5 Best Reasons to Start a Direct Selling Business. मैं आप सभी को 5 ऐसे कारण बताऊंगा डायरेक्ट सेल्लिंग ज्वाइन करने का जिसे आप सभी लोगों को जरुर जानना चाहिए।
सबसे पहले तो आप यह समझ जाइए कि कोई भी कारण इतने इंपॉर्टेंट क्यों होते हैं?
मैं आप सभी को यह बता दूं कि किसी भी व्यक्ति को जब प्यास लगती है तब वह पानी खोजता है उसको भूख लगती है तब खाना खोजता है।
क्योंकि यह भी एक कारण है प्यास लगने का या फिर भूख लगने का किसी भी काम के पीछे जब तक कारण नहीं होगा तब तक वह काम नहीं होगा जितना बड़ा कारण होगा उतना बड़ा काम भी होगा।
1. हर रोज नई-नई जानकारी सिखने को मिलेगी
महत्वपूर्ण बिन्दू
यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि पूरी दुनिया के अंदर सिर्फ दो स्किल सबसे ज्यादा डिमांडेड रहते हैं पहला कम्युनिकेशन स्किल और दूसरा सेलिंग स्किल।
यानी कि कुछ बेचने का कला और बोलने का कला अगर यह दो कला आपको नही आती है तो आपका रहना बहुत मुस्किल होगा।
अगर आपको कम्युनिकेशन स्किल और सेलिंग स्किल आ जाए तो वाकई में आप कुछ बड़ा कर लेंगे।
यह दो चीजें सिर्फ आपको डायरेक्ट सेल्लिंग में ही नहीं बल्कि आप दुनिया की किसी भी फील्ड में रहेंगे तो आप बहुत अच्छा काम कर लेंगे।
और यही दो चीजें सीखने का मौका आपको डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर मिलता है।
यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग एक ऐसा इंडस्ट्री है जहां पर लोगों को बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती है जो और कहीं नहीं सिखाया जाता है।
2. Business शुरू करना बहुत ही Risky है
मैं इसलिए यह बोल रहा हूं कि बिजनेस शुरू करना रिस्की है क्योंकि किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम ₹100000 चाहिए।
और वह ₹100000 लगाकर भी आप यह सुनिश्चित नहीं है कि चल पाएगा या नहीं ?
जो रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजें हैं वह तो पब्लिक खरीदेगी ।
लेकिन बाकी के सारा प्रोडक्ट आपके पास रहेगा तो पता नहीं कोई खरीदेगा या नहीं खरीदेगा कब तक रखा रहेगा कहीं रखे – रखे खराब ना हो जाए इस चीज का डर बना रहेगा।
इसलिए मैं आप सभी से यह बोल रहा हूं कि बिजनेस शुरू करना थोड़ा सा रिस्की आइडिया होगा।
बिजनेस शुरू करने से पहले आपको रिस्क लेना भी सीखना पड़ेगा अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो आप अपना बिजनेस शुरू कीजिए नहीं तो डायरेक्ट सेल्लिंग करना शुरू कर दीजिए।
क्योंकि यह जो डायरेक्ट सेल्लिंग है वह ₹1000 से भी शुरू हो जाता है।
अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो रिस्क फ्री बिजनेस शुरू कीजिए वह रिस्क फ्री बिजनेस यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस है।
3. Job market crash कर चुका है।
यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि 2020 के अप्रैल मंथ में लगभग 14 करोड लोग अपना नौकरियां गवा दिए उन 14 करोड़ लोगों को वापस से नौकरी मिलेगी या नहीं उन लोगों को भी नहीं पता,
तो फिर नए लोगों को क्या होगा नए लोगों को कहां से जॉब मिलेगा इसलिए अगर आप पूरी तरह से जॉब पर डिपेंड है तो आप दुनिया के सबसे बड़े बेवकूफ इंसान हैं।
क्योंकि जॉब पर डिपेंड होने से बड़ा अब कोई भी रिक्स नहीं है उस करोना काल के चलते अभी तक और आने वाले 1 से 2 सालों तक जॉब मार्केट बहुत ही खराब दौर से गुजर रहा है।
इसलिए यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जॉब पर डिपेंड होने से बढ़िया है कि आप डायरेक्ट सेल्लिंग शुरू कर दीजिए।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
4. खुद को और देश को आत्मनिर्भर बनाने में आप सहयोग देंगे
भारत तब आत्मनिर्भर बनेगा जब भारतीय आत्मनिर्भर बनेंगे जब आप आत्मनिर्भर नहीं बनेंगे इस भारत के लोग निर्भर नहीं होंगे तब तक भारत आत्मनिर्भर कैसे बन पाएगा।
अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जुड़ते हैं तो आप भारत को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत ज्यादा मदद करेंगे।
अगर आप भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग को ज्वाइन कर लेते हैं तो आप भारत को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं आप नेटवर्क बिजनेस को ज्वाइन कर लीजिए।
5. हर परिस्थिति में कमाई करने का मौका
यहां पर मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा जिससे आप सभी को यह क्लियर हो जाएगा कि क्या सच में हर परिस्थिति में नेटवर्क मार्केटर्स कमाते रहते हैं,
तो मैं आप सभी को यह बता दूं की लॉकडाउन में जब सबकी जॉब चली गई थी लगभग सारे बिजनेस बंद पड़ गए थे।
लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग ही एक ऐसा बिजनेस था जो लॉकडाउन में भी चलता रहा उस समय में भी नेटवर्क मार्केटर्स कमाते रहे।
लॉकडाउन जैसी परिस्थिति आने पर जब सबकी हालत खराब हो चुकी थी उस टाइम पर नेटवर्क मार्केटर्स का चेक बनता था वह लॉकडाउन में भी लाखों रुपए कमा रहे थे।
लॉकडाउन में सब कुछ बंद हो चुका था लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग का व्यवसाय चल रहा था।
क्योंकि यह ऑनलाइन भी है उस टाइम पर लगभग सारी चीजें ऑनलाइन हो रही थी और प्रोडक्ट भी पहुंच रहे थे इसलिए डायरेक्ट सेल्लिंग चल रहा था नेटवर्क मार्केटर्स उस लॉकडाउन में भी लाखों रुपए कमा रहे थे।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (5 Best Reasons to Start a Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस करने का 5 बेस्ट कारण) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (5 Best Reasons to Start a Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस करने का 5 बेस्ट कारण) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Absolutely don’t make such mistake in your team अपने टीम में ऐसी गलती बिलकुल न कारें
- If you want success in Direct Selling Business then do this work डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में सफलता चाहिए तो ये काम करें
- Know this if you want to grow your network marketing business 10 times faster नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढ़ाना है तो यह जान लो
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “5 Best Reasons to Start a Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस करने का 5 बेस्ट कारण”