Know this thing before doing any sales work कोई भी सेल्स का काम करने से पहले ये बात जान लीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा की सेल्समैन बनने से पहले आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप एक अच्छा सेल्समैन बनना चाहते हैं तो आप हमेशा मोटिवेट रहिये।

Red Section Separator

आपके सामने जो भी व्यक्ति हो उसको लगना चाहिए कि आप अपने बिजनेस से बहुत ही खुश हैं। अगर आप हमेशा मोटिवेट नहीं रहेंगे तो आप एक अच्छा सेल्समेन नहीं बन पाएंगे।

Red Section Separator

एक सेल्समैन जब तक अपना एक्साइटमेंट नहीं दिखाता है तब तक उसका प्रोडक्ट सेल नहीं हो पाते हैं। तो अगर आपकी टीम में भी कोई ऐसा व्यक्ति है जो हमेशा लेजीनेस महसूस करता है तो उसको आप ट्रेनिंग दीजिए उसको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट कीजिए।

Red Section Separator

अगर आपके अंदर मोटिवेशन नहीं है तो आप अपने अंदर भी मोटिवेशन लाइए , और अपनी टीम के अंदर भी मोटिवेशन लाइए अपनी टीम के हर एक मेंबर को मोटिवेट कीजिए।

Red Section Separator

आप यह प्रैक्टिस कीजिए कि हमेशा जोश के साथ कैसे रहना है, हमेशा मोटिवेट कैसे रहना है ,लोगों से जोश के साथ किस तरह से बात करना है,

Red Section Separator

आप हर रोज आईने के सामने प्रैक्टिस कीजिए उसके बाद अपनी टीम में जाकर टीम के हर मेंबर से जोश के साथ बात कीजिए उनको मोटिवेट कीजिए।

Red Section Separator

इस तरह से आपके अंदर सेल्समेन बनने का एक बहुत ही अच्छी आदतें डिवेलप हो जाएगी। अगर आप पहले ही यह सोच लेते हैं कि मुझे तो जोश के साथ बात करना ही नहीं आता है,

Red Section Separator

मैं हमेशा मोटिवेट ही नहीं रह पाता हूं तो मैं अच्छा सेल्समेन कैसे बन पाऊंगा ? मैं अपनी टीम के हर मेंबर को हमेशा मोटिवेट कैसे कर पाऊंगा ?

Red Section Separator

इन लोगों को कैसे यह सिखा पाऊंगा कि हर रोज आपको मोटिवेट रहना है और किसी भी व्यक्ति से हमेशा जोश के साथ बात करना है। जिससे कि उस सामने वाले व्यक्ति को यह लगे कि आप अपने बिजनेस से बहुत खुश हैं।

Red Section Separator

आप हमेशा मोटिवेट रहते हैं, हमेशा अपने बिजनेस के प्रति एक्साइटेड रहते हैं। तो अगर आप हमेशा एक्साइटेड रहना चाहते हैं, मोटिवेटेड रहना चाहते हैं, जोश के साथ लोगों से बात करना चाहते हैं,

Red Section Separator

तो आज के इस लेख में बताए गए तरीके को ध्यान में रखकर अपना बिजनेस करेंगे तो 100% आप इस नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सफल होंगे।

Red Section Separator

क्योंकि जितने भी सफल सेल्समैन है वह सारे सेल्समैन इसी तरीके को अपनाते हैं। वह हमेशा मोटिवेट रहते हैं ,एक्साइटेड रहते हैं और सामने वाले को दिखाते हैं कि वह अपने बिजनेस से बहुत ही खुश हैं।

Know this thing before doing any sales work कोई भी सेल्स का काम करने से पहले ये बात जान लीजिये