How to become a Professional Direct Seller in 2022, 2022 में एक प्रोफेशनल डायरेक्ट सेलर ऐसे बनें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से आप नेटवर्क मार्केटिंग के प्रोफेशन बन सकते हैं ? सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में ऐसे ऐसे भी लोग हैं,

Red Section Separator

जो अपने जॉब से साल के जितना पैसा कमाते थे उतना पैसा वह महीनों में कमाने लगते हैं। यानी कि जितना सैलरी उनको पूरे 1 साल में मिलती थी जॉब करके उतना पैसा इस इंडस्ट्री में 1 महीने में आने लगती है।

Red Section Separator

बशर्ते आपको पूरी ईमानदारी और लगन के साथ काम करना होगा अपने अंदर धैर्य रखना होगा। बाकी जितने भी प्रोफेशन है आपकी जॉब है आपके ट्रेडिशनल बिजनेस है उन सब से यह नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ज्यादा बेनिफिट ऑफर करती है।

Red Section Separator

तो इसलिए आपको इसमें थोड़ा मेहनत भी ज्यादा करना होगा। बहुत लोग आपसे यह भी बोलते होंगे कि अगर आपको 20 साल का पैसा सिर्फ 2 साल में कमाना है तो नेटवर्क मार्केटिंग जॉइन कर लो।

Red Section Separator

लेकिन वह साथ में आपको यह भी समझाते हैं कि अगर आपको 20 साल का पैसा सिर्फ 2 साल में कमाना है तो मेहनत भी आपको जो 20 साल में किए हैं वह मेहनत आपको सिर्फ 2 साल में ही करनी होगी।

Red Section Separator

लेकिन बहुत सारे लोग यह गलती कर देते हैं कि मुझे तो 20 साल का पैसा 2 साल में ही कामना है कोई काम भी नहीं करना पड़ेगा, तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है आपको अगर 20 साल का पैसा सिर्फ 2 साल में कमाना है तो उस 20 साल का मेहनत पूरे 2 साल करना होगा।

Red Section Separator

यहां पर मैं आप सभी को यह भी समझाना चाहूंगा कि ज्यादातर लोग इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में या दुनिया के किसी भी इंडस्ट्री में सिर्फ इसलिए असफल हो जाते हैं क्योंकि वह लोग लर्निंग से ज्यादा अर्निंग पर फोकस करने लगते हैं।

Red Section Separator

इसलिए वह लोग असफल होते हैं, लेकिन आप लोगों को यह गलती नहीं करनी है। क्योंकि आज आपको यह पता चल गया है कि कौन सी गलती आपको नहीं करनी है।

Red Section Separator

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में एक प्रोफेशनल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग में प्रोफेशनल बनने के लिए जिस तरह से कोई डॉक्टर बनने से पहले उसका माइंडसेट होता है कि 6 साल की डॉक्टरी करनी है,

Red Section Separator

या फिर अगर सीए बनना होता है तो यह माइंडसेट होता है कि 5 साल का सीए करना है। सेम उसी तरह से आपको इसी तरह से सोचना चाहिए कि आपको कम से कम नेटवर्क मार्केटिंग में 1 साल तक इंवॉल्व रहना है।

Red Section Separator

आप जब भी इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को ज्वाइन करते हैं तो आपकी माइंडसेट यह होना चाहिए कि मुझे 1 साल तक इस बिजनेस में इंवॉल्व रहना है। इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में बहुत सारे लोगों की जिंदगी बदली है और बदल रही है।

Red Section Separator

तो उसके लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग प्रोफेशनल बनना पड़ेगा और प्रोफेशनल बनने के लिए आपको इस बिजनेस को लर्न करना पड़ेगा। आप यह सोचिए कि बिना सीखे एक व्यक्ति डॉक्टर नहीं बन सकता है ,

Red Section Separator

बिना सीखे एक व्यक्ति इंजीनियर नहीं बन सकता है, और तो और बिना सीखे कोई व्यक्ति साइकिल भी नहीं चला सकता है,

How to become a Professional Direct Seller in 2022, 2022 में एक प्रोफेशनल डायरेक्ट सेलर ऐसे बनें