If you want to handle people then learn these 3 things लोगों को हैंडल करना है तो यह 3 बातें सिख लीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को 3 ऐसे टिप्स बताऊंगा जिससे आप लोगों को बहुत ही आसानी से हैंडल कर सकते हैं। अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं आपका बहुत बड़ा टीम है उस टीम के कोई भी व्यक्ति आपका बात नहीं मांगता है,

Red Section Separator

तो वह क्यों नहीं मानता है ऐसा आपको क्या करना चाहिए जिससे लोग आपके बातों को सुने और आपके बातों को माने ?

Red Section Separator

1 किसी को क्रिटिसाइज ना करें ( आलोचना मत करो ) आपको कभी भी किसी को भी क्रिटिसाइज नहीं करना है, आपको उसके सामने भी उसको क्रिटिसाइज नहीं करना है और दूसरों के सामने कि उसका क्रिटिसाइज नहीं करना है।

Red Section Separator

क्योंकि लोगों को क्रिटिसिजम बिल्कुल भी पसंद नहीं है । तो अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी बातों को माने और आपकी बातों को सुने ,

Red Section Separator

तो आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा, चाहे आप दुनिया के किसी भी फील्ड में हैं चाहे आपका कोई भी बिजनेस में हैं। अगर कोई कुछ गलत कर रहा है तो आप यह सोचिए कि यह उसका कैटेगरी है वह ऐसा ही करेगा इससे मेरा तो कोई नुकसान नहीं है।

Red Section Separator

और अगर आपका कोई नुकसान भी है तो आप कुछ समय तक उसको देखिए उसके बाद उसको समझाने की कोशिश कीजिए। अगर आप ऐसे करेंगे तो आप बहुत ही आसानी से लोगों को हैंडल कर पाएंगे।

Red Section Separator

लेकिन इस बात को आपको हमेशा ध्यान में रखना होगा कि उस व्यक्ति को तुरंत नहीं डांटना है और किसी और से भी उसका कंप्लेन आपको नहीं करना है कि इसने तो ऐसा किया।

Red Section Separator

हमेशा लोगों को अप्रिशिएट कीजिए, वह जो भी कुछ कर रहे हैं उसको अप्रिशिएट कीजिए आप उनको यह बताइए कि आप बहुत अच्छा कर रहे हैं।

Red Section Separator

जब आप उनसे यह बोलेंगे कि यह आप बहुत ही गलत कर रहे हैं तो उनको जो काम करने का मन होगा वह भी नहीं करेंगे इसलिए आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं बोलना है।

Red Section Separator

अगर वह कुछ गलत कर रहे हैं तो आप उनको सजेशन दे सकते हैं, आप उनसे यह बता सकते हैं कि आप यह बहुत अच्छा कर रहे हैं। लेकिन थोड़ा सा ऐसा करेंगे तो और भी अच्छा होगा इस तरह से बोलकर आप उनको सजेशन दे सकते हैं।

Red Section Separator

जब आप ऐसे करेंगे तो लोग आपके बातों को मानने लगेंगे और आप किसी भी व्यक्ति को बहुत ही आसानी से हैंडल कर पाएंगे।

Red Section Separator

3 ग्रेटीट्यूड रखें आपकी टीम में अगर कोई बहुत अच्छा काम करता है तो उसको आप हमेशा थैंक यू बोलिए, आप उनको थैंक्स बोलेंगे तो यह जो ग्रेटीट्यूड है यह आपको अपने बिजनेस में बहुत ही आगे तक ले कर जाएगा।

Red Section Separator

इन तीनों टिप्स को आप अप्लाई जरूर कीजिए यह आपके लिए 100% काम करेगा। इस बात को आप कहीं भी अप्लाई कर सकते हैं, आप अपने घर में भी भाई बहन के साथ भी अप्लाई कर सकते हैं अपने बिजनेस में अपने डाउनलाइन अपलाइन के साथ भी अप्लाई कर सकते हैं।

If you want to handle people then learn these 3 things लोगों को हैंडल करना है तो यह 3 बातें सिख लीजिये