आखिर आप इस बिजनेस में क्यों आए हैं आपको यह पता होना चाहिए कि मुझे नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना है और यह भी पता होना चाहिए कि कैसे करना है ?
अगर आप वाकई में इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो आप यह लिख लीजिए कि आप यह बिजनेस किस लिए करना चाहते हैं ? आपकी जिंदगी का कौन सा ऐसा चीज है जो यह बिजनेस आपको दे सकता है।
2 Get to know your business income plan, product & management अपनी व्यावसायिक आय योजना, उत्पाद और प्रबंधन के बारे में जानें आप इस बिजनेस को अच्छे से समझ लीजिए, इसका प्रोडक्ट कौन सा है , कैटलॉग ,वीडियोस ,मैनेजमेंट कौन सी है।
कितने सालों के तजुर्बा है इन सारी चीजों के बारे में जानकारी हासिल कर लीजिए। आप यह देखिए कि इस बिजनेस का इनकम प्लान क्या है, इसमें पैसे कैसे आते हैं?
3 Start using your products or services अपने उत्पादों या सेवाओं का उपयोग शुरू करें Be #1 Customer of your company's products. अगर आप इस बिजनेस को लेकर एक्साइटेड हैं तो आप अपने सामने वाले व्यक्ति को भी इस बिजनेस के प्रति एक्साइटेड कर सकते हैं।
अगर आपके अंदर इस बिजनेस के प्रति विश्वास है तो आप सामने वाले व्यक्ति के अंदर विश्वास ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप प्रोडक्ट को यूज करते हैं तो आपके अंदर उस प्रोडक्ट के प्रति विश्वास बढ़ता है,
और आपको ऐसा लगता है कि यह प्रोडक्ट मुझे इतना अच्छा लग रहा है तो मैं जिन लोगों को बताऊंगा उन लोगों को भी अच्छा लगेगा।
4 Read good books on network marketing नेटवर्क मार्केटिंग पर अच्छी किताबें पढ़ें अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं तो आप अपने अपलाइन से नेटवर्क मार्केटिंग के अच्छे बुक के बारे में पूछ कर इस बुक को हर रोज सुबह में पढ़िए।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के बुक को हर रोज सुबह में पढ़ते हैं तो आप बहुत ही जल्द इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब हो सकते हैं। जो समय आपको कामयाब होने 5 से 7 साल लग सकते हैं वही समय अगर आप किताब पढ़ते हैं तो कामयाब होने में सिर्फ और सिर्फ 2 से 3 साल में ही आप कामयाब हो जाएंगे।