Work I will do and earn money UP-Line. क्या आप भी यह सोचते हैं कि मैं काम करूंगा तो मेरी अपलाइन को पैसा मिलेगा इसलिए मैं काम नहीं करूंगा।
तो अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि मैं काम करूंगा तो मेरे अपलाइन को पैसा आएगा तो आप दुनिया के सबसे बेवकूफ इंसान हैं।
क्योंकि मैं आप सभी को यह बता दूं कि आप काम नहीं भी करेंगे तब भी आपके अपलाइन को पैसा आएगा।
अगर आप ऐसा सोचते हैं तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि रोड पर मत चलिए नहीं तो वह टोल टैक्स वाला पैसा कमाएगा।
आप मोटरसाइकिल मत खरीदिए नहीं तो वह मोटरसाइकिल कंपनी वाला पैसा कमा लेगा।
आप उस मोटरसाइकिल में पेट्रोल मत डालिए नहीं तो वह पेट्रोल पंप वाला पैसा कमा लेगा।
आप नहाना बंद कर दीजिए नहीं तो वह साबुन कंपनी वाला पैसा कमाएगा।
आप कपड़े मत पहनिए नही तो दर्जी पैसा कमाएगा।
मैं आप सभी को यह बता दूँ कि जो पैसा है वह हमेशा घूमता रहता है आपके नहीं काम करने से किसी की भी इनकम नहीं रुकेगी।
अगर आप कोई नौकरी करते हैं महीने की ₹20000 कमाते हैं तो आप उस कंपनी को ₹100000 महीने का कमा कर देते हैं तब आपको ₹20000 मिलता है।
तो वहां पर तो आप यह नहीं सोचते हैं कि मैं महीने का ₹100000 कमा कर इस कंपनी को देता हूं तो मुझे ₹20000 रुपए ही क्यों मिलता है ?
अपलाइन सबसे महत्वपूर्ण या डाउनलाइन? Upline Most important or downline?
महत्वपूर्ण बिन्दू
बहुत अपलाइन ऐसे भी हैं जो यह सोचते हैं कि डाउनलाइन ज्यादा इंपॉर्टेंट नहीं है अपलाइन सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है।
और डाउनलाइन यह सोचते हैं कि अपलाइन सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट नहीं है डाउनलाइन सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है।
अब यहां पर आप यह सोच रहे होंगे कि तो सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट कौन है ?
अपलाइन सबसे इंपोर्टेंट है या फिर डाउनलाइन सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है ?
तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आप हमेशा यही मान के चलिए कि जितना महत्व अपलाइन का है उतना ही महत्व डाउनलाइन का भी है।
अगर आप एक डाउनलाइन हैं तो आपको कभी यह नहीं सोचना है कि डाउनलाइन ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
और अगर आप एक अपलाइन हैं तो आप यह मत सोचिए कि अपलाइन ही सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है।
नेटवर्क मार्केटिंग में डाउनलाइन और अपलाइन का महत्व बराबर होता है।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Work I will do and earn money UP-Line काम मैं करूँगा और पैसा अप-लाइन कमाएगा) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Work I will do and earn money UP-Line काम मैं करूँगा और पैसा अप-लाइन कमाएगा) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसे भी पढ़ें
- 3 months strategy after joining Network Marketing नेटवर्क मार्कटिंग में ज्वाइन होने के बाद 3 महीने का रणनीति
- Don’t make these 5 mistakes if you are in sales सेल्स में हैं तो यह 5 गलतियाँ भूलकर भी ना करें
- How to Build good relationships in Direct Selling डायरेक्ट सेलिंग में अच्छे संबंध कैसे बनाएं
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
Angesh Kumar Ji Aapne Ye Channel Banake Information Dete Ho Hamre Jese Leaders Ke Liye Bahot Hi Fayademand He…