If you want to handle people then learn these 3 things लोगों को हैंडल करना है तो यह 3 बातें सिख लीजिये

If you want to handle people then learn these 3 things. आज के इस लेख में मैं आप सभी को 3 ऐसे टिप्स बताऊंगा जिससे आप लोगों को बहुत ही आसानी से हैंडल कर सकते हैं।

अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं आपका बहुत बड़ा टीम है उस टीम के कोई भी व्यक्ति आपका बात नहीं मांगता है,

तो वह क्यों नहीं मानता है ऐसा आपको क्या करना चाहिए जिससे लोग आपके बातों को सुने और आपके बातों को माने ?

If you want to handle people then learn these 3 things-min

1. किसी को क्रिटिसाइज ना करें ( आलोचना मत करो )

महत्वपूर्ण बिन्दू

आपको कभी भी किसी को भी क्रिटिसाइज नहीं करना है, आपको उसके सामने भी उसको क्रिटिसाइज नहीं करना है और दूसरों के सामने कि उसका क्रिटिसाइज नहीं करना है।

क्योंकि लोगों को क्रिटिसिजम बिल्कुल भी पसंद नहीं है ।

तो अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी बातों को माने और आपकी बातों को सुने ,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना होगा, चाहे आप दुनिया के किसी भी फील्ड में हैं चाहे आपका कोई भी बिजनेस में हैं।

अगर कोई कुछ गलत कर रहा है तो आप यह सोचिए कि यह उसका कैटेगरी है वह ऐसा ही करेगा इससे मेरा तो कोई नुकसान नहीं है।

और अगर आपका कोई नुकसान भी है तो आप कुछ समय तक उसको देखिए उसके बाद उसको समझाने की कोशिश कीजिए।

अगर आप ऐसे करेंगे तो आप बहुत ही आसानी से लोगों को हैंडल कर पाएंगे।

लेकिन इस बात को आपको हमेशा ध्यान में रखना होगा कि उस व्यक्ति को तुरंत नहीं डांटना है और किसी और से भी उसका कंप्लेन आपको नहीं करना है कि इसने तो ऐसा किया।

2. लोगों को अप्रिशिएट कीजिये

हमेशा लोगों को अप्रिशिएट कीजिए, वह जो भी कुछ कर रहे हैं उसको अप्रिशिएट कीजिए आप उनको यह बताइए कि आप बहुत अच्छा कर रहे हैं।

जब आप उनसे यह बोलेंगे कि यह आप बहुत ही गलत कर रहे हैं तो उनको जो काम करने का मन होगा वह भी नहीं करेंगे इसलिए आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं बोलना है।

अगर वह कुछ गलत कर रहे हैं तो आप उनको सजेशन दे सकते हैं, आप उनसे यह बता सकते हैं कि आप यह बहुत अच्छा कर रहे हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लेकिन थोड़ा सा ऐसा करेंगे तो और भी अच्छा होगा इस तरह से बोलकर आप उनको सजेशन दे सकते हैं।

जब आप ऐसे करेंगे तो लोग आपके बातों को मानने लगेंगे और आप किसी भी व्यक्ति को बहुत ही आसानी से हैंडल कर पाएंगे।

3. ग्रेटीट्यूड रखें

आपकी टीम में अगर कोई बहुत अच्छा काम करता है तो उसको आप हमेशा थैंक यू बोलिए, आप उनको थैंक्स बोलेंगे तो यह जो ग्रेटीट्यूड है यह आपको अपने बिजनेस में बहुत ही आगे तक ले कर जाएगा।

इन तीनों टिप्स को आप अप्लाई जरूर कीजिए यह आपके लिए 100% काम करेगा।

इस बात को आप कहीं भी अप्लाई कर सकते हैं, आप अपने घर में भी भाई बहन के साथ भी अप्लाई कर सकते हैं अपने बिजनेस में अपने डाउनलाइन अपलाइन के साथ भी अप्लाई कर सकते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अगर आपका डाउनलाइन कोई काम नहीं कर रहा है तो आपको उसको बिल्कुल भी नहीं डांटना है, आपको उसको प्यार से समझाना है और दोबारा से उसको उस काम को करने के लिए बोलना है बिल्कुल नॉर्मल तरीके से।

या फिर उस काम को आप खुद करना शुरू कर दीजिए इससे क्या होगा कि आपके अंदर एक लीडरशिप क्वालिटी भी बिल्ड होने लगेगी ,

और जिससे आप बोले थे उस काम को करने के लिए वह खुद ही यह सोचने लगेगा कि यह काम इन्होंने ने मुझसे बोला था करने के लिए लेकिन मैंने नहीं किया तो यह खुद कर रहे हैं।

और वह दूसरों से भी यही बताएगा कि यह तो बहुत ही अच्छे हैं जो काम मैं नहीं किया उस काम को इन्होंने खुद किया है।

इस तरह से आप एक बहुत ही अच्छे लीडर भी बन जाएंगे और जब आप अच्छे लीडर बन जाएंगे सबके नजर में एक अच्छे लीडर की तरह काम करने लगेंगे,

तो आपकी टीम के सारे लोग आपकी बातों को मानना शुरू कर देंगे और आपको फॉलो करने लगेंगे।

इन तीन स्टेप को आप अपने लाइफ में अपने बिजनेस में कहीं पर भी अप्लाई कर सकते हैं, आप बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को हैंडल कर पाएंगे।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want to handle people then learn these 3 things लोगों को हैंडल करना है तो यह 3 बातें सिख लीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If you want to handle people then learn these 3 things लोगों को हैंडल करना है तो यह 3 बातें सिख लीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

1 thought on “If you want to handle people then learn these 3 things लोगों को हैंडल करना है तो यह 3 बातें सिख लीजिये”

Leave a Comment