Show new people Direct Selling Products like this. आज के इस लेख में मैं एक ऐसे टॉपिक के बारे में बताऊंगा जो हर एक सेल्समैन के लिए सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है।
तो मैं आप सभी को यह समझाना चाहता हूं कि आप जब भी प्रोडक्ट लेकर किसी कस्टमर के पास जाइएतो आप उस कस्टमर को दो बातें जरूर समझाइए,
उस प्रोडक्ट के बारे में दो बात आपको बतानी है ,पहला प्रोडक्ट का फीचर और दूसरा उस प्रोडक्ट से उस कस्टमर को क्या बेनिफिट होने वाला है उस बेनिफिट के बारे में आपको बताना है।
तो अगर आप सेल्स में ग्रो करना चाहते हैं तो आपको प्रोडक्ट के फीचर के साथ साथ प्रोडक्ट के बेनिफिट भी बताना है।
जैसे कि अगर आप कोई ऐसा प्रोडक्ट लेकर जाते हैं जो प्रोडक्ट को कस्टमर पहले से ही यूज कर रहा है,
तो आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में कुछ इस तरीके से बात करना चाहिए,
आप उस कस्टमर से यह बताइए कि इस प्रोडक्ट का यह बेनिफिट है की अगर आप इस प्रोडक्ट को यूज करते हैं तो आपके पहले वाले प्रोडक्ट के मुकाबले ज्यादा चलेगा।
जो प्रोडक्ट आपका सिर्फ एक महीना चलता था उसके मुकाबले 2 महीने चल सकते हैं।
अगर आपके प्रोडक्ट कोई खाने या पीने वाला चीज है तो आप ये बोल सकते हैं कि आपके हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा है।
इससे आपका हेल्थ बहुत अच्छा हो जाएगा तो आपको अपने प्रोडक्ट को इसी तरीके से प्रजेंट करना है।
किसी कस्टमर के सामने अगर आप अपना प्रोडक्ट लेकर जाते हैं तो।
यहां पर मैं आप सभी को समझने के लिए यह बता दूं कि आप जब तक अपने प्रोडक्ट का बेनिफिट कस्टमर को नहीं बताएंगे,
तब तक कोई भी कस्टमर आपके प्रोडक्ट को लेने के लिए तैयार नहीं होगा।
इसलिए आपको अपने प्रोडक्ट का बेनिफिट हमेशा ज्यादा बताना है।
आपको यह देखना है कि अगर इस प्रोडक्ट को यह कस्टमर पहले से यूज कर रहा है तो उसमें भी आप यह बता सकते हैं कि यह जो प्रोडक्ट आपका 1 सप्ताह या फिर एक महीना चलता था,
इस प्रोडक्ट के मुकाबले यह जो मेरा प्रोडक्ट है अगर आप इस प्रोडक्ट को यूज करते हैं तो यह 1 सप्ताह के मुकाबले 2 सप्ताह चलेगा।
और 1 महीने के मुकाबले 2 महीने तक चलेगा यह मेरे प्रोडक्ट की सबसे बड़ा बेनिफिट है।
अगर आप इस तरह से बात करेंगे किसी भी कस्टमर के सामने तो वह कस्टमर आपका प्रोडक्ट लेने के लिए 100% तैयार हो जाएगा।
यहां पर आपको एक और बात को ध्यान में रखना है कि आपके पास जितने भी प्रोडक्ट हैं उन सारे प्रोडक्ट के बारे में कस्टमर से जरूर बताइए।
क्योंकि आपको भी यह बात पता है कि अगर आप दुकान पर जाते हैं तो जो सामान आपको याद आता है वही समाना उस दुकानदार से मांगते हैं और वह दुकानदार भी आपको वही सामान देता है जो आप मांगते हैं।
लेकिन अगर आप किसी बड़े शॉपिंग मॉल में जाते हैं तो वहां पर सारे सामान अच्छे से लगे होते हैं
और आपको देखते ही यह याद आने लगता है कि यह सामान मेरे घर में नहीं है यह सामान मुझे लेना है।
तो मेरे कहने का मतलब यही है कि अगर आपका कस्टमर ज्यादा सामानों को देखेगा,
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
तो उसको यह याद आएगा कि इसमें से क्या-क्या मुझे लेना चाहिए किस किस चीजों की जरूरत है।
तो आप अपने सारे प्रोडक्ट को दिखा सकते हैं और उस प्रोडक्ट के बेनिफिट के बारे में बता सकते हैं।
अगर आप एक प्रोडक्ट के बजाएं 10 से 12 प्रोडक्ट दिखाते हैं,
तो हो सकता है कि उसमें से वह कस्टमर 8 से 10 प्रोडक्ट आप से पर्चेज कर ले।
तो यह तरीका भी आप अपना सकते हैं इससे भी आपका रिजल्ट 100 % आएगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Show new people Direct Selling Products like this नए लोगों को डायरेक्ट सेल्लिंग का प्रोडक्ट्स ऐसे दिखाएँ) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Show new people Direct Selling Products like this नए लोगों को डायरेक्ट सेल्लिंग का प्रोडक्ट्स ऐसे दिखाएँ) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Best strategy to grow Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का यह बेस्ट स्ट्रेटजी
- Why do people give up on direct selling? क्यूँ लोग डायरेक्ट सेल्लिंग से हार मान जातें हैं
- Ask this question before showing the plan to any new guest किसी भी नए गेस्ट को प्लान दिखाने से पहले यह सवाल पूछिये वो तुरंत ज्वाइन कर लेगा
- Vivo V25e NewSmartphone : Vivo कंपनी ने एक ऐसा फोन लांच करने जा रही है, जिसके फीचर्स और कीमत देख कर लोगे बोले इसे जल्द खरीदना चाहिए
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
Very good