Absolutely don’t make such mistake in your team अपने टीम में ऐसी गलती बिलकुल न कारें

Absolutely don’t make such mistake in your team. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप एक अपलाइन हैं तो आपको अपने टीम के साथ कौन सी ऐसी गलती है जो आपको भूल कर भी नहीं करनी चाहिए।

मैं आप सभी को तीन ऐसे गलतियों के बारे में बताऊंगा जो आपको अपने टीम के साथ कभी भी नहीं करनी चाहिए।

Absolutely don't make such mistake in your team-min

1. किसी की बुराई ना करें

महत्वपूर्ण बिन्दू

अगर आपका 20 लोगों का या फिर 50 लोगों का एक टीम है तो उसमें से आप एक व्यक्ति को कहीं देखते हैं तो उसकी अच्छाई करते हैं

दूसरा जो आपके सामने नहीं होता है उसका बुराई करना शुरू कर देते हैं।

तो यह गलती आपको कभी भी नहीं करना है, अगर आप ऐसे करेंगे तो आपके टीम में जितने भी लोग हैं उन लोगों के मन में यह गलतफहमी पैदा होगी, उसकी देखने में वह अच्छा नहीं और उसके देखने में वह अच्छा नहीं।

मैं आपको यह समझाना चाहूंगा कि आपकी टीम में जितने भी लोग हैं वह आपके फैमिली मेंबर की तरह ही है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

आपकी टीम में जितने लोग हैं उन लोगों को आपको हमेशा मिलाकर एक साथ रखना है।

भले ही मार्केट में जाते हैं तो अलग-अलग लाइन पर जाते हैं लेकिन जब वह लोग आपके सामने होते तो आपको उस पूरी टीम को एक बनाकर रखना है आपके लिए टीम के सारे लोग एक समान होना चाहिए।

आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि यह मेरे लिए सबसे अच्छा है, और यह मेरे लिए अच्छा नहीं है।

क्योंकि वह सारे लोग आपके लिए ही काम करते हैं, इसलिए आपको उन सारे लोगों को एक जैसे ही मानना है।

आप अपने एक टीम मेंबर के सामने किसी दूसरे टीम मेंबर का कभी भी बुराई मत कीजिएगा इससे क्या होगा कि आपका ही इमेज खराब होगा।

क्योंकि जिस टीम मेंबर के सामने आप किसी दूसरी टीम मेंबर का बुराई करेंगे तो वह जाकर उससे जरूर बताएगा।

2. उधारी का काम ना करें

आप अपने टीम से कभी किसी कारणवश पैसा ले लेते हैं तो कोशिश कीजिए कि जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उसके मांगने से पहले ही आप उसका पैसा वापस कर दें।

आप यह कोशिश कीजिए कि आपके टीम के अंदर पैसों से रिलेटेड कोई भी लेनदेन ज्यादा समय तक ना रहे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यानी कि किसी का भी पैसा आपको उधार नहीं रखना है, अगर आपका गेस्ट प्रोडक्ट परचेज करने के लिए आपको पैसा दे रहा है और उसके बदले आप प्रोडक्ट दे रहे हैं तो वह ठीक है,

लेकिन जब आप किसी पर्सनल प्रॉब्लम के लिए पैसा लीजिए तो उसको जल्द से जल्द रिटर्न कर दीजिए।

आप अपने टीम से जब कभी भी पैसा लीजिए तो जिस काम के लिए आप पैसा लीजिए वह काम उसको पूरा करके दीजिए।

अगर वह प्रोडक्ट के लिए आपको पैसा दे रहा है तो आप उसको प्रोडक्ट दीजिए।

3. बार-बार कंपनी ना बदलें

कभी भी आप यह गलती मत कीजिएगा कि आप यह बिजनेस शुरू कर लिए और उसमें कुछ लोगों का टीम बना लिए फिर वह बिजनेस छोड़ दिए दूसरा बिजनेस शुरू कर लिए उसमें भी कुछ लोगों का टाइम बना लिए,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यह गलती आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए आप जिस बिजनेस में पहले से जुड़े हैं उस बिजनेस को अच्छे से कीजिए।

अपना बड़ा टीम बनाइए और अपने टीम के लोगों को भी वही सिखाइए अपने बिजनेस के प्रति उनको हमेशा पॉजिटिव नॉलेज दीजिए।

जब आप एक टीम बनाएंगे उसको छोड़ कर दूसरे बिजनेस जॉइन करेंगे तो आप भी कुछ नहीं कर पाएंगे और जो लोग आपकी टीम में होंगे वह लोग भी कुछ नहीं कर पाएंगे।

अगर आप कोई बिजनेस जॉइन कर रहे हैं और वह आपको सही नहीं लग रहा है तो आप उसको शुरुआती दौर में ही छोड़ दीजिए।

अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके टीम के जितने भी लोग हैं वह लोग हर किसी से यही बताएंगे कि जो मेरे सीनियर हैं वह मेरे पैसे लेकर चले गए और मेरा टाइम भी बर्बाद किए।

मेरा सीनियर तो कभी भी कुछ भी बोलता रहता है इस तरह से आपके टीम के लोग बातें करने लगेंगे।

तो जब आपके टीम के लोग ऐसे बातें करने लगेंगे तो वह लोग भी कहीं ना कहीं और बात करेंगे और इस तरह से आप किसी भी कंपनी में काम नहीं कर पाएंगे कोई भी अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाएंगे।

और अगर आप कोई बिजनेस शुरू करेंगे तो आपके साथ आपके टीम में कोई आना भी नहीं चाहेगा।

इन 3 पॉइंट को आप अपने बिजनेस में जरूर अप्लाई कीजिए और हर सिचुएशन से आप निकलने की कोशिश कीजिए।

यहां पर मैं आप सभी को एक और बात समझाना चाहूंगा अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो आप हमेशा मोटिवेशनल बुक पढ़िए।

अपने बिजनेस से रिलेटेड बुक पढ़िए जब आप अपने बिजनेस रिलेटेड बुक पढ़ेंगे तो उसका नॉलेज आप अपनी टीम के लोगों को भी दे पाएंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Absolutely don’t make such mistake in your team अपने टीम में ऐसी गलती बिलकुल न कारें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Absolutely don’t make such mistake in your team अपने टीम में ऐसी गलती बिलकुल न कारें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “Absolutely don’t make such mistake in your team अपने टीम में ऐसी गलती बिलकुल न कारें”

Leave a Comment