I will not do Direct Selling Business मैं नहीं करूँगा डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस

Red Section Separator

आज के इस लिख मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब आप किसी को अपने डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में ज्वाइन करना चाहते हैं तो कोई आपको मना क्यों करता है ? और जब कोई आपको मना कर देता है तो उसको आपको किस तरह से अपने बिजनेस में लाना है ?

Red Section Separator

इसी के बारे में आज के लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा जब भी आप किसी भी व्यक्ति को प्रेजेंटेशन दे रहे होते हैं, अपना चेक दिखा रहे होते हैं तो उस टाइम पर उसके मन में यही चल रहा होता है कि पता नहीं मैं इस बिजनेस में कामयाब हो पाऊंगा कि नहीं मेरा भी चेक इतना बड़ा आएगा कि नहीं ?

Red Section Separator

जब भी आप अचीवमेंट की बात करते हैं तो वह सामने वाले व्यक्ति के मन में कोई ना कोई डाउट चल रहा होता है, तो ऐसा क्यों होता है ?

Red Section Separator

तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उसको बचपन से सिर्फ यही सिखाया जाता है की तुमको स्कूल जाना है, अच्छे से पढ़ाई करना है, अच्छे नंबर से पास होना है और एक अच्छा बिजनेस करना है या फिर अपने पापा के साथ अपने पापा के बिजनेस में रहना है।

Red Section Separator

लेकिन यह किसी ने नहीं बताया कि स्कूल में अच्छे से पढ़ने के बाद ,अच्छे नंबर से पास होने के बाद कैसे पैसा कमाना है, कैसे कामयाब व्यक्ति बनना है यह तो किसी ने नहीं सिखाया। तो  ऐसे क्या होता है कि जब आप उसके पास जाते हैं और अपने बिजनेस के बारे में उसको बताते हैं ,

Red Section Separator

तो वह यह यकीन ही नहीं कर पाता है कि ऐसा भी कुछ होता है उसको ऐसा लगता है कि यह सारी बेकार की बाते हैं।

Red Section Separator

आप में से भी बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में जब पहली बार आए होंगे तो उनको भी यह यकीन नहीं हो रहा होगा कि इस इंडस्ट्री में किसी की जिंदगी बदल सकती है, इस इंडस्ट्री में वाकई में कोई व्यक्ति इतना पैसा कमा सकता है।

Red Section Separator

इन सारी बातों को आपको भी यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन धीरे-धीरे जैसे आपका चेक बढ़ता गया होगा और आप अपने लाइफ में बड़े-बड़े अचीवमेंट करते गए होंगे तब आपको भी यह यकीन हो गया होगा कि यह इंडस्ट्री तो वाकई में बहुत ही कमाल के इंडस्ट्री है।

Red Section Separator

तो इसी तरह से जो नया गेस्ट होता है उसके मन में भी यही बात आती है। तो जब आप किसी भी नये गेस्ट को अपना बिजनेस प्लान दिखा रहे होते हैं तो आपको वह मना करता है तो उसको यह पता नहीं होता है कि मैं इसको मना क्यों कर रहा हूं वह पूरी तरह से कंफ्यूज रहता है।

Red Section Separator

क्योंकि उसको आज तक के समय में किसी ने पैसे बनाने का तरीका बताया ही नहीं । और जब आप पहली बार उसको पैसा ज्यादा कैसे बनाना है इसके बारे में बताते हैं तो उसको लगता है कि आप तो कोई बहुत बड़ा क्राइम कर रहे हैं इसलिए वह आपको मना कर देता है।

Red Section Separator

तो आपको अपनी गेस्ट को पूरी तरह से प्रिपेयर करना है उसके मन में जो भी डाउट है उसको बाहर करना है। आपको यह सिखाना है कि इस बिजनेस में पैसे बनाया जाता है ,अपने लाइफ के बड़े-बड़े टारगेट को अचीव किया जाता है।

Red Section Separator

तो आपके गेस्ट के मन में जितने भी डाउट है उस डाउट क्लियर करना है। और नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति पॉजिटिव बातें उसको बताना है और उसका माइंड पॉजिटिव रहना है।

I will not do Direct Selling Business मैं नहीं करूँगा डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस