New people Start Direct Selling like this. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि शायद आप अपना बहुत सारे गोल की तैयारी कर चुके होंगे कि जॉइनिंग करने के बाद क्या -क्या करना है, मुझे अपने बिजनेस को इस लेवल तक लेकर जाना है।
इस दिन में मुझे इतना इनकम करना है।
यह तैयारी कर लिए होंगे कि इस साल मुझे इस कार को लेना है और भी बहुत सारे आप अपना गोल बना चुके होंगे।
यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि जितने भी लोग अपना गोल सेट करते हैं क्या वह गोल सच में अचीव हो पाता है ?
तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि 98% लोग ऐसे होते हैं जिनका गोल पूरा ही नहीं हो पाता है।
क्योंकि वह लोग अपना गोल तो सेट कर लेते हैं कि इस साल मुझे इस गोल को अचीव कर लेना है,
लेकिन उस गोल पर वह काम नहीं करते हैं, अगर आप अपने लाइफ के किसी भी गोल को अचीव करना चाहते हैं तो आपको गोल पर काम करना पड़ेगा।
1. किताबें पढ़ना Reading of books
महत्वपूर्ण बिन्दू
आप जो भी कुछ अचीव करना चाहते हैं उस गोल को अचीव करने के लिए आपको हर रोज कम से कम एक घंटा किताब जरूर पढ़ना चाहिए,
जो आपके उस गोल से रिलेटेड हो, जिससे आपको यह पता चल सके कि इस गोल को अचीव करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए।
एक घंटा आप नहीं पढ़ सकते हैं तो कम से कम आधा घंटा तो जरूर पढ़िये, इससे क्या होगा कि आपका माइंड पूरी तरह से खुल जाएगा और आपका पूरा फोकस आपके अपने गोल को पूरा करने पर होगा।
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो यह बोलते हैं कि क्या बिना किताब को पढ़े आदमी अपने गोल को अचीव नहीं कर सकता है ,तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि बिल्कुल भी नहीं।
क्योंकि आप उस गोल को अचीव कर लेते हैं तो उसके बाद पैसों को संभालने की कैपेसिटी भी आपके पास होना चाहिए।
नहीं तो बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनके पास अपने गोल को अचीव करने के बाद ज्यादा से ज्यादा पैसे आने लगा वह अपना सारा पैसा खो दिए।
क्योंकि उस पैसों को संभालने के लिए कैपेसिटी भी होना चाहिए।
2. सफल लोगों के साथ जुड़ें Associate with successful people
आप जिस भी फील्ड में हैं उस फील्ड जितने भी सक्सेसफुल लोग हैं उन लोगों के साथ आप अपना अच्छा रिलेशनशिप बनाकर रखिए।
उन लोगों के साथ हफ्ते में एक बार जरूर मीटिंग कीजिए मीटिंग करना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है।
मीटिंग आपको उन लोगों के बारे में जानने की कोशिश करना है, उनकी बातों को अच्छे से सुनने और समझने की कोशिश करना है।
आपको यह देखना है कि वह लोग अपने गोल को कैसे अचीव किए थे और इस समय क्या कर रहे हैं, कैसे लोगों से बात करते हैं, कैसे लोगों से मिलते हैं, वह कौन-कौन से टेक्निक अप्लाई कर रहे हैं।
अगर आप सक्सेसफुल लोगों के साथ रहेंगे तो आपको सक्सेसफुल बनने की चाबी जरूर मिलेगी।
तो अगर आप यह 2 काम इस साल के शुरुआत से शुरू कर देते हैं तो 100% गारंटी है कि आप जिस भी फील्ड में है उस फील्ड में आपको सफल होना तय है लेकिन आपको इन दो बातों को जरूर ध्यान में रखना है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (New people Start Direct Selling like this नए लोग डायरेक्ट सेल्लिंग की शुरुआत ऐसे करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (New people Start Direct Selling like this नए लोग डायरेक्ट सेल्लिंग की शुरुआत ऐसे करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Team does not work, get it Done टीम काम नहीं करती है ऐसे काम करवाएं
- Work I will do and earn money UP-Line काम मैं करूँगा और पैसा अप-लाइन कमाएगा
- 3 months strategy after joining Network Marketing नेटवर्क मार्कटिंग में ज्वाइन होने के बाद 3 महीने का रणनीति
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
1 thought on “New people Start Direct Selling like this नए लोग डायरेक्ट सेल्लिंग की शुरुआत ऐसे करें”