जाते हैं, वह लोग यह सोचते हैं कि यह काम तो मेरे बस का है ही नहीं।
तो यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि क्या आपको कामयाब नहीं होना है?
जब इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को आप ज्वॉइन किए थे तो आप किस परपज से आए थे ?
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
आप अपने सपनों को सोचिए जिस सपने को लेकर आप इस नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन किए थे,
जब आप अपने सपने के बारे में सोचेंगे, अपने उस लक्ष्य के बारे में सोचेंगे तो आपके सामने चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाए आप थक कर नहीं बैठेंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में जितने भी कामयाब लोग हुए हैं वह वही लोग हैं जो लोग फेलियर से नहीं डरे हैं।
इस बात को आपको हमेशा ध्यान में रखना होगा कि हर कामयाब इंसान के पीछे ना कामयाबी छिपी होती है।
हर सक्सेसफुल स्टोरी के पीछे एक फैलियर स्टोरी भी होती है, जब भी आपके सामने फेलियर आए तो आपको उस फेलियर से डरना नहीं है आपको एक्शन करते रहना है।
आपको अपने ऊपर काम करते रहना है और अपने जीवन में आगे बढ़ते रहना है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want success in direct selling then it must be डायरेक्ट सेल्लिंग में कामयाबी चाहिए तो यह होना ही चाहिए) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (If you want success in direct selling then it must be डायरेक्ट सेल्लिंग में कामयाबी चाहिए तो यह होना ही चाहिए) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- 5 Best Reasons to Start a Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस करने का 5 बेस्ट कारण
- Absolutely don’t make such mistake in your team अपने टीम में ऐसी गलती बिलकुल न कारें
- If you want success in Direct Selling Business then do this work डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में सफलता चाहिए तो ये काम करें
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “If you want success in direct selling then it must be डायरेक्ट सेल्लिंग में कामयाबी चाहिए तो यह होना ही चाहिए”