This is the real sign of success ये है सफलता का असली लक्षण

This is the real sign of success. आज के इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप भी अपने आप को यह अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या मैं सफल हो पाऊंगा या नहीं इसी के बारे में आज के इस लेख में आप सभी को एक बहुत बड़ी थ्योरी बताऊंगा।

एक गांव में एक सरकारी स्कूल था और उस स्कूल में एक टीचर थे जो अपने क्लास के सारे बच्चों को टॉफी बांट दिए,

उनके क्लास में पूरे 30 बच्चे थे उन बच्चों से टॉफी देने के बाद वह टीचर यह बोले कि आप लोगों को मैं 10 मिनट का ब्रेक देता हूँ।

10 मिनट के अंदर किसी को भी यह टॉफी नहीं खाना है 10 मिनट के लिए मैं क्लास से बाहर जा रहा हूं।

और 10 मिनट बाद जब मैं क्लास में वापस आऊंगा तब मैं आप सभी को बोलूंगा टॉफी खाने के लिए तो आप लोगों को ट्रैफिक खाना है।

This is the real sign of success-min

तो वो टीचर क्लास से बाहर चले गए उसके बाद उस 30 बच्चे में से 25 बच्चे ऐसे थे जिनको टॉफी देख कर रहा नहीं गया वह तो फिर तुरंत ही खाना शुरू कर दिए।

और 5 बच्चे अपना ट्रॉफी रखे हुए थे और अपने टीचर का इंतजार कर रहे थे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो जब 10 मिनट बाद टीचर क्लास से वापस आए तो बच्चों से यह बोले कि आप लोग अपना- अपना टॉफी निकालिए और खाना शुरू कीजिए।

तो उसमें से 25 बच्चे तो सिर्फ टॉफी का पैकेट ही रखे थे वह टॉफी का खाली पैकेट निकालें और 5 बच्चे ऐसे थे जो अपना टॉफी रखे थे वह अपना टॉफी निकालकर टीचर को दिखाएं।

टीचर उस टॉफी को देखने के बाद उन बच्चों से यह बोले कि आप लोग इस तरीके से टॉफी को खाएंगे तो आप लोगों को बहुत मजा आएगा खाने में और आप लोग इस तरीके से टॉफी को खाइए।

तो वह बच्चे उसी तरीके से टॉफी खाया और वो टीचर बहुत ही समझदार थे वह टीचर उन सारे बच्चों का नाम एक लिस्ट में लिख लिए और उसमें से जो 5 बच्चे उनके बात माने थे जो टॉफी बिना टीचर के आज्ञा के नहीं खाए थे।

उन 5 बच्चों का नाम अलग लिस्ट में लिख लिए वह बच्चे तो वहां से पढ़कर निकल गए और वह टीचर वहीं पर पढ़ाता रहा पढ़ाता रहा लगभग 10- 12 साल बाद वो टीचर एक रिसर्च कर रहे थे तब वह टीचर यह सोचे कि चलिए अब उस टॉफी वाली थ्योरी का परिणाम निकालता हूं।

टीचर अपने क्लास के जितने भी बच्चों के नाम अपने लिस्ट में लिखे थे बच्चों का नाम उनका फोन नंबर उनका पूरा डिटेल निकाल कर उन लोगों के पास फोन करके यह पता करना शुरू किया कि वह 30 बच्चे अभी अपनी जिंदगी में किस- किस मुकाम पर हैं ?

तो जब उन लोगों के पास फोन किए तो जो 25 बच्चे थे जो टॉफी खाने का इंतजार नहीं कर पाए थे वह सब बच्चे अपनी जिंदगी कहीं ना कहीं इधर-उधर भटक रहे थे।

कोई कहीं जॉब ढूंढ रहा था ,कोई कहीं कोई और काम ढूंढ रहा था ,कोई अपने काम को छोड़कर दूसरा काम ढूंढ रहा था, कोई बिजनेस कर रहा था।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यानी कि उन 25 बच्चों में ज्यादातर बच्चे स्ट्रगल कर रहे थे।

लेकिन वह जो 5 बच्चे थे जो बिना अपने टीचर के आज्ञा के टॉफी नहीं खाए थे टीचर के आने तक इंतजार किए थे वह 5 बच्चे सक्सेसफुल हो गए थे।

उसके बाद वह टीचर इस रिसर्च के ऊपर एक थ्योरी बनाएं।

तो इस थ्योरी के माध्यम से मैं आप सभी को सिर्फ यही समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि आप जिस भी इंडस्ट्री में है उस इंडस्ट्री में आपको थोड़ा सब्र करना पड़ेगा तब जाकर आप उस इंडस्ट्री में कामयाब हो पाएंगे।

जितने भी लोग सब्र नहीं कर सकते हैं वह लोग कभी भी किसी भी इंडस्ट्री में कामयाब नहीं होते है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लेकिन जिन लोगों के पास सब्र करने की क्षमता होती है जो सब्र के साथ धैर्य के साथ अपने काम में लगे होते हैं वह लोग अपने जिंदगी में जरूर सफल होते हैं।

तो अगर आप सभी किसी इंडस्ट्री में हैं, किसी कंपनी में काम कर रहे हैं तो आप उस कंपनी में पूरे धैर्य के साथ काम कीजिए आप जरूर सफल होंगे।

क्योंकि कंपनी बदलने से सक्सेस नहीं मिलती है धैर्य रखने से सक्सेस मिलती है।

तो अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं तो आपके लिए यह थ्योरी बहुत ही काम की चीज है आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखकर नेटवर्क मार्केटिंग करना होगा।

आप भी इस थ्योरी को अच्छे से समझिए और अपनी टीम के लोगों को भी समझाइए ताकि वह लोग भी इधर-उधर भागने की गलती ना करें।

अपनी कंपनि बदलने की गलती ना करें, वह लोग आपके साथ टिके रहें और पूरी ईमानदारी के साथ काम करें।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (This is the real sign of success ये है सफलता का असली लक्षण) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (This is the real sign of success ये है सफलता का असली लक्षण) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment