If you want to generate leads then know these 6 things today लीड जेनरेट करना चाहते हैं तो यह 6 बातें आज जान लें

If you want to generate leads then know these 6 things today. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किस तरह से आप अपना लीड जरनेट कर सकते हैं ?

और लीड जरनेट करने का वह कौन-कौन से 6 तरीके हैं जिसको आप को अपनाना चाहिए ?

सबसे पहले तो मैं आप सभी को ये समझना चाहूंगा कि लीड किसे कहते हैं।

तो लीड उस चीज को बोला जाता है जो व्यक्ति आपके प्रोडक्ट में ,आपके सर्विस में और आपके बिजनेस में इंटरेस्टेड होता है वह पोटेंशियल कस्टमर आपके लिए लीड है।

यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि लीड जरनेट करने का 2 तरीके होते हैं,

If you want to generate leads then know these 6 things today

महत्वपूर्ण बिन्दू

If you want to generate leads then know these 6 things today-min
  1. Inbound
  2. Outbound

1. Inbound

इनबॉउंड का मतलब यह होता है कि आप किसी वीडियो के जरिए, अपने ब्लॉग के जरिए, किसी पोस्ट के जरिए,

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

अपने विवर को, अपने टारगेट ऑडियंस को वह वीडियो वह ब्लॉग या फिर वह पोस्ट दिखाते हैं,

तो उसको देखकर अगर वह गेस्ट अपने आप ही आपके पास आता है तो इसको बोला जाता है इनबॉउंड।

2. Outbound

आउट बॉउंड का मतलब यह होता है कि आप अपने लीड को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए, ईमेल के जरिए, कोल्ड कॉलिंग के जरिए,

आप अपने लीड को अपने बिजनेस के बारे में, अपने सर्विस के बारे में अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं,

तो अगर वह इंटरेस्टेड होता है तो वह आपके साथ जुड़ जाता है इसी को आउट बॉउंड बोला जाता है।

अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि इनबॉउंड क्या होता है और आउट बॉउंड क्या होता है।

आउट बॉउंड में आप अपने गेस्ट तक जाते हैं और इन बॉउंड में आपका गेस्ट आप तक आता है।

अब यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि लीड जरनेट करने से पहले आपको किन-किन 6 बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं।

1. Optimize your profile अपनी प्रोफ़ाइल को ऑप्टिमाइज़ करें

अगर आपका प्रोफाइल वेल ऑप्टिमाइज होता है तो सबसे पहले आपका गेस्ट आपके प्रोफाइल को ही विजिट करेगा।

तो अगर आपका प्रोफाइल आपके गेस्ट को एक सक्सेसफुल व्यक्ति की तरह नहीं लगेगा तो वह कभी आपके साथ नहीं जुड़ेगा।

इसलिए आप अपने प्रोफाइल को अच्छे से ऑप्टिमाइज करके रखें।

2. Start giving values वैल्यू देना शुरू करें

आपको ब्लॉग के माध्यम से ,वीडियो के माध्यम से, पोस्ट के माध्यम से आपने टारगेट ऑडियंस को वैल्यू देना है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यानी कि आपको उनको अच्छी बातों की नॉलेज देनी है उनका मदद करना है।

तो अगर आपका इंटेंशन आपके गेस्ट को मदद करना, उनको नॉलेज देना, उनको आगे बढ़ाना होगा तो वह तो आपके साथ जुड़ेंगेगा ही।

उनके साथ साथ और भी बहुत सारे लोग आपके साथ ऑटोमेटेकली जुड़ने लगेंगे।

3. Learn to handle lead लीड को संभालना सीखें

आपको यह सीखना सबसे ज्यादा जरूरी है कि लीड को कैसे हैंडल करना है।

मान लीजिए कि अगर आपके पास 150 से 200 लोगों की लीड आ जाए तो आप क्या करेंगे ?

आप उन लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में, अपने बेविनार में किस तरह से इनवाइट करेंगे,

उन लोगों को कैसे प्लान दिखाएंगे, सेल्स की क्लोजिंग कैसे करेंगे, जो लोग ज्वाइन हो गए हैं उन लोगों को ट्रेनिंग कैसे देना है।

जो ज्वाइन नहीं हुए हैं उनको फॉलो अप कैसे करना है इन सारी कामो के बारे में आपको सीखना पड़ेगा।

क्योंकि जब तक आप अपने लीड को खुद हैंडल नहीं कर पाएंगे तब तक आपका मेहनत बेकार ही होगा।

इसीलिए आपको लीड को हैंडल करना सीखना पड़ेगा।

अगर आपको लीड मिल गई तो उसको सेल में कैसे कन्वर्ट करना है यह चीज आपको सीखना पड़ेगा इसका नॉलेज आपके पास जरूर होना चाहिए।

और लीड को हैंडल करने के लिए किस-किस चीज की जरूरत पड़ती है यह भी आपको पता होना चाहिए।

4. Follow 7:30 Rules for post पोस्ट के लिए 70:30 नियमों का पालन करें

अगर आप कोई भी पोस्ट डाल रहे हैं तो उस पोस्ट पर या फिर उस वीडियो में 70% वैल्युएबल कंटेंट होना चाहिए।

और 30 % आपके बिजनेस और आपके खुद के प्रमोशन के बारे में होना चाहिए इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे कनेक्ट होते हैं।

5. Know all about your product and services अपने उत्पाद और सेवाओं के बारे में सब कुछ जानें

आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में अपने सर्विस के बारे में नॉलेज होना चाहिए।

क्योंकि हो सकता है कि आपका गेस्ट आपसे प्रोडक्ट के बारे में, ऑपर्चुनिटी के बारे में ,सर्विस के बारे में कुछ पूछ ले,

तो अगर आपको उसका नॉलेज रहेगा तभी तो आप उसको बता पाएंगे।

अगर आप उसको नहीं बताएंगे तो आपके साथ नहीं जुड़ेगा।

उसको यह लगने लगेगा कि जब इसको खुद ही इसका नॉलेज नहीं है तो यह हम लोगों को क्या नॉलेज देगा।

इसलिए वह आपके साथ जुड़ना पसंद नहीं करेगा, इसलिए आपको अपने सर्विस के बारे में ,अपने प्रोडक्ट के बारे में, ऑपर्चुनिटी के बारे में पूरा नॉलेज होना चाहिए।

6. Know all about objections & how to handle this objections सभी objections के बारे में जानें और इस objections को कैसे संभालें

आपको यह पता होना चाहिए कि आपके प्रोडक्ट से संबंधित, आपके बिजनेस से संबंधित ,आपके सर्विस से संबंधित क्या-क्या ऑब्जेक्शन आते हैं और उस ऑब्जेक्शन को कैसे हैंडल करना है इसका नॉलेज भी आपके पास होना चाहिए तभी जाकर आपके लिए सेल में कन्वर्ट हो पाएगी।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (If you want to generate leads then know these 6 things today लीड जेनरेट करना चाहते हैं तो यह 6 बातें आज जान लें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (If you want to generate leads then know these 6 things today लीड जेनरेट करना चाहते हैं तो यह 6 बातें आज जान लें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment