The Surefire Mantra to get Quick Success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में जल्दी सफलता पाने का अचूक मंत्र 

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल होने का एक ऐसा फार्मूला बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो आपको डायरेक्ट सेल्लिंग में कामयाब होने से कोई भी व्यक्ति नहीं रोक पाएगा।

Red Section Separator

जीत की स्थिति कैसे बनाएं? जिस व्यक्ति को जो चाहिए उसको अगर आप कनेक्ट कर देते हैं उस चीज से जो आपको चाहिए तो वह व्यक्ति मोटिवेटेड हो जाएगा उस काम को करने के लिए।

Red Section Separator

और वो पूरी ईमानदारी और शिद्दत के साथ काम करना शुरू कर देगा। यानी कि अगर आप सामने वाले व्यक्ति को यह बता देते हैं यही चीज तो मुझे भी चाहिए इसी के लिए मैं भी काम कर रहा हूं तो वह व्यक्ति और भी ज्यादा मोटिवेट हो जाता है और काम करना शुरू कर देता है।

Red Section Separator

दूसरों को क्या चाहिए उसके साथ क्या कनेक्ट करें ? अगर आप अपने गेस्ट को या किसी भी व्यक्ति को फोर्स कर रहे हैं उस काम को करने के लिए जो आप चाहते हैं,

Red Section Separator

या फिर आपको यह लगता है कि इस काम को करना मेरे लिए और उसके लिए बिल्कुल सही है और इसी चीज को आप सामने वाले व्यक्ति को समझाना चाहते हैं ,उसको मोटिवेट करना चाहते हैं,

Red Section Separator

इस बात को बताकर कि यह काम तुम्हारे लिए सही है या फिर अगर आप इस बात को बोलते हैं कि तुम्हारे लिए और मेरे लिए यह काम सही है तो वह व्यक्ति मोटिवेट भी नहीं होगा।

Red Section Separator

किसी को जबरदस्ती करना आपको ज्यादा दूर नहीं ले जाएगा जो आपके गेस्ट को चाहिए अपनी लाइफ से जो बिल्कुल अलग हो, उससे जो वो आपको चाहिए तो आप उसको कभी भी मोटिवेट नहीं कर पाएंगे।

Red Section Separator

लेकिन अगर आपको यह समझ में आ जाता है कि उसको अपनी लाइफ से क्या चाहिए, तो उसको अगर आप कनेक्ट कर देते हैं उस चीज है जो आपको चाहिए , तो उसे वह भी मोटिवेट हो जाएगा और आप भी मोटिवेट हो जाएंगे।

Red Section Separator

"अलग-अलग लक्ष्य हमें बांटते हैं सामान्य लक्ष्य हमें एकजुट करते हैं" मान लीजिए कि अगर आप किसी व्यक्ति को लेकर जाते हैं जॉइनिंग के लिए किसी कंपनी में तो वहां पर जॉइनिंग फीस चाहे कितना भी ज्यादा हो वह 1 मिनट भी नहीं लगाएगा वह तुरंत उतना पैसा दे देगा।

Red Section Separator

क्योंकि अगर आप उसको यह बोलते कि यहां पर तुम ज्वाइन कर लो तो वह ज्वाइन नहीं होता। क्योंकि उसको उसमें इंटरेस्ट ही नहीं है, वह भी उस बिजनेस के लिए ज्यादा पैसा देकर।

Red Section Separator

हर किसी को पैसा नहीं चाहिए मान लीजिए कि अगर आपके गेस्ट का इंटरेस्ट मॉडलिंग में है तो आप मॉडलिंग को कनेक्ट कर दीजिए अपने बिजनेस से और उसको यह समझाइए कि अगर आपको मॉडलिंग करनी है तो आपको आपके घर वाले उतना पैसा तो नहीं देंगे मॉडलिंग के लिए ?

Red Section Separator

तो अगर आप मॉडलिंग बनना चाहते हैं तो उसके लिए पैसा चाहिए तो आपके पास कहां से आएगा ? तो वह बोलेगा कि हां यह बात सही है कि मॉडलिंग के लिए मेरे घरवाले सपोर्ट नहीं करेंगे ,उसके लिए पैसा भी नहीं देंगे ?

Red Section Separator

तब आप उसको यह समझाइए कि अब आपके पास सिर्फ एक ही ऑप्शन है... आप इस बिजनेस को ज्वाइन कर लीजिए और 1 साल के अंदर अंदर ही आपको उतना पैसा आने लगेगा जितना आपको मॉडलिंग के लिए जरूरत है।

Red Section Separator

तो वह मोटिवेट होकर आपके बिजनेस को ज्वाइन कर लेगा और काम भी करना शुरू कर देगा। यह सब सही रास्ता दिखाने के बारे में है

The Surefire Mantra to get Quick Success in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में जल्दी सफलता पाने का अचूक मंत्र