3 months strategy after joining Network Marketing नेटवर्क मार्कटिंग में ज्वाइन होने के बाद 3 महीने का रणनीति

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप नेटवर्क मार्कटिंगकरते हैं तो शुरुआत के 90 दिन तक किस तरह से काम करना चाहिए? तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस जो लोग छोड़ते हैं उसमें से 99% लोग ऐसे होते हैं जो इस बिजनेस को 3 महीने के अंदर ही छोड़ देते हैं।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि जो लोग इस बिजनेस में शुरुआत के 3 महीने तक रह सकते हैं, 3 महीने तक अच्छे से काम कर सकते हैं वह लोग आने वाले 3 साल तक भी रह सकते हैं और पूरी इमानदारी और लगन के साथ काम कर सकते हैं।

Red Section Separator

तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को 7 ऐसे पॉइंट बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं और जो लोग आपके टीम में नए-नए आ रहे हैं वह लोग भी अगर इन 7 पॉइंट को फॉलो कर लेते हैं तो आपके टीम में जितने भी लोग हैं और जितने भी नए लोग आएंगे वह लोग टिके रहेंगे।

Red Section Separator

1 Attend all events सभी इवेंट में शामिल हों आपको इस बिजनेस के शुरुआती दौर के 3 महीने तक आपको हर इवेंट को अटेंड करना है, आप सप्ताह में कम से कम 1 से 3 इवेंट जरूर अटेंड कीजिए।

Red Section Separator

2 Don't quite for 3 months 3 महीने तक बिल्कुल न छोड़ें आप यह सोच लीजिए कि 3 महीने तक इस बिजनेस को किसी भी हाल में मुझे नहीं छोड़ना है चाहे काम कम हो या ज्यादा हो हर रोज करते रहना है।

Red Section Separator

और अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह बिजनेस मुझे नहीं करना है, तो सबसे पहले आप यह सोचे कि आखिर किस चीज को छोड़ रहे हैं ?

Red Section Separator

आपको इस नेटवर्क मार्कटिंग बिजनेस को पूरी तरह से समझने के लिए 3 महीने का समय लगेगा। इस बिजनेस को बहुत सारे लोग ऐसे भी छोड़े हैं जो इस बिजनेस में कमाल कर सकते थे लेकिन उन लोगों ने इस बिजनेस को बिना समझे छोड़ दिए।

Red Section Separator

इसलिए मैं आप सभी को यह बता दूँ कि आपको इस बिजनेस को समझने के लिए कम से कम 3 महीने तो करना ही चाहिए। उसके बाद से आपको यह डिसीजन लेना चाहिए कि इस बिजनेस को मुझे छोड़ना है या फिर करना है ।

Red Section Separator

3 Master your business अपने व्यवसाय में महारत हासिल करें आप इस बिजनेस को करने के लिए जितना वीडियो देख सकते हैं उतना वीडियो देखिए, जो कैटलॉग देख सकते हैं वह देखिए, आपके प्रोडक्ट, बिजनेस ,प्लान, कंपनी, टूल्स आपको अपने बिजनेस का समझ आना चाहिए।

Red Section Separator

यानी कि आपको अपने बिजनेस से रिलेटेड सारी जानकारी आपके पास होना चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए कि इस प्रोडक्ट से क्या-क्या फायदा होता है यह प्रोडक्ट किस लिए है।

Red Section Separator

4 Meet Minimum 30 people within 90 days 90 दिनों के भीतर कम से कम 30 लोगों से मिलें जब आप इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन कीजिए तो इन 90 दिनों में 30 लोगों से जरूर मिलिए,

Red Section Separator

चाहे आप प्रोडक्ट के लिए मिलिए या बिजनेस के लिए मिलिए लेकिन मिलिए जरूर। यानी कि इन 90 दिनों में जब तक आपके 30 मीटिंग कंप्लीट ना हो जाए तब तक आपको एनालाइज नहीं करना है।

Red Section Separator

यह नहीं देखना है कि इसमें इतना गलत है इतना सही है ऐसा आपको कुछ भी नहीं करना है। 30 मीटिंग में से शुरुआती दौर के 7 से 8 मीटिंग आप अपने अपलाइन के साथ कीजिए उसके बाद से आप खुद मीटिंग लीजिए।

3 months strategy after joining Network Marketing नेटवर्क मार्कटिंग में ज्वाइन होने के बाद 3 महीने का रणनीति