Know this before listening to anyone else किसी और की बात सुनने से पहले यह बात जान लें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको दूसरे के बातें सुनने से पहले किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ? तो इसको मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा जिससे आप सभी को अच्छे से समझ में आ जाए।

Red Section Separator

एक सब्जी वाला था जो बाजार में सब्जी लेकर बैठा था और एक बोर्ड पर यह लिखकर लगा दिया था कि यहां पर बिल्कुल फ्रेश और ताजे सब्जी मिलते हैं। तो वहां पर कुछ देर बाद एक आदमी आया और वह बोला कि तुम्हारा सब्जी तो ताजा है ही तो ताजा लिखने की जरूरत क्या थी।

Red Section Separator

यह तो देख कर ही पता चल रहा है कि तुम्हारा सब्जी ताजा है तो यह सुनकर वह सब्जी वाला जो बोर्ड पर लिखा था कि यहां पर ताजा सब्जी मिलते हैं तो उस बॉर्ड पर से ताजी शब्द को काट दिया यानी कि उसको हटा दिया सिर्फ यह लिखा था कि यहां सब्जी मिलते हैं।

Red Section Separator

तो फिर कुछ देर बाद वहां पर एक और ग्राहक आया वह यह बोलने लगा कि यह तो सबको पता है कि तुम्हारे पास सब्जी मिलते हैं तो यह लिखने की तुम को क्या जरूरत थी।

Red Section Separator

इतना सुनकर वह सब्जी वाला जो सब्जी शब्द था उस सब्जी शब्द को भी मिटा दिया और सिर्फ उस बोर्ड पर यह लिखा था कि यहां मिलते हैं। तो कुछ देर बाद फिर से एक और ग्राहक आया और वह यह बोलने लगा कि यह तो सबको पता है कि यहां मिलते हैं।

Red Section Separator

यानी कि यहां तुम्हारे पास सब्जी मिलते हैं तो इसमें लिखने की क्या जरूरत थी कि यहां मिलते हैं। इतना  सुनकर वह सब्जी वाला पूरा बोर्ड ही साफ कर दिया यानी कि बोर्ड पर अब कुछ भी नहीं लिखा था।

Red Section Separator

तो यहां पर मैं आप सभी को सिर्फ यही समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि हर इंसान की जिंदगी भी कुछ इसी तरीके से है। जब आप कोई काम करने के लिए तैयार होते हैं तो आपके पास हजारों लोग सलाह देने के लिए आते हैं।

Red Section Separator

हर लोग अपना अपना सलाह देते हैं तो वहां पर इंसान क्या करता है कि सारे लोगों के सलाह को सुनकर जो काम करने वाला होता है उसको बदलने का कोशिश करने लगता है।

Red Section Separator

वह कभी भी अपने दिल की बातों को नहीं सुनता है कि जो मैं कर रहा हूं वह सही है या फिर गलत है वह सिर्फ लोगों के बातों को सुनकर अपना फैसला बदल देता है।

Red Section Separator

तो यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं की आप सुनिए सब की, लेकिन कीजिए अपने मन की, सारे लोगों के बातों को सुनकर समझ कर यह डिसाइड कीजिए कि यह काम मुझे करना है या नहीं करना है।

Red Section Separator

आप सब की बातों को सुनिए और जो सही है जो सबसे अच्छा है वही कीजिए आपको यह नहीं करना है कि हर एक व्यक्ति के हिसाब से चलें। अगर कोई बोलता है कि तुम इस काम को मत करो तो आप उसको छोड़ देंगे।

Red Section Separator

अगर कोई बोलता है कि तुम इसके बदले यह काम करो तो आप अपना काम बदल कर दूसरा काम करने लगेंगे ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है। तो आप अपनी जिंदगी में जब भी कोई फैसला लें तो वहां पर जितने भी लोग आपको सलाह देते हैं

Red Section Separator

उन लोगों की बातों को सुनिए समझिए उसके बाद से यह विचार कीजिए कि मुझे क्या करना चाहिए ? क्या यह सच में मेरे लिए गलत है या सही है ?

Red Section Separator

अगर आप हर लोगों के बातों को सुनकर इंप्लीमेंट करते रहेंगे तो उन लोगों का एडवाइज गलत भी हो सकता है। इसलिए आपको मैं सिर्फ यही समझाना चाह रहा हूं कि आप जो भी काम कीजिए सोच समझकर कीजिए अपने जिंदगी में आगे बढ़ते रहिए।

Know this before listening to anyone else किसी और की बात सुनने से पहले यह बात जान लें