Know this if you want to grow your network marketing business 10 times faster नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढ़ाना है तो यह जान लो 

Red Section Separator

मैं आप सभी को बताऊंगा कि टैलेंट और स्किल से भी बड़ा ऐसा कौन सा चीज है, जिसको अगर आप समझ लेते हैं तो आप अपने बिजनेस को 10 गुना रफ्तार से बढ़ा सकते हैं ?

Red Section Separator

तो इसको मैं आप सभी को समझने के लिए एक कहानी के माध्यम से बताऊंगा, जिससे आपको यह क्लियर हो जाएगा की यह तो सच में टैलेंट और स्किल से भी बड़ा कोई चीज है इसके आगे टैलेंट और स्किल का कोई भी मोल नहीं है।

Red Section Separator

अगर आपको अपने बिजनेस में ग्रोथ लाना है तो टैलेंट और स्किल के साथ-साथ यह चीज भी होनी चाहिए। तो आज की कहानी यह है कि एक ऐसे सन्यासी थे जो एक गुफा में कई सालों से तपस्या कर रहे थे,

Red Section Separator

अचानक से उनके मन में यह सवाल आया कि मुझे तपस्या नहीं करना है मुझे अपना लाइफ बिल्कुल साधारण जीना है। जैसे एक नॉर्मल इंसान अपना जिंदगी जीता है वैसे जिंदगी मुझे जीना है यही सोच कर वह सन्यासी उस गुफा से निकल गए।

Red Section Separator

और वह एक दुकान पर पहुंचे और उस दुकान में जो लड़का था उस लड़के से वह सन्यासी यह बताने लगे कि मुझे अपने लिए एक घर बनाना है तो लकड़ी काटना है और उस लकड़ी को काटने के लिए मुझे अच्छी आरी चाहिए जो कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लकड़ी को काट सके।

Red Section Separator

उसका जितना भी कीमत हो उस कीमत को देने के लिए मैं तैयार हूं लेकिन वह आरी मुझे सबसे नंबर वन चाहिए।

Red Section Separator

तो वह लड़का सबसे अच्छा आरी लेकर आता है और उस सन्यासी से यह बताता है कि यह सबसे नंबर वन आरी है यह आपका काम बहुत ही आसान बना देगा। इससे आप 1 दिन का काम 1 घंटे में कर लेंगे और जो काम 1 महीने में समाप्त होना चाहिए उस काम को पूरे 1 दिन में समाप्त कर लेंगे।

Red Section Separator

मैं जैसे बोल रहा हूं वैसा अगर नहीं हुआ तो जितने पैसे की यह आरी है उसका डबल पैसा करके मैं आपको दूंगा। तो वह सन्यासी खुश हो गया और आरी लेकर वहां से चला गया और 1 महीने बाद वह सन्यासी फिर से उस लड़के के पास गया,

Red Section Separator

वह सन्यासी तो बहुत थके हारे थे और उस लड़के को सन्यासी बोलने लगे कि तुम जैसे बताए थे इस आरी के बारे में वैसा इस आरी के अंदर कुछ भी नहीं है।

Red Section Separator

मैं 1 महीने से लगातार मेहनत कर रहा हूं कोई भी फायदा नहीं है तुम आरी को रख लो और मुझे मेरे पैसे वापस कर दो और जो तुम वादा किए थे कि मेरे पैसे डबल करके दोगे तो मेरा पैसा डबल करके दो।

Red Section Separator

उस लड़के को कुछ समझ में नहीं आ रहा था वह लड़का यह सोच रहा था की यह आरी तो बहुत ही अच्छा था लेकिन यह सन्यासी ऐसे क्यों बोल रहे हैं ? तो वह लड़का इस सन्यासी से यह पूछने लगा है कि बताइए बाबाजी क्या हुआ है इस आरी में ?

Red Section Separator

तो सन्यासी बताने लगे की तुम तो बोले थे कि यह आरी एक दिन का काम 1 घंटे में कर देगा और एक महीना का काम 1 दिन में समाप्त कर देगा।

Know this if you want to grow your network marketing business 10 times faster नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढ़ाना है तो यह जान लो